साल्ट – शिवानी ठाकुर – मुझे कुछ याद नहीं (पहला भाग)

Related

जैसे ही मुझे पता चला की शिवानी का फ़ोन इंस्पेक्टर दीप ने उठाया है मैं शॉकेड हो गयी थी।

मैंने अपना एड्रेस बताया और कहा की शिवानी मेरे साथ ही रहती है।

इंस्टेक्टर: ओके, हम इनको लेकर यहाँ आते हैं।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

लगभग आधे घंटे के बाद दरवाजे की घंटी बजी। और मैंने दरवाजा खोला तो देखा सामने दो पुलिस वाले खड़े थे और उनके साथ शिवानी नशे की हालत में खड़ी थी।

उनमें से एक बोला “हेलो मैडम, मैं इंस्पेक्टर दीप हूँ और मेरी आपसे बात हुई थी।

ME: ओह् हेलो इंस्पेक्टर (सेहमी आवाज मैं मैंने बोला ), प्लीज आप अंदर आएं।

यह बोलते हुए मैंने शिवानी को पकड़ा और सँभालते हुए उसे अंदर ले आई। मैंने शिवानी को पास रखे सोफे पर बिठाया।

ME: रियली थैंक्स, आप इनको यहाँ छोड़ने आए।

इंस्पेक्टर दीप: यह तो हमारी ड्यूटी है।

Related

ME: शिवानी आप लोगों को कहाँ मिली ?

इंस्पेक्टर दीप: मैडम हमें साउथ एक्सटेंशन मार्किट के पास नशे की हालत में चलती हुई मिली। हमें डाउट हुआ तो पूछा मगर कुछ रिस्पांस नहीं कर रही थी। पॉकेट में मोबाइल से आपका नंबर मिला। और इनको यहाँ ले आए। इनकी हालत काफी खराब थी।

इंस्पेक्टर दीप: कल आप इनको पुलिस स्टेशन लेकर आए। हमको इनसे कुछ सवाल पूछने हैं। इन्होने DRUGS लिए हुए हैं।

मैं यह सब सुनकर बहुत सॉकेड थी।

ME: DRUGS!!! यह drugs नहीं लेती सर, कभी कभी drink कर लेती है but drugs नहीं। मैं इसके साथ पिछले 3 साल से रह रही हूँ। आप लोगों को शायद कुछ confusion हुआ है।

इंस्पेक्टर दीप: देखिये मैडम आप घबराएं नहीं। Drugs लेती है या नहीं यह हम नहीं जानते। हम तो इनकी जो हालत है वह देख कर बता रहे हैं। आप लोग कल पुलिस स्टेशन आ जाना। थोड़े से question पूछेंगे। शायद आपकी फ्रेंड हमें drugs सप्लायर तक पहुंचा दे।

ME: फिर भी पुलिस स्टेशन!!! कुछ डरने की बात तो नहीं है? आप यकीन करें यह drugs नहीं लेती।

इंस्पेक्टर दीप: घबराने की बात नहीं है। पता नहीं लोग पुलिस वालों से इतना डरते क्यों हैं। हम पुलिस वाले आप लोगों की हेल्प के लिए ही होते हैं। शायद आपकी फ्रेंड को किसी से drugs धोके से दिए हो।

ME: ओके ठीक है हम आ जायेंगे, मगर कल शाम तक आएं तो चलेगा? मॉर्निंग ऑफिस होता है।

इंस्पेक्टर दीप: its ok.. be comfortable.. शाम को आ जाना। आप मेरा नंबर सेव कर लीजिये। अगर कुछ प्रॉब्लम हुई तो बिना झिझक आप कॉल कर सकते हो।

Related

ME:ओके थैंक्स (मैंने उनका नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लिया )

इंस्पेक्टर दीप: अब हम चलते हैं।

ME: अरे नहीं !!! प्लीज थोड़ी देर रुको, मैं जल्दी से आप लोगों के लिए कॉफ़ी बना कर लाती हूँ। सॉरी घबराहट की वजह से पहले पूछना भूल गयी।

इंस्पेक्टर दीप: इनकी ज़रूरत नहीं है। हम अब चलते हैं। आप लोग आराम करें। काफी रात हो गयी है और क्या पता शायद किसी ओर को हमारे सहारे की ज़रूरत हो।

ME: ठीक है। Once again thanks a lot for SHIVANI..

पुलिस वाले वहां से चले गए। मैंने दरवाजा बंद किया। शिवानी को सहारा देते हुए बैडरूम में ले आई। मैंने उसको बेड पर लिटाया जिससे वह आराम से सो सके।

मैंने लाइट्स ऑफ की और दूसरी तरह लेट गयी।

मुझे नींद नहीं आ रही थी। यही सोचती रही पता नहीं शिवानी किनके चंगुल में फस्स गयी है। जो भी हो मैं उसको इस प्रॉब्लम से बहार निकालूंगी।

यह सोचते सोचते कब सुबह हुई पता नहीं चला। अलॉर्म बजा तब पता चला।

मैंने अलार्म बंद किया। आज मैं जॉगिंग करने नहीं गयी। शिवानी अब भी सो रही थी। मैं फ्रेश होने के लिए वाशरूम चलो गयी। थोड़ी देर बाद बहार आई। अपने और शिवानी के लिए कॉफ़ी बनाने के लिए किचन गई। सोचा कॉफ़ी पीयेगी तो शायद कुछ रिलैक्स फील होगा।

Related

कॉफ़ी के साथ शिवानी के लिए पानी भी लेकर गयी। डिहाइड्रेशन हो रहा होगा उसको शायद यही सोचा।

कॉफ़ी और पानी बेड के पास रखे टेबल पर रखा। शिवानी के पास गयी और उसको जागने के लिए बोला।

Me: शिवानी उठ जा। सुबह हो गई है।

शिवानी: मेरा सिर घूम रहा है। बहुत headache है। प्लीज मुझे अभी सोने दे। तबियत ठीक नहीं है। तू ऑफिस चली जा, आज मैं नहीं जाउंगी।

Me: अरे कुछ नहीं होता। उठ तो जा एक बार। देख मैं कॉफ़ी लेकर आई हूँ। कॉफ़ी पी ले। अगर ठीक फील ना हुआ तो मत जाना।

शिवानी : नहीं Priya, प्लीज मुझे सोने दे।

Me: अब उठ जा जल्दी। पहले पानी पी ले।

मैंने शिवानी को सहारा देकर बिठाया। उसने पानी पिया।

शिवानी: पानी पी लिया ना अब मुझे सोने दे।

Me: कॉफ़ी पकड़ और इसको भी फिनिश कर। उसके बाद सो जाना।

शिवानी: नहीं!!! मुझे अभी सोना है।

Me: प्लीज शिवानी!!! कॉफ़ी फिनिश करने के बाद सो जाना।

शिवानी ने कॉफ़ी का कप पकड़ लिया।

शिवानी: ओके उसके बाद कोई ज़िद नहीं करेगी।

Me: ओके, लव यू

Me: मैं अब नहाने जा रही हूँ, तू कॉफ़ी फिनिश कर

शिवानी: ओके, जल्दी आना। मुझे कॉफ़ी फिनिश करने के बाद फ्रेश होने जाना है।

Me: ओके (मैं नहाने के लिए बाथरूम में चली गयी )

थोड़ी देर बाद जब मैं बहार आयी तो देखा शिवानी कॉफ़ी फिनिश कर चुकी थी।

शिवानी: Priya, मेरा मोबाइल कहा रखा है ?

Me: स्टडी टेबल के पास चार्जिंग के लिए लगाया हुआ है। यह बता तेरा headache अब कैसा है?

शिवानी: पहले से better है। पता नहीं आज इतना headache क्यों हो रहा है।

ME: कोई बात नहीं। ठीक हो जायेगा।

शिवानी: Priya एक बात बता, मैं यहाँ कैसे आयी?

Me: मतलब

शिवानी: मुझे कल रात की कोई भी बात याद नहीं आ रही। मैं फ्रेंड्स के साथ थी। डिनर कर रही थी। जब सुबह उठी तो बेड पर लेटी थी।

Me: अभी यह मत सोच। पहले फ्रेश हो जा। नहा ले। उसके बाद बताती हूँ।

शिवानी: नहीं Priya। पहले मुझे बता मैं यहाँ कैसे आई।

Me: जब मैं नहाने जा रही थी तब बोल रही थी की जल्दी आना… मुझे फ्रेश होना है… अब बात करने का मूड कैसे हो गया। चुप चाप फ्रेश होने जा। नहा ले। मैं ब्रेकफास्ट रेडी करती हूँ। फिर बात करते हैं।

शिवानी: हमेशा तेरी ज़िद, अगर तेरे से प्यार न करती तो कभी तेरी बात नहीं मानती। तू मेरा फायदा उठती है।

Me: शिवानी, do you love me ??

शिवानी: Yes I do.. मैं फ्रेश होने जा रही हूँ। आज ब्रेकफास्ट में ओट्स बनाना।

Me: ओके स्वीटहार्ट।

शिवानी वहां से वाशरूम चली गयी और मैं किचन में आ गयी।

मैंने ओट्स के साथ कॉफ़ी बनाई। सोचा इससे शिवानी को आराम मिलेगा।

कुछ टाइम बाद शिवानी आई।

शिवानी: मुझे भूख लगी है कुछ खाने को दे मुझे।

Me: ओके

शिवानी: अब बता मैं यहाँ कैसे आई ?

मैंने शिवानी को ओट्स और कॉफ़ी दी और बोली “तू ब्रेकफास्ट फिनिश कर, मुझे एक कॉल करना है। उसके बाद बताती हूँ।

शिवानी: सुबह, किसको कॉल करने है?

Me: TL को। आज की लीव का बोलना है। तू बोली तो थी आज नहीं जाएगी।

शिवानी: ओके ठीक है। मैं वेट करती हूँ।

Me: तू ब्रेकफास्ट स्टार्ट कर।

शिवानी: ओके मैडम (नॉटी वे से बोली )

मैंने लीडर को कॉल लगाया

ME: हेलो, गुड मॉर्निंग सर

TL (फ़ोन पर): गुड मॉर्निंग Priya

Me: सर एक फेवर चाहिए था।

TL (फ़ोन पर): हाँ बोलो। क्या हुआ ?

Me: सर आज मैं और शिवानी नहीं आएंगे। शिवानी की तबियत बहुत खराब है।

TL (फ़ोन पर): क्या हुआ? कुछ सीरियस ?

Me: सब ठीक है। बस आज की लीव चाहिए थी।

TL (फ़ोन पर): ओके no issue , रेस्ट करो। See you both tomorrow, टेक केयर।

Me: थैंक्स सर, टेक केयर

मैं फ़ोन को डेस्क पर रख कर शिवानी के पास ब्रेकफास्ट करने आ गई।

शिवानी: तूने क्यों लीव ली। मैं अब ठीक हूँ। तू ऑफिस जा। मैं अपना ख्याल खुद रख लुंगी।

Me: देख शिवानी मुझे इस बारे में कोई बहस नहीं करनी है। मैं आज तेरे साथ ही रहूंगी। वैसे भी शाम को हम दोनों ने कही जाना भी है।

शिवानी: कहाँ जाना है। यार तबियत ठीक नहीं है। आज नहीं कल चलेंगे। कल sunday है।

Me: आज ही जाना है। कोई बात नहीं अभी बहुत टाइम है। तू ब्रेकफास्ट करने के बाद रेस्ट कर लेना।

शिवानी: ओके मैडम, अब बता मैं यहाँ कैसे आई।

Me: मैं कहीं जा रही हूँ क्या? मैंने लीव ली है। आराम से ब्रेकफास्ट कर उसके बाद बात करते हैं।

शिवानी: Really Hate you Priya

शिवानी ब्रेकफास्ट करने लग गई

Me: Hate u too stupid (मैंने स्माइल की )

हम दोनों ने ब्रेकफास्ट फिनिश किया। रेस्ट करने के लिए हम दोनों बैडरूम में आ गए। मैंने अपना लैपटॉप अपने साथ ले लिया।

शिवानी: यह लैपटॉप क्यों लेकर आई।

Me: तेरी तबियत खराब है, तू रेस्ट करेगी। मैं क्या करुँगी। तब तक असाइनमेंट पर वर्क कर लुंगी।

शिवानी: मगर अब मुझे सोना नहीं है। पहले सब बात बता कल मैं यहाँ कैसे आई।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here