Shanaya laptop पर देखती है, Pardeep Shanaya के research documents को study कर रहा है.. यह देख कर Shanaya खुश हो जाती है
Shanaya: You know what I love you so much
Pardeep: love you too sona
Pardeep: अच्छा यह बताओ.. यह documents कहाँ से मिले?
Shanaya: Last time जो तुमने reference दिए थे वहाँ से ही start किया.. (Pardeep को breakfast देते हुए बोलती है)
Shanaya: Dark hourse करके एक Hacker है.. Online उससे contact किया, उसने MI5 के server से यह information निकाली है
Pardeep: OK.. और तुम वो file, जो चोरी हुई थी, उसे हमेशा अपने साथ ही रखती थी?
Shanaya: नहीं, उनके prints तो मैंने उसी दिन लिए थे.. College के बाद तुम्हारे पास आना था, सोचा था मिल कर बता दूंगी, और study करने के लिए वो file ready की थी
Pardeep: OK.. इस file के बारे में किस किस को पता था?
Shanaya: Ummm.. शायद सिर्फ मेरी roommates को और Sonal को.. Roommates को सिर्फ इतना पता था कि I am planning that trip.. But किसके साथ जाना है यह नहीं पता था.. Sonal knows you.. सिर्फ वही जानती थी, as मैंने उसे कहा था कि तुम और Sameer भी हमारे साथ चलना..
Shanaya: क्या हुआ???
Pardeep: मैं यह सोच रहा था कि वह file किसने चोरी की या करवाई
Shanaya: कोई चोरी क्यूँ करेगा?
Pardeep: Treasure.. Gold…
Shanaya: But यह fake भी तो हो सकता है.. मैं तो सिर्फ एक adventure trip plan कर रही थी
Pardeep: वो सिर्फ तुम जानती हो कि यह सिर्फ एक adventurous experience के लिए plan कर रहे हो.. But second person सुनेगा तो उसको तो लालच आ सकता है
Shanaya: Ok
Pardeep: Sona एक काम करो.. तुम अपने friends को call करो, उनसे पूछो कि वो लोग अभी कहाँ हैं
Shanaya: OK.. थोड़ी देर में करती हूँ.. अभी वहाँ approx 5 AM होगा.. और may be सो रहे होंगे..
Pardeep: OK
दोनों breakfast करने लगते हैं.. Breakfast करने के बाद Shanaya Shruti और Iqra को call करती है
दोनों से फोन पर बात करने के बाद
Shanaya: Paddy दोनों Berlin में ही हैं..
Pardeep यह सुन कर थोड़ा सोचने लगता है
Shanaya: क्या बात है?
Pardeep: तुम्हारे according Iqra और Shruti के अलावा कोई भी इस file के बारे में नहीं जानता था.. इसलिए मुझे लगता है कि अगर दोनों में से किसी एक ने file चोरी की होगी, वो treasure को ढूंढने के लिए यहां आएगा.. But still दोनों Berlin में ही हैं
Shanaya: May be कोई और हो.. जिसे file के बारे में पता चल गया होगा
Pardeep: May be
Pardeep: सुनो, तुम वहाँ अपनी roommate के साथ या friends के साथ कहीं भी घूमने गए.. अगर वहाँ की pics ली हैं तो मुझे वो देखनी है
Shanaya: Laptop में ही है.. Memories नाम का folder है..
Pardeep: OK
Pardeep pics को एक एक करके देख रहा है.. Pics कहाँ की हैं और कब की वो भी randomly पूछता जा रहा है
कुछ pics देखने के बाद
Pardeep: यह कौन है? (Akhil की Pic की तरफ इशारा करते हुए बोलता है)
Shanaya: Akhil.. College में साथ ही था
Pardeep: इसको call करो, पूछो कि वो कहाँ है?
Shanaya Akhil को call करती है, उसका number switch off है
Shanaya: Switch off है
Pardeep: I am sure.. He is in India
Shanaya: यह और Jatin best friend हैं.. उसको पता होगा.. या वो भी उसके साथ ही होगा.. Wait मैं shruti को call करती हूं.. वो jatin से पूछ लेगी
Pardeep: तुम direct call करके पूछो कि वो कहाँ है
Shanaya: नहीं… मुझे उससे बात नहीं करनी
Pardeep: क्यूँ,?
Shanaya: उसने मुझे propose किया था..
Pardeep: तो क्या हुआ? सिर्फ propose ही तो किया था.. वैसे भी उसको थोड़ा पता था कि you are married…
Shanaya: But मुझे awkward लगेगा
Pardeep: अगर तुम लोग friend नहीं थे तो it’s fine.. Call करने की ज़रूरत नहीं..
Shanaya: Friend तो थे but..
Pardeep: तो करो call
Shanaya: कैसे हो तुम, तुम्हारी बीवी को कोई propose करता है और तुम बोल रहे हो कि उससे बात करो.. मैंने अब किसी को call नहीं करना
Shanaya Phone bed पर फेंक देती है breakfast की plates उठाती है और kitchen की तरफ चली जाती है
Pardeep Shanaya को देख कर लंबी साँस लेता है.. Laptop table पर रखता है और Shanaya के पीछे पीछे kitchen में आ जाता है
Shanaya बर्तन साफ़ कर रही है
Shanaya को पीछे से hug करता है
Shanaya: छोड़ो मुझे
Pardeep: नहीं छोड़ना.. मेरी बीवी है किसी और की नहीं.. हाँ अगर तुम्हें Problem है तो police complain करदो
Shanaya: मुझे बर्तन साफ़ करने हैं
Pardeep: बाद में मैं साफ़ कर दूँगा
Shanaya: बहुत काम है.. छोड़ो (खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए बोलती है)
Pardeep: Love you
Shanaya: Fine.. मैंने कोई काम ही नहीं करना
Pardeep Shanaya को सीधा करता है और hug कर लेता है
Pardeep: Love you Sona
Shanaya: झूठ बोल रहे हो.. क्यूंकि आप नहीं करते
Pardeep: नहीं करता?
Shanaya: नहीं करते.. आपका मन मुझसे भर गया है (Pardeep को tight Hug करते हुए बोलती है)
Pardeep: Fine.. Sorry..
Pardeep खुद को दूर करने लगता है, मगर Shanaya ने tight hug किया हुआ है
Pardeep: Shanaya छोड़ो मुझे
Shanaya: देखा अब Sona से Shanaya भी बोलने लगे हो
Pardeep: You know better
Shanaya: तो आप ऐसे behave क्यूँ करते हो
Pardeep: मैंने क्या wrong किया?
Shanaya: आपको बिल्कुल भी jealous feel क्यूँ नहीं हुआ? उसने मुझे propose किया, मेरे मना करने पर भी अपने Dad को बोलकर मेरे dad से शादी की बात की.. यहाँ तक कि यह भी झूठ बोला कि I am too interested in him
Pardeep: Jealous feel क्यूँ होगा.. कोई तुम्हें पसंद करता है तो मैं उसे रोक नहीं सकता.. Jealous तो तब होता जब तुम interest show करते.. But तुमने तो direct मना कर दिया था.. And वैसे भी I trust you.. इसलिए jealous या शक़ करके मुझे हमारे Relation को weak नहीं करना…
Shanaya: मुझे कभी छोड़ना मत.. Can’t live without you
Pardeep: कभी नहीं Shanaya
Shanaya: am Mmm… Shanaya नहीं sona
Pardeep: हाँ बाबा Sona.. Shona baby
Shanaya: अगर आपकी जगह मैं होती तो मैंने तो मार देना
Pardeep: अच्छा जी मुझे मार दोगे?
Shanaya: आपको नहीं.. उस डायन को मार देना जो पास भी भटकेगी
Pardeep: OK जी मार देना.. But अभी Jatin को call तो करो
Shanaya: OK… पहले यह बताओ कि आपके दिमाग में चल क्या रहा है?
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए