Pardeep: मुझे doubt है कि वो file Iqra की help से Akhil ने ली है और Akhil के साथ कौन कौन है यह अभी पता नहीं
Shanaya: ऐसा कुछ भी नहीं है.. Iqra और Akhil के बीच में कुछ होता तो हमें ज़रूर बताते या पता तो चलता ही
Pardeep: ठीक है.. Call करो.. पता चल जाएगा
Shanaya bedroom जाकर अपना mobile उठाती है और Jatin को call करती है
Shanaya (Phone पर): Shanaya here
Jatin (Phone पर): Ohh hi Shanaya
Shanaya (Phone पर): वो actually एक दम से India आना पड़ा, इसलिए किसी से मिल भी नहीं सकी, सोचा call करके हाल चाल पूछ लेती हूँ
Jatin (Phone पर): Thanks Shanaya call करने के लिए.. मुझे लगा तुम गुस्सा हो,.. And I am really sorry.. अगर मुझे तुम्हारी marriage या किसी commitment का पहले से पता होता तो मैं ऐसा कभी भी नहीं करता
Shanaya (Phone पर): It’s OK Jatin
Jatin (Phone पर): So.. Berlin वापिस कब आना है? तुमने तो यहां S.K. Industries join करनी थी
Shanaya (Phone पर): August end तक join करुँगी.. अभी तो vacations पर हूँ
Jatin (Phone पर): हाँ तुमने बताया था कि Adventure trip पर जाना है
Shanaya (Phone पर): Yeah..
Shanaya (Phone पर): Jatin Akhil कहाँ है..?? उसको भी call कर रही थी.. But number off बता रहा है
Jatin (Phone पर): He is in India..
Shanaya (Phone पर): OK.. उसका कोई number है?
Jatin (Phone पर): Sorry Shanaya.. But I don’t have his Indian number
Shanaya (Phone पर): OK.. कोई बात नहीं..
Shanaya (Phone पर): अच्छा Jatin बाद में बात करूंगी.. Akhil से बात हो तो मेरा Hi बोलना
Jatin (Phone पर): Sure Shanaya.. Take care and say hello to your husband
Shanaya (Phone पर): Sure.. Bye
Shanaya call disconnect कर देती है
Shanaya: Jatin berlin में ही है but Akhil India में है.. मगर किसी के पास Akhil का number नहीं है
Pardeep: Iqra को call करो.. उसके पास number मिल जाएगा
Shanaya: But उसको क्या बोलूँ.. Means अगर उसने किसी को number नहीं दिया तो मुझे क्यूँ देगी
Pardeep: एक काम करो, तुम सभी को India आने के लिए Invite करो.. Adventure trip हमारे साथ join करने के लिए कहो.. इस बहाने Akhil को invite करना है, number मांग सकती हो या पूछ सकती हो कि अगर कोई contact है तो बता दे
Shanaya: और अगर सच में trip के लिए आ गए तो?
Pardeep: तब की तब देखेंगे
Shanaya: Ok
Shanaya Jatin को फिर से call करती है और trip का बताती है,
Shanaya: Shruti और Iqra साथ ही होंगी, मैं Shruti को call करती हूं, उससे ही Iqra से भी बात कर लुंगी
Pardeep: Iqra को call करो.. Than उसके through Shruti से बात करना
Shanaya: अरे Iqra को Trip का नहीं पूछ सकती, she is from Pakistan.. Visa easily नहीं मिलेगा
Pardeep: Ok
Shanaya Shruti को call करती है
Shanaya (Phone पर): Hi Shruti
Shruti (Phone पर): हाँ Shanaya, क्या हुआ
Shanaya (Phone पर): अभी jatin से बात हुई.. Adventure trip जो plan कर रही थी, उसके लिए discuss किया है, so तुम दोनों भी trip join करना
Shruti (Phone पर): Sure Shanaya.. इस बहाने India आकर mom dad से भी मिल लूँगी
Shanaya (Phone पर): Iqra से बात करवाना
Shruti (Phone पर): Just wait a sec
Shruti Iqra को phone देती है
Iqra (Phone पर): हाँ Shanaya
Shanaya (Phone पर): Iqra.. तू India आ सकती है?
Iqra (Phone पर): I wish but don’t think so कि possible होगा..
Shanaya (Phone पर): Please try करना.. मस्ती मारेंगे
Iqra (Phone पर): Umm पता करती हूँ, बता दूंगी
Shanaya (Phone पर): हाँ please
Shanaya (Phone पर) अच्छा Akhil का कोई number होगा क्या? मैं call कर रही थी, but number switch off है, उसको भी पूछना है
Iqra (Phone पर): Yes I have… Wait मैं message करती हूँ
Shanaya (Phone पर): Thanks Iqra.. Bye.. जल्दी मिलते हैं
Iqra (Phone पर): Take care
Shanaya call disconnect कर देती है
Shanaya: आपने सही कहा था, Iqra के पास Akhil का number है
Pardeep: मैं always सही बोलता हूं
Shanaya को Iqra का message आता है, उसने Akhil का number send किया है
Shanaya: अब क्या? Call करूँ?
Pardeep: अभी नहीं.. May be Iqra call करके उसे बताए.. इसलिए दोनों को बात करने दो.. Akhil का number मुझे send करो.. और ready हो जाओ
Shanaya: कहाँ जाना है?
Pardeep: भूल गए क्या? तुम्हारे Dad का birthday है,
Shanaya: Ohh मैं तो भूल ही गई थी.. Wait उनको call करती हूँ
Pardeep: Call तो तुम्हें उठते ही करना चाहिए था, अब Direct घर जाकर उन्हें surprise दो
Shanaya: आपको याद था तो मुझे बताना था ना, दोनों बात कर लेते
Pardeep: मैं already उठते ही call कर चुका हूँ, सिर्फ तुमने ही wish नहीं किया
Shanaya: Haww मुझे villain बना दिया
Pardeep: अब जल्दी ready हो जाओ
Shanaya: Ok
Shanaya और Pardeep ready होने लगते हैं और साथ साथ बात भी करते जा रहे हैं
Pardeep: मैं evening तक जितनी जल्दी possible होगा वहाँ आ जाऊँगा, अभी कुछ काम है
Shanaya: OK, ठीक है
Pardeep: तुम्हारी तरफ से Gift already buy कर चुका हूँ, कार में पीछे रखा होगा
Shanaya: You know what, you are the best hubby
Pardeep: हाँ तभी तो मुझसे लड़ती हो
Shanaya: मैं कभी भी नहीं लड़ती Ok
दोनों ready हो जाते हैं, Pardeep helmet उठाता है और कार की keys Shanaya को देता है,
Shanaya: Carefully drive करना, मैं evening तक आ जाऊँगा
Shanaya: अरे मुझे कार से Drop कर देना, और जहां जाना है कार लेकर चले जाना
Pardeep: Baby मुझे opposite side जाना है
Shanaya: तो आप car लेकर जाओ और मुझे Activa की keys दो, (Car की keys Pardeep को देते हुए बोलती है)
Pardeep: Gift लेकर जाना है, Activa पर gift के साथ तुम Comfort drive नहीं कर सकोगे
Shanaya: तो gift आप ले आना, बस कार आप लेकर जाओ
Pardeep: Please Sona
Shanaya: बाहर बहुत गर्मी है, और धूप भी बहुत तेज़ है, car आपके लिए comfortable होगी..
Pardeep: वही तो बाहर गर्मी और तेज़ धूप है.. और तुम्हें इसकी आदत नहीं है.. And I don’t want कि मेरी wife uncomfortable feel करे..
Shanaya: But आपको problem होगी
Pardeep: इस बार मान जाओ, I am working on a project.. Deliver करने के बाद कुछ payment मिलेगी.. हम एक new car buy करेंगे.. Bus थोड़ा adjust कर लो
Shanaya pardeep को hug करती है
Shanaya: मुझे adjust करने के लिए बोल कर खुद adjust कर रहे हो.. मैं आपके लिए burden हूं ना?
Pardeep: पागल हो क्या, जो कुछ भी बोली जा रहे हो, तुम burden नहीं मेरी strength हो
Pardeep: Please Sona… तुम्हें अच्छी lifestyle नहीं सका तो मुझे low feel होता है.. तुमने मेरे लिए बहुत कुछ छोड़ा है
Shanaya: मुझे कोई debate नहीं करनी.. Fine चलो.. जैसा आप चाहते हो
Pardeep: You are so sweet
दोनों door lock करके वहाँ से निकल जाते हैं
Shanaya अपने parents के घर आ जाती है और Pardeep काम के लिए निकल जाता है
Free होने के बाद evening Shanaya के पास उसके parents के घर आता है, जहां birthday party celebration के बाद parents के insist करने के बाद दोनों रात वहीँ रुक जाते हैं
Shanaya: मेरी Akhil से बात हुई थी.. वो तो बता रहा था कि वो तो अपने parents से मिलने कानपुर आया है और मैंने हमारे Trip को join करने के लिए कहा तो वो ready है
Pardeep: But he is in Kolkata
Shanaya: आपको कैसे पता?
Pardeep: Because कल वहाँ के museum में चोरी हुई है.. चोरी उन letters की हुई है जो तुम्हारी file में mention थे
Shanaya: उसने झूठ क्यूँ कहा होगा? (खुद से पूछती है)
Pardeep: अब वो direct तो बोलेगा नहीं कि I have your file.. And उसके base पर मैं kolkata आया हूँ और मैंने ही चोरी की है
Shanaya: हाँ इतनी बुद्धू नहीं हूं… वो तो मैं खुद से बात कर रही थी
Pardeep: OK जी
Pardeep: एक काम करो.. Next week सभी को यहाँ बुला लो
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए