Shanaya: Don’t worry, वो अच्छा लड़का है और वैसे मैं उसको जानती हूँ
सभी hotel enter करते हैं
Hotel Staff: Hello… Welcome
Hotel Staff एक table की तरफ इशारा करते हुए बैठने को बोलता है
Staff member खाने का order लेने आता है.. खाना serve किया जाता है, खाना खाने के बाद hotel की तरफ से sweet dish serve की जाती है
Sonal: यह तो हमने order नहीं किया था
Waiter: Ma’am.. Its complimentary from us..
Shanaya: Complimentary क्यूँ?
Waiter: आप हमारे hotel के special guest हैं
Shanaya: OK thanks..
Shanaya: मुझे manager से मिलना है
Waiter: आपका order manager ने ही लिया था.. Wait मैं उनको भेजता हूं
Waiter वहाँ से चला जाता है
Shruti: Strange, order लेने manager क्यूँ आया और complimentary क्यूँ दिया
Jatin: अरे, its normal.. You are with the Shanaya Kapoor.. Daughter of Mr Bharat Kapoor.. Special treatment तो मिलेगा ही,
Shanaya को सुन कर अच्छा नहीं लगता, But वो चुप रहती है
Manager वहाँ आता है
Manager: Yes ma’am
Shanaya: यह complimentary किस लिए?
Manager: Ma’am आप हमारे हमारे लिए special guest हो और पहली बार भी आए हो
Shanaya: जैसा आपने कहा कि मैं पहली बार यहाँ आई हूँ तो आपने मुझे पहचाना कैसे, जितना मुझे याद है मैं पहले कभी मिली भी नहीं.. शायद आपको कोई गलतफ़हमी हुई है
Manager: कोई गलतफ़हमी नहीं है, आप Mrs Patel हैं, Pardeep bhai की wife.. शायद आप गौर नहीं करते But आपको मैं क्या आधा chandigarh जानता है
Shanaya खुद को Mrs Patel सुन कर खुश हो जाती है, Bill Pay करने के बाद hotel से बाहर आ जाते हैं
Shruti: कमाल है Shanaya, You are famous not because of your Dad, but अपने husband की वजह से..
Shanaya: हाँ,… वैसे मैंने सच में पहले कभी गौर नहीं किया.. But I like it.. (Shanaya खुश हो जाती है)
Shanaya: Anyways.. तुम लोग यहाँ wait करो.. मैं अपना mobile phone लेकर आता हूँ
Jatin: मुझे नहीं लगता कि वो अब मिलेगा
Jatin के पास एक लड़का आता है
Salmaan: Bhaiya, Shades लोगे?
Jatin: Original है, custom से निकाले हैं, Only in 700
Shanaya: कहा ना Don’t worry (चलते हुए बोलती है)
Sonal: Wait हम भी चलते हैं, यहाँ धूप में कब तक खड़े रहेंगे
Jatin: तुम लोग चलो, मैं यह shades देख कर आता हूँ
Jatin को छोड़ कर, जहां छोटू ने बताया था, सभी उस तरफ चल पड़ते हैं
छोटू Shanaya को देखता है और भागता हुआ उसके पास आता है
Chotu: Didi आप वहाँ बैठो, मैं phone लेकर आता हूँ (एक bench की तरफ इशारा करते हुए बोलता है)
सभी वहाँ बैठ जाते हैं
2 minute के बाद छोटू Shanaya का phone लेकर आता है और उसको phone दे देता है, Shanaya phone on करती है
Shanaya: Thanks छोटू
वहाँ Jatin भी आ जाता है
Jatin: Chandigarh तो सही है, देख original shades 500 में मिल गए, (Shruti को बताता है)
Shruti: सही price है, मुझे भी लेने हैं,
Jatin: 700 price बोल रहा था, but I am good in bargain तो 500 के करवा लिए
सभी उन दोनों की बातें सुन रहे हैं..
Shanaya: वैसे छोटू, आजकल तू कर क्या रहा है
Chotu: Googles बेचता हूँ
Shanaya: दिखा ना मुझे भी, मैं अपने घर भूल गई हूँ
Chotu: Didi यह original नहीं है
Shanaya: कोई बात नहीं, एक दिन की ही तो बात है
Jatin: Shanaya, वो लड़का original बेच रहा है (Salmaan की तरफ इशारा करते हुए बोलता है)
Chotu: अरे वो तो अपना ही भाई है
Shanaya: उसको बुला
Chotu: Salmaan इधर आ, (Salmaan की तरफ देखते हुए तेज आवाज में बोलता है)
Jatin: क्या नाम है, Salmaan
Salmaan वहाँ आता है
Chotu: Didi को shades दिखा
Salmaan: Didi एकदम original है (कुछ shades bag में से निकाल कर दिखाते हुए बोलता है)
Chotu: oye.. यह अपनी didi है (Salmaan की बात काटते हुए बोलता है)
Chotu: Original नहीं हैं, (Shanaya को बोलता है)
Chotu: Sorry Didi, यह आपको जानता नहीं है, पिछले महीने ही गाँव से आया है..
Jatin: Oye तूने मुझे तो बोला था कि original है (Salmaan को देख कर बोलता है)
Salmaan: 500 Rs में कौनसा original आता है, पढ़े लिखे दिखते हो, समझना चाहिए
Jatin: अरे अरे, जुबान तो देखो
Shruti: It’s OK jatin..
Avantika: छोटू मुझे भी दिखाना कोई बढ़िया सा
सभी shades देखने लगते हैं
Shanaya, Shruti, Sonal और Avantika अपने लिए एक shades लेते हैं
Shanaya: ईन चारों का कितना हुआ?
Chotu: क्या Didi, आप लोगों से कैसे पैसे ले सकता हूं, और यह didi आपकी आपकी guest हैं..
Avantika: अरे छोटू, ऐसा नहीं है, बता कितना हुआ? वर्ना हम नहीं लेंगे
Chotu: ठीक है आप चारों का Total 400 दे दो, हमें per piece 100 का पड़ता है
Avantika अपने handbag में से 800 निकालती है और छोटू को देती है
Avantika: यह 800 है, अब तेरा loss नहीं करवा सकते
Chotu: Didi, यह ज्यादा है
Shanaya: चुप चाप रख ले
Chotu money pocket में रख लेता है
सभी वहाँ से shopping के लिए चलने लगते हैं
Shruti: क्या bargain करता है तू (Jatin को देख कर उसको चढ़ाती है)
सभी हंसने लगते हैं, और हँसते हुए Shopping करने के आगे बढ़ जाते हैं
Market में shopping करते करते रात हो जाती है
Shanaya: बहुत shopping हो गई, और time भी काफी हो गया है, अब घर चलते हैं
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए