Avantika: Your Birth Mark..
Shanaya: Birth Mark?
Avantika: Yeah… Your Right chest area में एक dark spot है.. वो
Shanaya: Same mark Anita के था?
Avantika: Yes.. Ditto
Shanaya: और तुम्हें that mark होने की वजह से भी नहीं लगता..
Avantika: वो एक coincidence भी हो सकता है.. क्यूंकि same mark.. Same जगह मेरे भी था.. Birth mark.. But.. With time वो चला गया था..
Shanaya: अपने आप?
मुकुंद निधि कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।
Avantika: हाँ,.. एक दम से.. जैसे कल था और आज नहीं
Shanaya: वैसा निशान priya के नहीं था..
Avantika ना में सर हिलाती है
Shanaya: दूसरी वजह
Avantika: Your Kiss..
Shanaya: मतलब
Avantika: Paddy बोलता है.. तुम्हें kiss करने पर same feeling आती है.. एक attachment.. जो Anita से आती थी
Shanaya: क्या पता Priya से kiss करने पर भी आती
Avantika: नहीं आई थी..
Shanaya: He Kissed Priya?
Avantika: Just जानने के लिए कि priya हो या anita
Shanaya थोड़ा serious होती है
Avantika समझ जाती है कि उसे jealous feel हो रहा है
Avantika: जब मैं All बताऊंगी तो समझ जायेगी क्या हुआ और क्यूँ..
Shanaya: और तीसरी वजह
Avantika: Your Blood..
Shanaya: Means DNA?
Avantika: We don’t have DNA of Anita.. अगर होता तो मैं खुद Test करती.. After all i am a doctor
Shanaya: तो blood से कैसे?
Avantika: Taste… उसने कभी किसी बहाने से तुम्हारा blood taste किया?
Shanaya हाँ में सर
Shanaya: हाँ, जब मैं sonal बनकर मिली थी.. कुछ कुक कर रही थी chop करते time cut लगा था.. Paddy ने finger मुह में डाली थी
Shanaya: But.. But.. उससे.. वो Vampire है?
Avantika: Shaanu.. यह movies के Concept real life में डालने बंद कर.. According to him.. तुम्हारे blood से एक sensation मेहसूस होती है उसे.. As मेरा blood भी taste किया था.. To check की sensation होती है या नहीं.. But सिर्फ तुम्हारे blood से ही उसे feel होता है
Shanaya कुछ सोचती है
Shanaya: But तुम्हें ऐसा नहीं लगता?
Avantika: I am a doctor.. Blood series DNA match कर सकती हूं.. But taste.. Possible ही नहीं है.. और DNA match करने के लिए Anita का DNA Sample ही नहीं है.. अब उसे sensation क्यूँ होती है इसका medical में कोई answer नहीं है
Avantika: Same with the Kiss… जब तुम्हें kiss करता है या तुम्हारे पास आता है.. Ur body smell.. Kiss करते हुए Your heart beat.. सब same है.. Even पहले भी जब Priya उसके सामने आई थी.. He kissed her.. And उससे Paddy को पता चल गया था वो तुम नहीं हो
Shanaya: और य़ह Priya कौन है
Avantika: Your Twin sister..
Shanaya: Past birth में?
Avantika: past birth तो नहीं है.. But क्या है हमें नहीं पता.. Because अगर past birth होता तो हमारा भी तो होता.. But हमारे लिए तो कल Anita थी.. आज देखा तो Shanaya हो चुकी हो.. Similarly with others too.. आसपास सब कुछ बदल चुका है और हम दोनों खो चुके हैं
Shanaya: मैं कुछ समझी नहीं
Avantika: मैं all बताऊंगी.. समझ जाएगी
Shanaya: Okie..
Shanaya कुछ सोचते हुए बोलती है
Shanaya: वो birth mark का क्या बोल रही थी
Avantika: That birth mark.. जो right side chest area में है.. वो Anita के भी था..but वो मेरे भी था तो मुझे coincidence लगता है.. Because हम दोनों का कोई blood relation नहीं है.. और Priya के mark नहीं था जो तुम्हारी twin sister थी
Shanaya: Yes.. And you said वो mark अब तुम्हारी chest पर नहीं है..
Avantika: हाँ.. Don’t know कैसे… But वो एक दम से गायब हो गया
Shanaya: तुमने मेरा Mark देखा था?
Avantika: Yes..
Shanaya room lights on करती है.. अपना top उतारती है..
Shanaya: अब वो mark गायब हो चुका है.. (right side दिखाते हुए बोलती है)
Avantika देख कर हैरान होती है..
Avantika: कब से..
Shanaya: Just हुआ.. Means कल था… But आज नहीं है
Avantika: Are you sure यह कल तक था?
Shanaya: हाँ.. But कैसे गायब हुआ.. मुझे नहीं पता
Avantika अपना phone उठाती है और Pardeep को call करके room में आने के लिए बोलती है
Shanaya: उनको क्यूँ बुलाया
Avantika: Paddy को पता होना चाहिए
Shanaya: But
Door bell बजती है
Avantika door unlock करती है… Pardeep room के अंदर आता है
Shanaya कुछ डरी हुई है
Pardeep Shanaya के पास जाता है.. Shanaya का top उतार कर देखने लगता है.. Shanaya रोने लगती है
Pardeep: तुम रो क्यूँ रही हो?
Shanaya: मुझे छोड़ना मत
Pardeep: क्या मतलब (Shanaya के आंसू पोछते हुए बोलता है)
Shanaya: Avni ने बताया.. कि Anita के mark था but priya के नहीं.. मैं यह सब नहीं जानती.. जानती हूं तो सिर्फ इतना कि चाहे mark हो या ना हो.. I love you a lot.. और Priya समझ कर मुझे छोड़ मत देना.. मैं मर जाऊँगी
Pardeep: Idiot.. तुम Anita ही हो.. But अभी वो matter नहीं करता.. Matter यह करता है कि I love you Shanaya.. तुम मेरी sona हो..
Pardeep Shanaya को Kiss करता है.. दोनों एक दूसरे को Hug करते हैं
Pardeep: भूल जाओ सब कुछ.. Anita.. Priya.. क्या हुआ था.. क्या नहीं.. या हो भी बातें तुम्हें परेशान कर रही हैं.. बस इतना याद रखना कि चाहे कुछ भी हो.. कैसी भी situation हो.. मैं कभी तुम्हें नहीं छोड़ सकता.. और सिर्फ present का सोचो
Shanaya: हाँ.. मुझे कुछ नहीं जानना
दोनों एक दूसरे को Hug करते हैं
Hug किए हुए, Shanaya Avantika को देखती है, उसे Avantika का कहा याद आता है
Flashback =====
Avantika: मैं उसका oppose नहीं कर सकती.. कभी नहीं
Shanaya: क्यूँ नहीं कर सकती.. करना चाहिए.. जिस बात से agree ना हो उसके लिए करना चाहिए
Avantika: नहीं कर सकती.. Initially दिखा सकती हूं कि मैं agree नहीं हूँ.. But बाद में करना वही होगा जो वो चाहता है
Shanaya: Ohh please यार.. इतना भी नहीं होता..
Avantika: But यह सच है
Shanaya: अच्छा अगर वो बोले कि मरना पड़ेगा.. तो?
Avantika: मर जाऊँगी
Shanaya: तेरे disagree होने के बाद भी?
Avantika: Yeah.. Because situation ऐसी बन जाती है कि जो Paddy चाहता है वो हो ही जाता है
End of Flashback =====
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए