हैशटैग – Voice Notes – Part 03

Related

13 Dec, 2014

आज कहने को कुछ भी नहीं है.. हम सपने में साथ थे… एक दूसरे को प्यार कर रहे थे.. काश यह प्यार real life में भी होता.. हम साथ होते.. हमेशा हमेशा के लिए

14 Dec, 2014
.
.
.
आज सपने में तुमने मुझसे बात नहीं की.. हम chandigarh कसौली में हैं.. Mountain’s को देखते हुए हम एक corner पर बैठे हुए हैं, शाम का time है.. हम दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.. तुमने अपने सर को मेरे कंधों पर रखा हुआ है.. बिना बात किए ऐसे ही बैठे रहे… अंधेरा होने पर अपने रूम में आए.. तुमने cloths change किए.. मेरे कपड़े पहने.. हम दोनों bed पर एक दूसरे को hug किया और ऐसे ही सो गए, तुमने एक शब्द भी नहीं बोला, मैं feel कर सकता था तुम गुस्सा हो.. तुम्हारे बालों को, cheeks और पीठ को sehlate हुए सोने लगा

हैशटैग कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Forhead पर kiss किया.. मेरी नींद खुल गयी..

उठते ही खुद पर गुस्सा आया.. सोच रहा था कि ऐसा क्या करूँ कि सपने आने बंद हो जाए.. Mind divert करना चाहता था जो सपने में feel किया, उस moment को भूलने के लिए सोचा आज घूम आता हूं..

तुम्हारे पास गया और scooty की permission मांगी.. तुम बोले आज का पूरा दिन busy hsi.. Friend के साथ घूमने जाना है.. But तुम मान गए शाम को free होगे तो ले जाना, तुम सच में बहुत sweet हो.. Really love you.. Love you more than my life… But as usual किस्मत मेरी behanchod है.. कहाँ सब ठीक होता है.. तुमने फिर मना कर दिया कि अब शाम को busy हो.. Doctor पास जाना है.. गुस्से में मैंने ur all chocolates ले ली.. और बाद में मुझे आधा घन्टा दिया कि चलो चलते हैं जहाँ घूमना है.. आधा घन्टा Sunshine.. सिर्फ आधा घन्टा.. इतना time तो पहुंचने में लग जाएगा.. गुस्से में मैं आया खूब सुनाया.. गुस्सा निकल गया.. शांत हुआ, तुमसे ज्यादा गुस्सा रह भी कहाँ पाता हूं.. Laptop on किया.. तुमको कुछ पढ़ाने लगा.. और तुम वो chod अपनी pics set करने लगे.. But अब तुम अच्छे से बात कर रही थी.. अच्छा लगा मुझे.. तुम doctor के पास जाने से निकलने से पहले बोले जल्दी free हो जाऊँगी, फिर घूमने चलेंगे.. Seriously Sunshine तुम बहुत अच्छी हो..

Vdo इसलिए बनाया तुमको दिखा सकूँ कि अपने मन का veham निकाल दो कि बिना makeup तुम अच्छी नहीं दिखती.. मुझे तो तुम बिना makeup के ज्यादा अच्छी लगती.. तुम सच में बहुत सुन्दर हो.. Love you so much my sunshine.. God bless you

आज का दिन कितना अच्छा था.. लगा अब सब ठीक हो जाएगा.. अब कोई बेवकूफ़ी नहीं करूँगा कि फिरसे तुम नाराज हो जाओ..

Real में ना सही मेरे सपनों में तो तुम मेरी हो.. सिर्फ मेरी.. और real life में कोई magic तो हो नहीं सकता कि तुम आओ और बोलो Anand मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ.. और hug कर लेते.. कुछ पल के लिए ही सही काश तुम मेरे साथ होती.. But काश से कुछ नहीं होता..
.
.
.
15 Dec, 2014

Related

सपने में हम एक water park में थे.. तुम आज बहुत खुश हो.. हमेशा ऐसे ही smile करते रहा करो..

Ur leg massage की.. अच्छा feel हुआ कि तुमने अपने pain के बारे में बताया.. वैसे मैं massage भी अच्छी करता हूं…

भाभी ने जाना है, दिल घबरा रहा है कि तुम comfortable होगे या नहीं because घर में 2-3 घंटों के लिए सिर्फ हम दोनों जो होंगे..

घर पर सिर्फ हम दोनों हैं..

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.. यह बताने के तुम्हें समझाने के लिए तुम्हारे पास आया..

तुमने ऐसा क्यूँ बोला कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती.. सपनों में हम कितने पास होते हैं.. तुम मुझसे यहाँ इतना दूर क्यूँ हो जाती हो.. मैंने तुम्हारा हाथ पकडा.. हाथ इसलिए पकडा तुम्हें बताना दिखाना चाहता था कि मेरे दिल कैसे धड़कता है जब तुम सामने होती हो… तुम्हारे हाथ को अपने दिल पर रखना चाहता था.. But तुमने मुझे क्यूँ मारा.. मेरे प्यार को तुम क्यूँ नहीं समझे.. मैं तुमसे कितना प्यार करता था..

मुझे गुस्सा आ जाता है.. गुस्से से तुम्हें धक्का दे दिया.. और तुम table से टकरा गए.. I am sorry sunshine.. तुम शांत लेट गई.. कितनी सुन्दर दिख रही थी..

मैंने तुम्हारे गाल को सहलाया.. तुम शांत लेटी रही.. मैंने कहा मैं तुम्हें kiss करना है.. तुमने मना नहीं किया.. मैं kiss करने लगा.. तुम कुछ नहीं बोली.. मेरा साथ दे रही थी.. शायद अब तुम भी मेरा प्यार समझ चुकी हो.. इसलिए मेरा साथ दे रही हो..

मैंनें तुम्हारे कपड़े उतारने शुरू किए.. Tshirt और bra open की.. तुम सच में बहुत सुन्दर हो.. मैं तुम्हें kiss करता रहा..

तुमने अपनी eyes open की.. पता नहीं क्यूँ मुझे दूर कर रही थी.. Eyes बंद थी तो मेरा साथ दे रही थी तो अब क्यूँ दूर कर रही हो

Related

तुम बोले दूर हो जाओ.. मुझे तुम्हारा यह बोलना अच्छा नहीं लगा.. मैंने तुम्हारा मुँह अपने हाथ से बंद किया और तुम्हारी body पर kiss करता रहा.. कुछ ही देर में तुमने oppose करना बंद कर दिया

शायद अब तुम भी मेरा साथ देना चाहती हो

मैंने तुम्हारी jeans और panty उतरी.. बला की खूबसूरत हो तुम.. तुम्हें बहुत प्यार किया.. मैंने कहा मैंने sex करना है.. तुम मना नहीं किया.. हमने sex किया.. अच्छा लग रहा है.. तुम कुछ बोल नहीं रही..

गुस्सा हो क्या तुम मुझसे..

बोलो मुझसे

नहीं बोलो गे?

मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा कहा बोलो मुझसे वर्ना और hit करूंगा.. शायद तुम pain चाहती हो.. इसलिए मुझे रोक नहीं रही

मैं kitchen गया वहाँ से knife लिया.. वापिस आया.. तुम्हारे ऊपर बैठा.. तुम्हारी chest पर एक mark दिया.. तुम अब भी चुप थी

और pain चाहती हो? हां मैंने प़डा था.. कुछ लोग sex में pain में pleasure ढूंढते हैं

OK समझ गया तुम्हारा taste क्या है.. मैंने तुम्हारे boobs पर cut किया.. और nipples को काटना शुरू किया.. तुम अब भी शांत हो.. और pain चाहती हो?

Related

Randomly तुम्हारे शारीर पर cut करने लगा.. कितना अच्छा लग रहा है तुम कितनी सुन्दर लग रही हो..

मैंने तुम्हें kiss किया और वहीँ लेट गया.. नींद आ गई मुझे

होश आया नींद खुली

क्या कर दिया मैंने.. मैंने तुम्हें मार दिया.. अपने प्यार को मार दिया.. मैंने खुद को और तुम्हें साफ़ किया.. कार में बिठाया घर को आग लगा दी.. तुम्हें लेकर चल दिया..

……

Puneet: यह किसके voice notes हैं?

Abhey: Anand के.. यही हमारा serial killer है

Puneet: कौन Anand? और य़ह लड़की कौन है?

Abhey: Nimita उसकी Cousin और first victim..

Puneet: He is sick

दोनों University campus के पास पहुंचते हैं

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

हैशटैग (Hashtag) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

Related Articles

लाइम सोडा – I am sorry Nisha

Flashback Nisha Building में enter कर रही है.. Building में जाते हुए वो अपना face...

लाइम सोडा – Plan पर focus करो

दूसरी तरफ Avantika थोड़ी दूर ही auto रुकने का बोलती है.. Payment करने के...

लाइम सोडा – Risky Money Deal

Anita: Cash तो कुछ भी नहीं है.. इसलिए bank चलते हैं.. वहाँ से withdraw...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here