लाइम सोडा – I am sorry Nisha

Related

Flashback

Nisha Building में enter कर रही है.. Building में जाते हुए वो अपना face cover कर लेती है और ऊपर जाने लगती है

Anita उसके पीछे पीछे जा रही है.. Second Floor पर Anita देखती है.. उसके सामने एक आदमी बंधा हुआ है

Victim: तुम हो कौन और चाहती क्या हो? (Nisha को आता हुआ देखते हुए बोलता है)

Nisha कुछ reply नहीं करती

Victim: तुम मुझे जानती नहीं हो.. खोल मुझे.. वर्ना इस दुनिया में तेरे खानदान का कोई भी नहीं बचेगा

Nisha बिना कुछ बोले वहाँ पास रखे एक knife को उठाती है

Victim: क्या कर रही है.. खोल मुझे.. देख.. हम बात कर सकते हैं.. कोई deal.. बता क्या चाहिए तेरे को..

Nisha चुप रहती है और आगे बढ़ती रहती है

Victim: पैसे.. बता कितने पैसे चाहिए.. बस एक phone करने दे.. जितना बोलेगी मिल जाएगा

Related

अगर आप लाइम सोडा कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Nisha knife को आगे की तरफ़ point करती है

Victim: तू चाहती क्या है.. कुछ तो बता..

Nisha face से कपड़ा हटाती है और अपना face reveal करती है

Victim Nisha को देखता है और घबरा जाता है

Victim: I am sorry Nisha.. वो एक गलती थी.. Please जाने दे

Nisha: ग़लती की सजा भी तो मिलेगी ना

Victim: वो मैं police को surrender कर दूँगा.. जाने दे मुझे

Nisha: तेरा बाप तो एक मिनट में बाहर निकाल लेगा तेरे को.. तो कौनसी पुलिस

Victim: कोई है.. Please help (जोर से चिल्लाता हुआ आसपास देखता है)

Related

Nisha के पीछे Anita को देखता है

Victim: Please Help.. मुझे इससे बचाओ (Anita को देख कर बोलता है)

Anita आगे बढ़ने ही लगती है पीछे से कोई उसका हाथ पकड़ लेता है

Anita पीछे मुड़कर देखती है.. उसका हाथ Pardeep ने पकड़ा हुआ है..

Pardeep को सामने देख कर वो थोड़ा shock होती है और फटाफट Hug कर लेती है..

Anita: Paddy I am sorry.. तुम कहाँ चले गए थे..

Pardeep Anita के cheeks पर आए बालों की लट को कान के पीछे लेकर जाता है

Anita की आंखों में आंसूं हैं.. Pardeep Anita के cheeks पर हाथ रखता है

Anita: मेरे दिल ने कभी नहीं माना कि तुम्हें कुछ हुआ होगा.. अब मुझे छोड़ कर कभी मत जाना

Pardeep: Shhhhh.. अपना ख्याल रखना

Related

Pardeep Anita को एक injection inject करता है…

Pardeep: तुम आराम से यहां बैठो (Anita को बिठाते हुए बोलता है)

Pardeep आगे जाने लगता है जहां Nisha खड़ी है

Anita: मुझे छोड़ कर मत जाओ (Pardeep की तरफ हाथ करते हुए बोलती है)

अब anita अपना होश खो रही है.. सब कुछ धुँधला दिख रहा है..

Pardeep आगे बढ़ता रहता है औऱ Victin के पीछे खड़ा हो जाता है.. Anita को कुछ सुनाई नहीं दे रहा.. बस सब कुछ धुँधला दिख रहा है

Nisha knife से Victim के neck पर hit करती है.. Victim की neck से काफी blood Flow कर रहा है.. जो Nisha के cloths और face पर भी लगता है

Anita: Paddy.. (Pardeep की तरफ हाथ करते हुए धीर धीरे बोल रही है.. वो बेहोश होने वाली है)

Eyes close करते हुए देखती है.. Nisha Blood से भीगे cloths वहीँ खड़े change कर रही है..

End of Flashback

….

Anita: वहाँ य़ह सब हुआ?

Himani: But its hard to believe.. Because Paddy Sir की death हो चुकी है.. मगर एक बार अगर मान भी लें तो भी वो Murder क्यूँ करेंगे

Anita: Murder Paddy ने नहीं Nisha ने किया है

Anita: Avni तू तो मेरा यकीन करती है ना?

Avantika: तेरी body में जो Drug मिला उसके symptoms में Hallucination होते हैं

Anita: Seriously Avni!!!!

Avantika: देख मैं doubt नहीं कर रही.. But तू हर time सिर्फ Paddy के बारे में सोचती रहती है.. That drug की वजह से conscious mind ने जो दिखाया तू उसे सच मान रही है

Anita: समझ गई.. But.. But अगर वहाँ सच में ऐसा हुआ हो?.. हम वहाँ जा सकते हैं. कुछ ना कुछ हमें जरूर मिलेगा जो मेरी बात को proof करेगा

Anita वहाँ से बाहर की तरफ जाने लगती है

Avantika: कहाँ जा रही है?

Anita: Same place जहां य़ह सब हुआ

Avantika: आज नहीं कल after hearing चलेंगे

Anita: अभी क्या issue है?

Avantika: काफी रात हो रही है और तुझे rest की need है

Anita: I am fine और मुझे अभी जाना है.. तुम लोग नहीं चल सकते तो कोई बात नहीं.. But मुझे sure करना है

Anita बिना किसी के response की wait किए घर से बाहर आ जाती है और अपनी कार की तरफ बढ़ती है और unlock करने के बाद अंदर बैठ जाती है..

Anita के कार में बैठते ही Avantika और Himani वहाँ आ जाते हैं.. Avantika आगे और Himani पीछे बैठ जाते हैं

Avantika: साथ चलते हैं..

Anita drive करने लगती है और same सुनसान building पहुंच जाती है

Anita: मैं Nisha का पीछा करते हुए यहां आई थी

Himani: यहाँ तो काफी अंधेरा है..

तीनों एक दूसरे को देखते हैं

Himani pocket में से अपना Mobile निकालती है और torch on करती है

Himani: चलो फिर ऊपर जाकर देखते हैं

Anita और Avantika भी अपने mobile के torch को on करती हैं

संभलते हुए तीनों वहीँ पहुंचते हैं जहां Anita Nisha और Pardeep के साथ थी..

Avantika और Himani अच्छे से देखते हैं.. वहाँ blood का एक निशान भी नहीं होता.. सब जगह धूल है.. ऐसा लग रहा है जैसे सालों से वहाँ कोई आया ना हो

Himani: Exactly Incident कहाँ हुआ था?

Anita एक जगह point करते हुए हाथ आगे करती है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइम सोडा (Lime Soda) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Plan पर focus करो

दूसरी तरफ Avantika थोड़ी दूर ही auto रुकने का बोलती है.. Payment करने के...

लाइम सोडा – Risky Money Deal

Anita: Cash तो कुछ भी नहीं है.. इसलिए bank चलते हैं.. वहाँ से withdraw...

मुकुंद निधि – कौन Abhey Nishaan?

Avantika पास जाती है और बैठने लगती है, बैठते हुए Shanaya को इशारा करते...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here