After few days
Chandigarh, India
Shanaya और Pardeep अपने घर पर हैं
दोनों dinner करने के बाद सोने के लिए आ जाते हैं
दोनों hug करके लेटे हुए हैं
Shanaya: Paddy, I want to say something
Pardeep: बोलो
Shanaya उठती है और Laptop लेकर आती है
Laptop on करके कुछ documents Pardeep को दिखाती है
Shanaya: Last one year से में इसपर काम कर रही थी, सोचा था कि After MBA हम दोनों एक Adventure trip पर चलेंगे
Pardeep: OK ठीक है, हम यहां चलेंगे
Shanaya: Baby Berlin में जो incident हुआ था वो यह सब documents की hardcopy लेने आए थे..
Pardeep: ईन documents के लिए.. ऐसा क्या है?
Shanaya: Hidden treasure के बारे में है
Pardeep: Last time याद है ना कि क्या हुआ था? हमने decide किया था कि in future ऐसे trip plan नहीं करेंगे
Shanaya: Just because of me तुमने decide किया था.. But I know तुमको यह सब पसंद है.. Please Paddy.. तुम मेरे लिए सब कुछ करते हो, कुछ मुझे भी करने दो
Pardeep: Sona
Shanaya अपने हाथ को Pardeep के lips पर रखती है
Shanaya: अभी मैं बोल रही हूँ ना
Shanaya: मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि तुम मेरी वजह से अपनी life से दूर रहते हो.. I know you love me a lot.. मैं भी love करती हूं.. Please Paddy.. I too want to see you happy
Pardeep: I am very happy with you.. And just want to live with you
Shanaya: Please Paddy.. तुम साल के 12 महीने मेरे according जीते हो.. मेरी needs को पूरी करने की कोशिश करते हो.. मुझे खुशी देते हो.. Seriously मुझे 1% भी complain नहीं है
Shanaya: But I want कि साल के 12 महीने में से 6 month ना सही… But कम से कम 2 month तो ऐसे हो जब मैंने आपकी Sona अपने Paddy के लिए जिए.. अपने Paddy को खुशी दे..
Shanaya: मैं seriously अच्छी life style expect नहीं करती.. बस want कि आप मेरे लिए इतना मत करो.. मैं low feel करती हूं
Pardeep: Low feel तो मुझे करना चाहिए.. Because जितना तुमने मेरे लिए किया है कोई भी नहीं कर सकता.. Because of me तुमने अपनी property, money, lifestyle छोड़ी, अपने parents को छोड़ कर मेरे पास आए.. तुम सब कुछ deserve करती हो, मगर तब भी वो सब कुछ छोड़ कर मेरे पास आए, मैं तो शायद तुम्हारे काबिल भी नहीं था
Shanaya: Shutup Paddy
Shanaya Pardeep को kiss करने लगती है, और hug करके लेट जाती है
Shanaya: Please Paddy..
Pardeep: Sona, अभी feeling sleepy, कल बात करते हैं
Shanaya: OK.. Love you
Pardeep: Love you too
Shanaya ने Pardeep को hug किया हुआ है, उसका सर chest पर है
Pardeep Shanaya के सर पर kiss करता है
दोनों सो जाते हैं
Next morning
Shanaya की नींद खुलती है, देखती है कि Pardeep Laptop पर कुछ काम कर रहा है
Shanaya: Good morning sweetheart (लेटी हुई बोलती है)
Pardeep laptop side पर रखता है और लेटते हुए Shanaya को Hug कर लेता है
Pardeep: Morning Sona
दोनों एक दूसरे को kiss करते हैं
Shanaya: नहा लिया?
Pardeep: Yup, बस तुम्हारे उठने का wait कर रहा था, तुम fresh हो जाओ, मैं breakfast ready करता हूँ
Shanaya: आज breakfast आपकी sona बनाएगी
Pardeep: अच्छा जी, ठीक है
Shanaya: क्या खाओगे?
Pardeep: तुम्हें (kiss करते हुए बोलता है)
Shanaya: वो तो daily खाते हो.. बताओ ना क्या खाओगे?
Pardeep: जो दिल करे बना लेना, बस अभी यह lips, cheeks, neck खाने दो
Pardeep kiss करते हुए neck पर जाता है
Shanaya: Baby नहीं.. मुझे washroom जाना है
Pardeep kiss करता रहता है
Shanaya: उठो ना, अभी washroom जाना है, बस 5 मिनट wait करो
Pardeep पीछे होता है
Pardeep: Ok
Shanaya उठ कर washroom की तरफ जाती है
Pardeep: जल्दी आना
Shanaya: कोई जल्दी नहीं आना, अब नहाकर ही बाहर आऊंगी और उसके बाद breakfast बनाना है
Pardeep: But मेरे mood का क्या
Shanaya: तुम्हारा mood तो 24 hours रहता है, अब अपने mood को बोलो की रात को बने
Pardeep: Hate you
Shanaya: Love you too (हंसते हुए washroom चली जाती है)
Pardeep laptop पर काम करने लगता है
Half an hour के बाद Shanaya नहाकर बाहर आती है और breakfast बनाने के लिए kitchen चली जाती है
दोनों के लिए Bread omelette बना कर bedroom ही ले आती है जहां pardeep काम कर रहा है
Breakfast को side table पर रखती है, pardeep के साथ side पर बैठती है, cheeks पर kiss करते हुए बोलती है
Shanaya: सुबह सुबह क्या काम कर रहे हो?
Pardeep: खुद देख लो
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए