Avantika: वो तुम पर trust करता है इसलिए ज्यादा नहीं पूछा
Shanaya: But मैं ठीक हूँ या नहीं यह तो पूछना चाहिए था ना
Avantika: तुम इतना rudely बात कर रहे हो, इसलिए पूछा नहीं होगा
Shanaya: नाराज हूँ, but Wife भी तो हूँ, कुछ तो पता करना चाहिए ना
Avantika: He knows कि you are fine and safe
Avantika अपना mobile phone दिखाते हुए Shanaya को देती है
Shanaya mobile देखती है, Pardeep का SMS है “Please take care of Sona” और Avantika का reply भी है “ना भी बोलते तब भी मैं ध्यान रखती“
Shanaya message read करके खुश हो जाती है
Shanaya: हाँ तो क्या, बाकी बातों का क्या
Avantika: हुआ क्या यह तो बताओ
Shanaya: एक बात बता, मैंने कभी नखरे दिखाए?
Shanaya की बातें सुन कर Sonal, Shruti और Jatin भी उसके पास आकर बैठ जाते हैं
Avantika: नहीं तो
Shanaya: I know Paddy मेरा ख्याल रखता है, वो मुझे सब कुछ देता है,.. And i really appreciate… जब से होश संभाला, AC में रही तो Paddy ने after marriage पूरे घर में AC लगवाया,.. जहां बचपन से रही.. उतना बड़ा घर तो नहीं है but मैं यहां ज्यादा खुश हूं.. और मुझे बड़ा घर चाहिए भी नहीं.. मेरे cloths Paris से आते थे मगर यह dress जो मैंने अभी wear की है, वो यहां Chandigarh से ली है, comfort और softness में मुझे दोनों में कोई फर्क़ नहीं लगता, ब्लकि यह dress wear करना मुझे अच्छा लगता है क्यूंकि यह Paddy ने लेकर दी है..
Shanaya: Avni तू तो जानती है, मुझे Paddy के हाथ से cook food ज़्यादा पसंद है.. मैं rare ही घर से बाहर किसी काम के लिए निकलती हूँ, तब भी कार मेरे लिए रखी रहती है कि मुझे बाहर जाना पड़ा तो परेशान ना हो जाऊँ और वो खुद Activa से जाते हैं, बारिश या dhoop में अगर उनको कार लेकर जाने को बोलती हूं तो कोई ना कोई बहाना बना कर मना कर देते हैं.. Because of EMI monthly expense बढ़ गया, तो उसके लिए projects लेते हैं, rest नहीं करते.. और जब मैंने अपने card का 10 लाख का बिल का बताया और कहा कि मुझे पैसे चाहिए तो मना करने की बजाय बोल दिया कि जो चाहिए ले लो..
Shanaya: मुझे comfort देते हैं और खुद burden.. But मुझे यह कुछ भी नहीं चाहिए.. Fever था, तब भी रात भर Project पर work करते रहे but For me.. Paddy की health and time ही important है.. यह बात क्यूँ नहीं समझते.. मुझे तो AC, Cloths, high class life style.. कुछ भी नहीं चाहिए.. बताओ मैं ऐसा क्या करूँ कि वो मुझे समझे
Avantika: Shaanu, तू उसको थोड़ा time दे कि तुम्हें समझ सके
Shanaya: हमारी shaadi को ढाई साल हो गये..
Avantika: ढाई साल तो हुए हैं But साथ रहे कहाँ हो.. Love हुआ, तो direct शादी की, उसके बाद तुमने कहा कि अलग अलग रहेंगे,.. Berlin में पढ़ने के लिए तो गए.. But महीने में दो दिन मिलते थे.. यह दो दिन Paddy ने तुम्हें समझने की बजाय सिर्फ उस moment को enjoy किया.. तुमने Normal life जीना तो सीखा, brands को खुद से दूर तो किया मगर अब भी खर्च करते हुए सोचते नहीं हो.. Berlin में online कुछ information के लिए 5000 Euro दे दिए.. Similarly ख़र्चे तो हुए ही हैं.. यह expense तुमने surprise देने के लिए किए.. Means हो चुका था.. तो उसे मना कर नहीं सकता था.. After Paddy ने इसलिए कुछ नहीं कहा कि तुम्हें feel ना हो कि तुम्हारे expense पर point कर दिया
Shanaya: but मैं ऐसा नहीं सोचती.. कि मुझे क्यूँ टोका
Avantika: I know तुम ऐसा नहीं सोचते.. मगर Paddy को ऐसा feel कराओ, खुद दो साल लिए.. कुछ time उसे भी तो दो.. रही बात project की तो berlin में महीने के दो दिन छोड़ कर बाकी time अकेला ही रहा.. तुम तो classmates के साथ रहते थे, तुम दोनों phone पर भी formal बात ही करते रहे.. अकेला time क्या करता.. Projects ले लिए.. सोचा कि EMI जल्दी clear हो जाएगी तो उसके बाद tension free होकर time spend करेंगे.. तुमने दो साल खुद को बदलने के लिए लिए और उसने दो साल तुम्हें comfort life देने के लिए.. उसको भी तो थोड़ा time दे कि तुम्हें समझ सके.. मगर तुमने खुद की बात समझाने कि बजाय.. गुस्सा होकर बैठ गए
Shanaya को feel होता है कि वो फालतू में गुस्सा कर रही थी और उसकी आंखों से आँसू आ जाते हैं
Shanaya: I am bad.. मैंने सिर्फ paddy को परेशान ही किया है
Avantika: नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.. ब्लकि तुमने paddy को responsibility सिखाई है.. यह क्यूँ नहीं देखते कि careless Paddy अब stable life जी रहा है, time से घर आता है
Shanaya: Thanks Avni (Avantika को hug करती है)
Shruti: तुम dad को बोलकर कुछ
Shanaya: उसको कुछ भी नहीं चाहिए.. (Shruti की बात complete होने से पहले बोलती है)
Sonal: Dinner के लिए चलें?
Jatin: हाँ, भूख लगी है
Sonal: ऊपर ही restaurant है, वही चलते हैं
सभी dinner करने restaurant आ जाते हैं और Dinner करने के बाद Jatin को hotel drop कर के घर आ जाते हैं
Sonal door bell बजाने लगती है
Shanaya: Bell मत बजाना (Sonal को रोकती है), I have keys, Paddy सो रहे होंगे, tired थे,
Shanaya door unlock करती है
Shanaya: Please शोर मत करना, उनको disturbance ना हो
Shanaya door open करती है, Pardeep main hall में ही सोफ़े पर सो रहा है
Shanaya सभी को इशारा करके अंदर रूम में जाने को बोलती है
Shanaya: यह दो room हैं, तुम तीनों का जैसा मन करे वैसे सो जाओ, अगर कुछ चाहिए तो बता दो
Shruti: नहीं..
Shanaya: and please अगर अभी बातें करनी हैं तो ऐसे बोलना कि room से aawaz बाहर ना जाए
Shruti: OK..
Sonal: Paddy को बोल दे, अंदर room में सो जाएगा
Shanaya: नहीं, वहीँ ठीक है और मैं भी paddy के pass जा रही हूँ उसके साथ सोने,… Good night
Shanaya room से बाहर आती है, lights off करती है, सोफ़े पर ही Paddy के ऊपर लेट जाती है और Hug कर लेती है
Pardeep: Sona, अंदर आराम से हो जाओ, यहां comfortable नहीं होगा और जगह भी कम है, गिर जाओगे (eyes close किए हुए ही बोलता है)
Shanaya: ऐसे सोना, मेरे लिए सबसे ज़्यादा comfortable है और रही बात गिरने की तो आप अपनी sona को गिरने दोगे?
Pardeep: कभी नहीं..
Pardeep Shanaya को थोड़ा अंदर की तरफ़ करता है और टाइट hug कर लेता है..
Pardeep: I am sorry Sona, मैं तुम्हारी बात कभी समझता ही नहीं, always तुम्हें hurt कर देता हूँ
Shanaya: आपने कोई गलती नहीं की.. मैं ही फालतू गुस्सा थी, love you paddy
Shanaya paddy को kiss करती है
Pardeep: Love you too Sona
Pardeep: अब गुस्सा तो नहीं हो
Shanaya: हूँ, आज जब बोला कि खाना खा लेना तो मेरे खाने का wait क्यूँ किया, मैंने notice किया था कि Avni तुम्हें खाने की Pic send कर रही थी
Pardeep: तुम भूखे थे तो मैं कैसे खाना खा सकता था
Shanaya: और अगर मैं भी ऐसा सोचती तो हम दोनों भूखे रहते
Pardeep: तुम भी तो wait कर रही थी कि Avni पहले Pic send करदे, so that मुझे conform हो जाए कि तुम खाना खाने लगी हो, उसके बाद ही तुमने खाना start किया
Flashback में दिखाया जाता है, सब Restaurant में खाना खाने लगे हैं, serve होने के बाद खाना खा रहे हैं, Shanaya कुछ नहीं खाती, Avantika अपना Mobile निकालती है और Food की, Shanaya के साथ pic लेती है जो Shanaya देखती है, और Avantika pic को WhatsApp पर pardeep को send kar देती है.. 2 minute के बाद Shanaya खाना start कर देती है
Flashback end होता है
Shanaya: सो जाओ, Good night.. Love you so much
Pardeep: Good night Sona and love you so much..
दोनों एक दूसरे की kiss करते हैं और hug किए सो जाते हैं
Next Day
Lunch time Akhil और Jatin घर आते हैं, Sameer already घर आ चुका है
सभी साथ में lunch करते हैं, lunch करने के बाद Pardeep TV पर एक presentation run करता है
Pardeep: Well अब मैं आपको explain कर देता हूं कि हमारा Trip कैसे चलेगा
Jatin: बिल्कुल, अब तो suspense open कर देना चाहिए
Pardeep: Before start, पहले मैं बताना चाहता हूँ कि यह Trip क्यूँ plan किया गया.. Well इसके दो reason है.. एक reason यह है कि जब Sona.. I mean to say Shanaya MBA कर रही थी, वहाँ उसके friends जैसे Jatin, Akhil, Shruti और Iqra ने Trip plan किया था, जो किसी reason की वजह से Shanaya जा नहीं सकी.. And she promised कि in future एक trip plan करेंगे, जहां सब जाएंगे.. यह trip उसी का part है..
Pardeep: Second reason Avni, Sonal और Sameer already जानते हैं, but Jatin, Akhil और Shruti को नहीं पता, इसलिए यह उनको बताना चाहता हूँ कि यह trip मेरी sona ने मुझे gift किया है, because after btech मैंने Archaeology में graduation भी की है, तो एक ऐसा trip जहां हम दोनों जा सकें, जो मेरे लिए important और excited हो.. इस trip को plan करने के लिए sona ने दो साल काफी मेहनत की है
Sameer: आधे घंटे का lecture हो गया but trip का कुछ भी नहीं बताया
Pardeep: बता रहा हूँ, wait
Pardeep: Sona को यह documents MI6 के server से किसी hacker की help से मिले, वैसे ईन documents की कुछ information Kolkata museum में भी मिल जाएगी.. According to these documents, During British rule, India से काफी valuable things को different different places से collect किया, जब British person ईन collection items को Britain लेकर आना चाहते थे, उस समय चार राजाओं ने अपने आदमियों की help से उस ख़ज़ाने को उनसे चुरा लिया.. उनकी नीयत अच्छी थी, इसलिए उन्होंने उस ख़ज़ाने को लोगों को ही वापिस करने का सोचा, मगर उसके लिए सही समय का wait करना था..
Pardeep: समय के साथ साथ वो लोग उस ख़ज़ाने को एक जगह से दूसरी जगह लेकर गए, और ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्यूंकि जिन लोगों ने खज़ाना चुराने में help की थी, उनमें से कुछ लोगों की नीयत खराब हो गई थी और उन्होंने खज़ाने को चुराने की कोशिश की थी, उस समय तो उन्होंने उस ख़ज़ाने को बचा लिया मगर in future safety के लिए उन्होंने ख़ज़ाने को एक जगह से दूसरी जगह बदल दिया… ऐसा उन्होंने तब तक किया जब तक इस ख़ज़ाने का राज सिर्फ उन चार राजाओ के बीच नहीं रह गया…
Pardeep: राजाओं की अगली पीढ़ी corrupted और stupid थी, उनको डर था कि वह लोग ख़ज़ाने का गलत इस्तेमाल करेंगे इसलिए उन्होंने की Location Direct बताने की बजाय, कुछ puzzles में बता दिया,
Pardeep: राजाओं के मरने के बाद उनके बेटों ने British लोगों के साथ deal की और उनको जो कुछ भी पता था, उनको बता दिया.. जो इन documents में mention है..
Jatin: Ok great.. तो यह ख़ज़ाना हम लोग ढूंढेगे…? मज़ा आएगा
Pardeep: ऐसा कुछ भी नहीं होगा, as British लोगों ने 100 साल तक उस ख़ज़ाने को ढूँढा, after independence हमारी कुछ communities ने भी ढूँढा.. But कुछ भी नहीं मिला, ऐसा माना जाता है कि वो ख़ज़ाना British लोगों को मिल गया था जो वो अपने साथ ले गए थे और अब यहाँ कुछ भी नहीं है
Akhil: तो इस trip का मतलब क्या है
Pardeep: Only adventure.. हम उन sites पर visit करेंगे जहां से यह सब start हुआ और puzzles को solve करेंगे, जो मिल सकती हैं
Akhil: मतलब?
Pardeep: मतलब यह कि ख़ज़ाना first time Bombay में लिया जो आजकी mumbai है.. वहाँ इतनी development हो चुकी है कि real sites पर कोई ना कोई building बन चुकी होगी, इसलिए जो जो sites मिलेंगी वहाँ visit करेंगे..
Akhil: मतलब कोई ख़ज़ाना नहीं है
Pardeep: Don’t know… मैं और shanaya वहाँ ख़ज़ाने के लिए नहीं सिर्फ adventure के लिए जा रहे हैं.. बाकी आप लोगों का decision है कि क्या करना चाहते हैं… अगर जाना चाहते हैं तो Please ख़ज़ाना expect मत करना
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए