Shanaya: Morning Avantika का message आया था, that restaurant की owner.. जिससे हम कल मिले थे.. उसने बुलाया है.. कहा है कि Before 10 AM आ जाना
Sonal: तो भी.. हम वहाँ नहीं जाएंगे.. Uncle ने मना किया है
Shanaya: सुन ना.. पता नहीं क्यूँ.. But मैं वहाँ जाना चाहती हूँ.. दिमाग रोक रहा है.. But heart वहाँ जाने को बोल रहा है
Sonal: क्या बोल रही है.. कुछ समझ नहीं आ रहा
Shanaya: तू बस चल अभी.. बाद में सब बता दूँगी.. Please
Sonal: Fine.. चल.. तू अब बिना जाये मानेगी भी तो नहीं
Shanaya और sonal वहाँ से Twenty Five Restaurant आ जाते हैं.. Restaurant पहुँच कर दोनों देखते हैं कि वहाँ किसी लंगर की preparation चल रही है.. Shanaya के hotel के employees जो leave पर हैं के साथ और भी places के employees वहाँ इसमें help करवा रहे हैं.. Food को pack किया जा रहा है जिससे remote Location पर भी ले जाया जा सके..
Sonal: आज कोई Festival है क्या? (Shanaya से पूछती है)
Shanaya: How do I Know.. मुझे तो वैसे ही festivals की कम knowledge है
मुकुंद निधि कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।
Sonal: Yeah..
Shanaya: अब समझ आ रहा है कि Restaurant का लोगों को best क्यूँ लगता है, वो ईन strategies से market खराब कर रहे हैं
Shanaya की नज़र avantika की तरफ जाती है
Shanaya: चल पता करते हैं कि और क्या क्या strategy है (Avantika को देखते हुए Sonal से बोलती है)
दोनों Avantika के पास जाती है
Avantika: मैं तुम्हारा ही wait कर रही थी (Shanaya के पास आने पर उससे बोलती है)
Shanaya: मेरा?
Avantika: तुम ही तो कल बोल रही थी कि you need a job, That’s why morning message किया था
Shanaya: Yes.. But आपने Hotel में लगवा तो दी थी
Avantika: But later लगा तुम यहाँ work करना पसंद करोगी
Shanaya: मैं कुछ समझी नहीं
Avantika: समझना क्या है, तुम खुद बताओ कि तुम्हारा दिल क्या चाहता है
Shanaya कुछ सोच रही है.. वो कुछ नहीं बोलती
Avantika: वैसे भी Bharat Kapoor की daughter की friend हो वहाँ तो मुझे बोले बिना भी join कर सकती थी.. और यहां आने का मतलब कि you don’t want to join there
Sonal: may be पहले confused थी वहाँ के लिए.. But अब वहीँ Join करेगी.. And thanks for your offer (Shanaya का हाथ पकड़ कर ज़ोर देते हुए बोलती है)
Shanaya: Yeah.. अब वहीँ Join करूंगी.. Thanks (Doubtful tone में बोलती है)
Avantika: कोई बात नहीं.. (pause)
Avantika: If you don’t mind.. आज help करवा सकती हो?
Sonal: I don’t think so आपको इसकी Need होगी.. As हमारा काफी staff already यहाँ है
Avantika: It’s Ok
Shanaya और Sonal वहाँ से जाने लगते हैं, But Shanaya रुक कर बोलती है
Shanaya: आज कोई Festival है? (Avantika से बोलती है)
Avantika: Festival?? क्यूँ
Shanaya: य़ह सब
Avantika: Birthday है,
Shanaya: किसका? (हैरानी से पूछती है)
Avantika: मेरी friend का, Anita Gupta
Shanaya: Ohh ok.. मेरी तरफ से उसे wish कर देना
Avantika: Sure
Shanaya: चलें? (Sonal को बोलती है)
Sonal हाँ में सर हिलाती है
दोनों वहाँ से जाने लगते हैं
Avantika: वैसे Happy birthday (Shanaya के पीछे से उसे बोलती है)
Shanaya रुकती है और मुड़ने के बाद हैरानी से Avantika की तरफ देखती है
Avantika: तुमने कल CV दिया था, उसमें Mention था
Shanaya: Ohhh.. Thanks
Avantika: वैसे पूजा Start होने वाली है, उसे Join करो
Shanaya: मैं य़ह सब…
Avantika: ज्यादा time नहीं लगेगा
Shanaya कुछ सोचती है
Shanaya: Okie
Avantika किसी को इशारा करके अपने पास बुलाती है, जिसे बुलाती है वो sakshi है जो कल cash counter पर थी
Sakshi वहाँ आती है
Avantika: Sakshi Paddy को जाकर बोल दोगी, कि पूजा Start करने लगे हैं
Sakshi: हाँ Di..
Sakshi: bhai cafe में होंगे?
Avantika: Hmmm ऊपर वाले room में
Sakshi वहाँ से चली जाती है
Avantika: अंदर चलें?
Shanaya हाँ में सर हिलाती है
Sonal: are you sure?
Shanaya: सिर्फ एक पूजा ही तो है
Avantika: बिल्कुल, ज़्यादा time नहीं लगेगा..
Avantika Shanaya और Sonal के साथ Restaurant में जाती है, जहां table chair को हटा कर पूजा का setup किया हुआ है..
पंडित वहाँ बैठा कुछ तैयारी कर रहा है, Avantika को देख कर इशारे से पास बैठने के लिए बोलता है
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस कहानी को English में पढ़ने के लिए