मुकुंद निधि – कहानी क्या कहती है?

Related

Shanaya: Are you sure कि उनको trip में include करना है?

Pardeep: कोई चक्कर नहीं.. क्यूंकि वहाँ कोई treasure नहीं है

Shanaya: मतलब

Pardeep: मतलब कोई treasure नहीं है, fake information है, रात हो रही है.. अभी ninni करते हैं

Shanaya: OK.. मैं change कर लेती हूँ

Pardeep bed पर लेट जाता है, Shanaya change करने के बाद pardeep के पास आती है और hug करके साथ लेट जाती है

Shanaya: Baby.. यह बताओ वो fake treasure कैसे हुआ?

मुकुंद निधि अगर आप लाइम सोडा कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Pardeep: जो documents तुम्हारे पास हैं, उसके according.. Before independence british government लोगों से, यहां के राजाओं से लूट कर Britain लेकर जाती थी, ऐसी ही कुछ shipments को जब जाने के लिए ready कर रहे थे, तब 4 रियासतों के राजाओं ने जो अपना साम्राज्य हार चुके थे उन्होंने छुप कर attack किया, उस ख़ज़ाने को अपने control में लिया और कहीं छुपा दिया.. कहाँ छुपाया कोई भी नहीं जानता.. उन्होंने सोचा था कि सही time आएगा तो इसे लोगों के बीच में, उनकी उन्नती के लिए बाँटा जाएगा, और लोगों के लिए काम कराया जाएगा..

Pardeep: किसी को पता ना चले इसलिए उस ख़ज़ाने को तब तक सावधानी से एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाते रहे जब तक उन्हें एक Secure place मिल नहीं गई, ऐसा माना जाता है कि खज़ाने को transfer करने में उन्हें कई साल लगे।

Related

Pardeep: उनके इरादे नेक थे इसलिए उन्होंने यह बात किसी को भी नहीं बताई। मगर time के साथ उम्र बढ़ने से उन्हें लगा कि यह ख़ज़ाना कहीं हमेशा दबा ही ना रह जाये, मगर वो किसी गलत हाथ में भी ना लगे इसलिए उन्होंने उस ख़ज़ाने के राज को एक Paper पर लिखा और उसके चार टुकड़े कर दिए, सभी को एक टुकड़ा दिया गया.. जो उन्होंने कहीं छुपा दिया.. उन टुकड़ों के राज को पहेली बना कर अपने वारिसों को बताया..

Pardeep: उनकी death के बाद British Government को यह तो पता चल गया कि वो किसने किया था.. उन्होंने उनके वारिसों को यातनाएं दी, उनसे सभी information को collect किया.. उन पहेलियों को solve किया और खज़ाने को लेने चले गए.. मगर उस जगह उन्हें खाली boxes के अलावा कुछ भी नहीं मिला.. उन्होंने समझ लिया था कि वो ख़ज़ाना उनसे पहले ही कोई लेकर चला गया है.. कौन लेकर गया.. कहाँ लेकर गया किसी को भी नहीं पता..

Pardeep: लोग मानते हैं कि वो ख़ज़ाना आज भी छुपा हुआ है.. बहुत से लोगों ने ढूँढने की कोशिश की मगर कुछ भी नहीं मिला.. British government को जो भी information पता थी वो अपने साथ Britain ले गए.. मगर Dark web पर वो information किसी ने leak कर दी थी.. जो document तुम्हारे पास हैं यह वही information है और जिसके ऊपर पहले से ही बहुत खोज बीन हो चुकी है.. मगर वहाँ कुछ भी नहीं मिला

Shanaya: तो Akhil ने तो letters चोरी किए हैं.. शायद उसमें कुछ information हो

Pardeep: वो duffer है.. Museum में letters की replica चोरी हुई है.. और वैसे भी letters की copy तुम्हारी file में already थी, also letters की scan copy Internet पर easily मिल जाती है.. उसने बिना कुछ किए बस चोरी कर ली

Shanaya: मतलब इतने महीनों से मैंने जो भी research की, सब बेकार रहा

Pardeep: बेकार क्यूँ.. मेरे लिए तो बहुत precious work रहा.. यह सब तुमने मेरे interest के लिए किया.. इससे पता चलता है कि दूर रहकर भी इतने महीने सिर्फ मेरे बारे में ही सोचती रही.. मुझे नहीं पता था कि तुम मुझे इतना प्यार करती हो

Shanaya: Yeah.. Really love you a lot.. बस जो trip सोचा था वो waste हो गया

Pardeep: नहीं हुआ waste.. हम यह trip for sure करेंगे.. बस treasure नहीं होगा.. But adventure तो होगा ही और वैसे भी मेरे लिए मेरा treasure तो तुम हो

Shanaya: हाँ, I know.. Thats why I am your sona.. Love you

Related

Pardeep: Love you too.. Good night

Shanaya: Good night..

Shanaya pardeep के cheeks और lips पर kiss करती है और hug करके लेट जाती है.. Pardeep Shanaya के सर पर kiss करता है.. दोनों सो जाते हैं

Next Morning breakfast करने के बाद दोनों अपने घर वापिस जाने के लिए ready हो रहे हैं Shanaya cloths change करने room में है

Pardeep room में आता है

Pardeep: Sona.. यह 5,000 Euro हैं.. Dark web से information लेने के लिए जो तुमने लिए अपने dad से लिए थे वो return कर देना

Shanaya: But Paddy…

Pardeep: Babe.. यह हम बाद में घर पहुंच कर discuss कर लेंगे.. अभी यहां अच्छा नहीं लगेगा

Shanaya: मैंने सोचा था कि return कर दूंगी but हम बाद में return कर देंगे

Pardeep: They don’t know कि तुमने money क्यूँ ली, और उनको बताना भी ठीक नहीं है.. जब तुमने money के लिए कहा उनको लगा होगा कि शायद we don’t have money or may be कि तुम खुश हो या नहीं.. उनको tension ना हो इसलिए जितनी जल्दी हो return कर देना चाहिए..

Related

Shanaya: Ok

Shanaya Pardeep से money लेकर bag में रख लेती है.. दोनों बाहर main hall में आते हैं जहां सब दोनों का wait कर रहे हैं

Shanaya की mom दोनों को कुछ gifts देते हैं और एक briefcase भी देते हैं

Pardeep: यह क्या है? (Briefcase open करता है, उसमें कुछ cash रखा है)

Shanaya’s Mom: It’s a shagun.. तुम घर के दामाद हो.. ऐसे खाली हाथ नहीं भेज सकते

Pardeep: खाली हाथ कहाँ भेज रहे हो.. यह gifts तो दिए ही हैं

Shanaya’s Mom: हाँ but cash भी देते हैं

Pardeep: OK.. एक काम करो.. 1001 Rs दे दो.. वो मैं accept कर लूंगा.. But इतना cash नहीं ले सकता.. Please and sorry

Pardeep Briefcase return कर देता है

Shanaya की दादी 1001 Rs निकाल कर देती है

Shanaya’s Daadi: दोनों हमेशा खुश रहो

Shanaya अपने bag में से 5,000 euro निकाल कर अपने dad को देती है

Shanaya: Dad Berlin में मैंने आपसे borrow किए थे.. Thanks for that

Shanaya’s Dad: Shaanu बेटा.. ऐसा ना करो.. वो कोई उधार नहीं था.. सब तुम्हारा ही है

Shanaya: Please dad

Shanaya’s Dad: But मैं तुमसे money नहीं ले सकता.. ऐसा ना करो

Shanaya: Dad it’s upto you.. अभी आप नहीं लोगे.. तो मैं in future कभी tough situation में आपसे help लेने में झिझक करूंगी या शायद कभी बता ही ना सकूँ

Shanaya के dad Shanaya से money ले लेते हैं

Bye बोलकर दोनों घर के लिए निकल जाते हैं.. Pardeep Activa से जाता है और Shanaya कार drive करती है

After one week

Pardeep Chandigarh के अपने restaurant में है

Shanaya घर पर laptop पर कुछ काम कर रही है तभी वहाँ पर एक mobile phone की ring सुनाई देती है

Shanaya: Paddy.. यह तो Paddy के mobile की ringtone है.. लगता है अपना mobile घर ही भूल गए

Shanaya अंदर room में जाती है, देखती है कि कोई unknown number से call है, Shanaya call को pick करती है

Call bank से है.. जो loan due reminder के लिए बताते हैं

Call के बाद Shanaya Pardeep को Restaurant के office number पर call करती है

Shanaya (Phone पर): Paddy आप अपने mobile घर भूल गए हो

Pardeep (Phone पर): Yeah.. यहाँ पहुंचा तब realise हुआ कि cell लाया नहीं

Shanaya (Phone पर): सुनो, बैंक से फोन आया था, loan की installment के due date reminder के लिए बोला था

Pardeep (Phone पर): Ohh ok.. Installment कल ही pay कर दी थी, वो वैसे ही reminder call आया होगा

Shanaya (Phone पर): किस चीज का loan था?

Pardeep (Phone पर): अरे सब ठीक है, तुम इसके बारे में मत सोचो

Shanaya (Phone पर): बताओ ना

Pardeep (Phone पर): घर आऊंगा तब बात करूँगा

Shanaya (Phone पर): आप मुझसे हर बात छुपाते हो, fine.. Bye

Shanaya call disconnect कर देती है

थोड़ी देर के बाद Pardeep Call back करता है

Shanaya (Phone पर): बोलो क्या order है?

Pardeep (Phone पर): ऐसे क्यूँ बोल रही हो?

Shanaya (Phone पर): क्या गलत बोला.. आप हर बात छुपाते हो

Pardeep (Phone पर): कुछ नहीं छुपाता, वो तुम्हारी MBA के लिए लोन लिया था,

Shanaya (Phone पर): कितना loan लिया था?

Pardeep (Phone पर): 50 लाख

Shanaya (Phone पर): 50 लाख.. इतना ज्यादा..

Pardeep (Phone पर): अरे इतना react मत करो,.. 45 लाख already return कर चुका हूँ.. Monthly 2.5 लाख है, So don’t worry जल्दी सब finish हो जाएगा

Shanaya (Phone पर): OK.. ठीक है

Pardeep (Phone पर): गुस्सा ना हुआ करो

Shanaya (Phone पर): Sorry.. Love you

Pardeep (Phone पर): Love you too..

Shanaya call disconnect कर देती है

Evening Pardeep घर वापिस आता है.. Fresh होने के बाद दोनों dinner करने लगते हैं, Dinner finish करने के बाद TV देखते देखते एक दूसरे को Hug किए सो जाते हैं

Midnight Shanaya की आँख खुलती है, देखती है कि Pardeep वहाँ नहीं है

Shanaya उठ कर room से बाहर आती है, देखती है कि Pardeep Laptop पर कुछ काम कर रहा है

Shanaya Pardeep के पास जाती है,

Shanaya: Paddy क्या कर रहे हो

Pardeep: अरे तुम उठ गए, ठीक हो? कुछ चाहिए?

Shanaya: हाँ, आप

Pardeep laptop वहीँ छोड़ कर Shanaya के साथ room में आ जाता है

दोनों hug करके लेट जाते हैं

Shanaya: आपने बताया नहीं, कि क्या कर रहे थे

Pardeep: एक app बनाने का project मिला था.. उसी के ऊपर work कर रहा था

Shanaya: but आपने तो time नहीं होने की वजह से project लेने बंद कर दिए थे,

Pardeep: yeah, but अच्छा offer था तो मैंने ले लिया

Shanaya: OK

Pardeep: Eyes close करो और सो जाओ

दोनों सो जाते हैं

Next morning Shanaya उठती है, room से बाहर आती है, pardeep laptop पर काम कर रहा है

Shanaya Pardeep के पास जाती है

Shanaya: Project कर रहे हो??

Pardeep: Yup and Good morning

Shanaya coffee बनाती है

Pardeep को coffee देती है और पास ही बैठ जाती है

Shanaya: कबसे उठे हो?

Pardeep: नींद नहीं आ रही थी, इसलिए तुम्हारे सोते ही यहाँ आ गया था

Shanaya: OK.. मैं breakfast बनाती हूँ

Shanaya उठती है, kitchen की तरफ जाने से पहले Pardeep के cheeks पर kiss करती है

Shanaya को Pardeep की body थोड़ी गर्म feel होती है

Shanaya: आपकी body गर्म है

Pardeep: वो रात को सोया नहीं ना, इसलिए थोड़ा temperature हो गया होगा, तुम tension मत लो

Shanaya: चुप करो.. मैं thermometer लेकर आती हूँ

Shanaya first aid box में से thermometer निकालती है और temperature check करती है

Shanaya: 101 है

Pardeep: It’s normal.. Don’t worry.. अभी shower लूँगा, normal हो जाएगा

Pardeep laptop off करके shower लेने के लिए चला जाता है

After Shower

Pardeep: restaurant जाने के लिए ready होने लगता है

Shanaya: रात भर नहीं सोये.. Fever भी है.. Please आज मत जाओ

Pardeep: I am fine sona..

Shanaya: ठीक नहीं हो

Pardeep: अरे ठीक हूँ, तुम tension मत लो, फिरसे fever check करके देख लो चाहे तो

Pardeep thermometer देते हुए बोलता है

Shanaya temperature check करती है

Shanaya: It’s normal

Pardeep: मैंने कहा था, I am 100% fine

Breakfast करने के बाद Pardeep Restaurant के लिए निकल जाता है

Shanaya घर lock करके कुछ सामान लेने market चली जाती है

Night Pardeep घर वापिस आता है, daily की तरह Dinner करने के बाद दोनों TV देखते हुए सो जाते हैं

Next morning Shanaya उठती है, room से बाहर आती है, laptop on है और Pardeep table पर सर रखे सो रहा है

Shanaya Pardeep के पास जाती है, जगाते हुए बोलती है

Shanaya: Paddy अंदर जाकर आराम से सो जाओ

Pardeep: Arey नहीं, I am OK.. Shower ले लेता हूँ.. Restaurant जाना है

Shanaya: आज 2-3 hours late चले जाना, अभी rest कर लो

Pardeep: I am fine, trust me

Shanaya: OK fine.. I swear Next time से मैं आपको कभी उठाऊंगी ही नहीं

Pardeep: गुस्सा क्यूँ हो जाती हो, fine सोने जा रहा हूं, but please after an hour उठा देना

Shanaya: After two hours.. Promise उठा दूँगी

Pardeep: OK जान

Pardeep bed पर लेटता है और सो जाता है, Shanaya washing machine से cloths wash करने लगती है

After two hours Shanaya Pardeep को जगाती है, Pardeep Ready होने के बाद restaurant चला जाता है

ऐसे ही one week चलता रहता है, Pardeep रात को Shanaya के सोने के बाद उठकर Laptop पर काम करता है और Morning होते ही ready होकर restaurant चला जाता है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – I am sorry Nisha

Flashback Nisha Building में enter कर रही है.. Building में जाते हुए वो अपना face...

लाइम सोडा – Plan पर focus करो

दूसरी तरफ Avantika थोड़ी दूर ही auto रुकने का बोलती है.. Payment करने के...

लाइम सोडा – Risky Money Deal

Anita: Cash तो कुछ भी नहीं है.. इसलिए bank चलते हैं.. वहाँ से withdraw...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here