7 फरवरी 2013, चंडीगढ़, Pardeep ने आज कॉलेज से Second Half की leave ली और धर्मशाला के लिए निकल गया। अभी दोपहर का 1 बजा है। रास्ते में मार्किट से दो पीले गुलाब के फूल खरीदता है। वह आज बहुत खुश है। लगभग 6 महीनों के बाद Priya से मिलने जा रहा है।
Pardeep ने Priya को अपने आने के बारे में नहीं बताया। शाम 5:30 बजे वह धर्मशाला पहुँच जाता है। वह Priya और शिवानी के ऑफिस से निकलने का इंतज़ार करने लगता है। वह लोग 6 बजे ऑफिस से निकलते हैं।
Please Note: SALT स्टोरी में Pardeep ने Priya Sharma को Khushi Sharma और Shivani Thakur को Yukti Thakur के नाम से secret idendity दी थी। इसलिए इस ब्लॉग में Priya को ख़ुशी और शिवानी को युक्ती के नाम से बुलाया जा रहा है।
शिवानी और Priya दोनों पिछले 6 महीनों से धर्मशाला में AlDeCode की एक Branch office में जॉब कर रहे हैं।
ऑफिस से निकलते समय Priya और शिवानी के साथ एक लड़का भी होता है। Priya और शिवानी दोनों उसकी कार में बैठ जाते हैं। वह लोग मार्किट की तरफ जाते हैं। Pardeep उन लोगों के पीछे जाता हैं। वह लोग किसी रेस्टोरेंट के बहार रुकते हैं। उन लोगों का शायद साथ डिनर करने का program होता है।
तीनों restaurant के अंदर जाते हैं। लगभग 5 मिनट बाद उनके साथ जो लड़का था वह बाहर आता है। वह पास की शॉप से Red Roses का एक bouquet खरीदता है और उसको अपनी कार में रख देता है। उसके बाद वह अंदर चला जाता है।
Pardeep बाहर खड़ा वह सब देख रहा होता है। लगभग 45 मिनट्स के बाद तीनो dinner करने के बाद बाहर आते हैं। वह लड़का अपनी कार में से Flower Bouquet को निकलता है और Priya को दे देता है और बोलता है “Happy Rose Day Khushi“
Priya वह Bouquet हॅसते हुए लेती है और बोलती है “Thank You and Same to You“
उसके बाद वह शिवानी को भी Rose Day Wish करता है। तीनों बहुत खुश है। उसके बाद वह Priya और शिवानी को Ghar Drop करने चला जाता है।
Priya और शिवानी को घर Drop करने के बाद वह लड़का वहां से चला जाता है। Pardeep भी यह सब देख कर वहां से जाने लगता है। तभी Pardeep के मोबाइल में Priya का एक मैसेज आता है “चंडीगढ़ से यहाँ तक आए हो, घर तक नहीं आओगे?”
Pardeep वापिस उनके घर की तरफ जाता है। घर की Bell बजाने से पहले ही Priya दरवाजा खोल देती है और बोलती है “तुमको क्या लगता है कि सिर्फ तुम ही calculation कर सकते हो, जब यहाँ तक आ गए थे तो घर क्यों नहीं आ रहे थे?“
पीछे से शिवानी भी आ जाती है और बोलती है “Hello Pardeep, कैसे हो”
Pardeep: एक दम बढ़िया, तुम बताओ?
शिवानी: मैं भी मस्त हूँ
दोनों एक दूसरे को Hug करते हैं।
शिवानी बोलती है “यह Khushi इतना क्यों चिल्ला रही है?“
Pardeep: पता नहीं क्या हो गया है उसको। ऐसे ही चिल्लाती रहती है।
Priya/Khushi: मैं कोई ऐसे ही नहीं चिल्लाती। यहाँ तक आने के बाद बिना मिले यहाँ से जा रहे थे तुम्हारे दोस्त
शिवानी: गलत बात है Pardeep
Pardeep: अरे नहीं, मुझे लगा तुम लोगों के सोने का time होगा। इसलिए वापिस जाने लगा था।
Priya/Khushi: ज्यादा smart मत बना करो। हमेशा झूठ बोलते रहते हो।
Priya Pardeep के पास आती है। दोनों एक दूसरे को hug करते हैं।
Priya/Khushi: क्या लाए हो मेरे लिए?
Pardeep: Sorry, तुम्हारे लिए नहीं युक्ती के लिए लाया हूँ
शिवानी/Yukti: क्या लाये हो ? I am Excited
Pardeep अपनी जैकेट की पॉकेट में से एक Flower निकालता है और शिवानी को देकर बोलता है “Happy Rose Day“
शिवानी/Yukti: Thanks Pardeep and Same to You
शिवानी/Yukti: तुम लोग बातें करो मैं दोनों के लिए कुछ खाने को बनती हूँ।
Pardeep: हम दोनों के लिए? तुम नहीं खाओगे क्या?
शिवानी/Yukti: नहीं। मैंने बाहर खाना खा लिया था। मगर Priya की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने बाहर का खाना खाने को मना कर दिया था।
Pardeep: ओके ठीक है।
शिवानी दोनों के लिए खाना बनाने चली जाती है। Priya और Pardeep दोनों general बातें करने लग जाते हैं।
खाना खाने के बाद Pardeep वहां से जाने के लिए कहता है।
Priya/Khushi: कहाँ रहोगे रात भर?
Pardeep: होटल में रूम ले लूंगा
शिवानी/Yukti: No need to Go Anywhere. We have enough space
Priya: हाँ यहाँ ही रहो।
Pardeep: ओके ठीक है। मैं कार में से अपना बैग लेकर आता हूँ।
शिवानी/Yukti: तुम बैग लाओ में कोई मूवी लगाती हूँ। आज साथ बैठ कर मूवी enjoy करेंगे
Pardeep बाहर कार में से अपना बैग लेकर आता है। शिवानी को बोलता है मैं अपने कपडे चेंज करके आता हूँ फिर movie देखते हैं।
Priya Pardeep को रूम तक जाने का रास्ता बताती है और बोलती है “मैंने रूम को रेडी कर दिया है“
Pardeep रूम के अंदर जाता है वह bed के पास की टेबल पर Yellow Roses का एक Bouquet रखा होता है। Pardeep Bouquet को उठता है। Bouquet में एक chit होती है। Pardeep उसको पढता है “Happy Rose Day Abhey, Khushi“
Pardeep cloths change करने के बाद वापिस common room में आ जाता है। तीनों मूवी देखने लग जाते हैं। थोड़ी देर बाद Priya वाशरूम जाने के लिए उठती है।
वाशरूम जाने के लिए वह Pardeep के रूम में जाती है। वह Pardeep की जैकेट उठा कर उसकी pockets चेक करती है।
Jacket की pocket में एक Yellow Rose रखा होता है। Priya उस flower को लेकर अपने रूम में चली जाती है।
Priya वापिस common रूम में आ जाती है। Priya और Pardeep एक दूसरे को देख कर smile करते हैं। Movie देखने के बाद तीनो अपने अपने रूम में सोने के लिए चले जाते हैं।
- Valentine’s Day Special
- Valentine’s Week special
- Rose Day
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस ब्लॉग को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Wow….
Valentine ka first day ….
Achi h story
Thank you, Poonam. Keep reading