चॉको चिप – Happy Birthday Anita (दूसरा भाग)

Related

Anita: चलो lunch करते हैं, बताओ क्या plan था

Pardeep: scarf के नीचे क्या है वो नहीं दिखाओगे?

Anita: नहीं, वो surprise है

Pardeep: OK… जब ठीक लगेगा दिखा देना

Anita: Lunch के लिए चलो

Pardeep Anita को bike पर बैठने के लिए बोलता है, दोनों वहाँ से एक Orphanage जाते हैं.. Pardeep Anita को वहाँ के manager के पास लेकर जाता है

Anita: यहाँ क्यूँ?

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Orphanage का Manager Pardeep और Anita के पास आता है

Pardeep: Sorry, हम थोड़ा late हो गए, मैं कहीं फंस गया था.. आपने खाना start करवा दिया?

Related

Manager: हाँ, जब तुम्हारा call आया तभी start करवा दिया था

Pardeep: यह Khushi है, आज इनका ही Birthday है

Manager: Khushi.. जैसे तुम Abhey हो?

Pardeep (Abhey): बिल्कुल Sir

Manager: God bless you child, thanks तुमने अपना precious time ईन बच्चों के लिए निकाला, वैसे Abhey first time किसी को अपने साथ यहां लेकर आया है

Manager: Abhey बच्चे तुमसे बहुत नाराज हैं, मैंने उनको यह नहीं बताया कि तुम यहाँ आ रहे हो

Anita (Khushi): इनसे गुस्सा क्यूँ?

Manager: February से यहां नहीं आया ना इसलिए

Anita (Khushi): मतलब?

Pardeep (Abhey): कोई मतलब नहीं है, बच्चों से मिलोगे सब पता चल जाएगा

Related

Manager: तुम बच्चों से मिलना चाहोगे?

Anita (Khushi) सर हिला कर हाँ बोलती है

दोनों Manager के साथ dining room जाते हैं

सभी बच्चे खाना खा रहे होते हैं,

बच्चे Pardeep (Abhey) को देख कर खुश हो जाते हैं

Pardeep (Abhey): अभी आराम से खाना खाओ, उसके बाद हमारे पास बहुत सा time है, अच्छे से बात करेंगे

Pardeep (Abhey): यहाँ lunch करोगे?

Anita (Khushi) हाँ में सर हिलाती है

Pardeep (Abhey) Anita (Khushi) को बच्चों साथ बैठने को बोलता है और खुद भी साथ बैठ जाता है

दोनों बच्चों के साथ lunch करते हैं

Related

Lunch के बाद Manager बच्चों को gift देना शुरू करता है, बच्चे gifts नहीं लेते

Manager दोनों के पास आता है, “सब समझ गए हैं, कि gift कहाँ से आए हैं, इसलिए मना कर दिया

Anita (khushi): but क्यूँ?

Pardeep (Abhey): जाओ बच्चों से बात करो और मेरा patch up कराओ

Anita (Khushi): मुझसे मान जाएंगे

Pardeep (Abhey): वो तुम्हारी कोशिश पर depend करता है

Anita (Khushi) manager के साथ बच्चों के पास जाती हैं

Anita (Khushi): Hi.. (बच्चों को बोलती है)

कोई reply नहीं करता

Anita (Khushi): क्या मैं आप लोगों के साथ यहाँ बैठ जाऊँ?

No response

Anita (Khushi): आप सबने gifts क्यूँ नहीं लिये? आज मेरा Birthday है.. आप नहीं चाहते कि मुझे Khushi मिले?

आप abhey भईया के friend हो?” एक बच्चा बोलता है

Anita (Khushi): हाँ… तुम्हारा नाम क्या है?

Veer” बच्चा बोलता है

Anita (Khushi): आप लोग अपने भईया से नाराज हो?

Veer: हाँ

Anita (Khushi): क्या मुझे reason बता सकते हो?

Veer: वो February से हमसे मिलने नहीं आए,

Anita (Khushi): उसका reason तो मैं हूँ, मेरा accident हुआ था, शायद उनपर पूरी dependent थी, तो उनसे आया नहीं गया.. उसके लिए मैं आप सबसे Sorry बोलती हूँ

Anita (khushi): क्या तुम मुझे बताओगे कि वो यहां क्यूँ आते हैं, क्यूंकि उन्होंने आज तक मुझे यहाँ के बारे में नहीं बताया

Veer (khushi): हफ्ते में एक बार हमें पढ़ाने आते हैं, But पढ़ने के अलावा हमें उनसे मिलना अच्छा लगता है

Veer: आपका नाम क्या है?

Anita (Khushi): Khushi

Veer: जैसे वो Abhey हैं वैसे ही आप khushi हो?

Anita (Khushi): हाँ

Veer: वो आपको प्यार करते हैं?

Anita (Khushi): बोलते तो यही हैं कि बहुत प्यार करते हैं

Veer: उन्होंने आपको कभी यह बोला कि Jhooth बोल रहा हूँ कि प्यार करता हूँ

Anita (Khushi): नहीं

Veer: फिर तो वो सच में आपसे प्यार करते हैं, क्यूंकि अगर नहीं करते तो आपको यह भी बोल देते कि मैं झूठ बोल रहा हूँ

Anita (khushi): यह gifts मैं लाई हूँ, लोगे?

सभी हाँ बोलते हैं

Anita (Khushi) अपने हाथों से सभी को gifts देती है

Anita (Khushi): Abhey से भी बात कर लो l

Veer: वो तो सभी ने already start कर दी है, वो देखो

Anita (khushi) पीछे मुड़कर देखती है, senior बच्चे Pardeep (Abhey) से बातें कर रहे हैं, Anita (khushi) Pardeep (Abhey) के पास जाती है

Abhey: Thanks.. तुमने सबको अच्छे से समझाया

Khushi: Thanks यहाँ लाने के लिए, अब सोच रही हूँ कि मैं क्या miss करने वाली थी

Hello Di” एक सीनियर लड़का बोलता है

Khushi: Hello..!!!, अरे तुम तो maggi point पर होते हो, क्या नाम है तुम्हारा

Abdul” लड़का Reply करता है

Khushi: Maggi point कितनी बार मिले हो, हमें कभी लगा ही नहीं कि तुम इनको जानते हो

Abdul: Abhey भईया ने मना किया था, वो बोलते हैं कि सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए

Khushi: तुम तो हमारे real name भी जानते होगे,

Abdul: भईया छुपाते हैं तो वो इस मुँह से कभी बाहर भी नहीं निकलेंगे

Khushi: एक बात बताओ, मेरी Maggi हमेशा special type क्यूँ होती है

Abdul: यह हमारी खुशी का ख्याल रखते हैं, इसलिए मैं इनकी khushi का ख्याल रखने की कोशिश करता हूं

Abhey: इनको ध्यान से देखो, मेरी absense में अगर कभी इनको जरूरत हो तो help करना, यह मेरी life line है (Khushi की तरफ इशारा करते हुए बच्चों को बोलता है)

Khushi खुश हो जाती है

Khushi अपने सर से scarf हटा लेती है

Abhey: Khushi Sharma..

Anita ने अपने बाल cut करवाये हैं और strips color भी.. बिल्कुल वैसे जैसे Pardeep ने उसको first time देखा था

Abhey khushi को बताता है कि वो यहां पर Students को computer और programming language सिखाता है, वो चाहता है कि यहां बच्चे किसी पर भी dependent ना हो

Abhey: I am trying to work on some things.. जिससे यहाँ बच्चों को proper education मिल सके

Abhey: चलें?

Khushi: मुझे कुछ time और रुकना है

Abhey: कभी और आएँगे.. तुम्हारे friends ने party hall भी आना है.. तुम्हें ready होना है

दोनों वहाँ से घर वापिस आ जाते हैं

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here