चॉको चिप – बाहर कोई मस्ती नहीं

Related

Kajal: किसने और कब partiality की बताना जरा

Mansi: आज test का ही example लेलो, सब मुझे ही मना कर रहे थे test ना देने के लिए

Kajal: उसमें तेरा ही support कर रहे थे.. हम लोग जानते हैं कि Paddy कैसे Study करता है, same वैसे ही Anita से करवाता है, वो toughest paper डालेगा, यह भी पता था

Mansi: तब भी उनका ही fault है, exam बाद में भी तो attempt कर सकते थे, हमारे सामने show-off करने की क्या जरूरत थी

Kajal: उसमें show-off कहाँ से आ गया.. उनका Time schedule था, Paddy Time का punctual है, वो किसी भी reason से अपना schedule break नहीं करता

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Mansi: देखा आप अब भी उसका favour कर रहे हो, Paddy sir तो उसका favour करेंगे ही, आप लोग भी उसका ही करते हो, मैं तो कहीं हूं ही नहीं

Kajal: क्यूँकी वो सही है, और Paddy तुम्हारा favour भी करता है

Mansi: मेरा क्या favour किया?

Kajal: 1 Million USD तुझे क्यूँ दिए.. 10 million हमारे में ही बांट दिया, खुद तो कुछ रखा भी नहीं

Related

Mansi: हाँ तो वो कौनसा उनकी Money थी, और किसने कहा कि Money अपने पास नहीं रखी, 1000 crore Anita को ही दिए हैं और दोनों साथ ही हैं, देखा जाए तो Money तो उनके पास ही है

Kajal: 1000 crore + 10 million USD सब legally उनकी ही है, 1% भी Black नहीं है, सब matter solve होने के बाद, proof मिले थे कि Bhalla ने money इनसे ही चुराई थी, and firm partner थे तो property भी उनकी ही है.. By law सब उनका ही है, तब भी 10 million USD बांट दी

Mansi: सबने Anita के लिए risk लिया तो return payment था

Kajal: वैसे तो यह Reason नहीं है but अगर return payment भी था तो भी उसको favour करने की payment मिल गई है तो अब तू क्यूँ favour expect कर रही है.. दूसरी बात Payment की तो हम दोनों ने तो कुछ भी नहीं किया तो हम दोनों की कौनसी Payment, किस हक से उनके पैसे उड़ा रहे हैं

Kajal: रही बात favour की, Paddy ने कभी उसका favour किया ही नहीं, तीन साल से उसको Love करने के बाद भी उसने ही सबसे ज्यादा उसको रुलाया, अपनी responsibility समझ कर सिर्फ उसको protect किया.. Anita की जगह मैं भी होती तब भी वो ऐसा ही करता.. चल मैं तो उसकी friend हूँ, अगर तू भी होती तब भी ऐसे ही करता, यह बात मैं इसलिए बोल सकती हूँ क्यूंकि Last year इसने मेरा बहुत support किया था

Kajal: Ankur के लिए तुम और Anita में कोई फर्क नहीं है, वो मुझसे connected है तब भी Anita से ज्यादा तुम्हारी care करता है, but इसका मतलब यह नहीं कि Anita को ignore करता है.. जैसे तू मुझसे connected है वैसे ही Anita Paddy के साथ है

Kajal: Harsh sir तो तेरे साथ ही हैं, but जब paddy को help की need थी तो वो करेंगे ही

Kajal: मैं Paddy की वजह से Anita के साथ थी

Kajal: College faculty तो Anita का favour करेंगे ही, सबकुछ उसकी अपनी मेहनत है, Beauty contest.. Freshers.. University examination सब जगह उसने favour माँगा नहीं earn किया है

Kajal: Neelam Ma’am उसका extra favour करेंगे ही, वो तूने खुद देखा है कि Paddy की बात सुनते हैं, अगर Paddy anita के लिए कुछ बोलेगा तो 90% chances हैं कि वो हो जाएगा, और उसमें कोई कुछ भी नहीं कर सकता। But I am sure वो कुछ गलत नहीं मांगेगा, और अगर genuinely तुझे भी need होगी तो तुझे बिना बताये Ma’am से तेरे लिए भी favour मांगेगा। उसने neelam Ma’am को Anita के regarding जो कुछ भी कहा वो anita को तो कभी पता ही नहीं था

Related

Kajal: money देने का real reason यह था कि in future foreign study या resources चाहिए हो तो किसी पर dependent मत रहो

Mansi चुप रहती है

Kajal: Anyways.. तू हमारे साथ Paddy के घर नहीं जाएगी, अपनी study पर concentrate करो और हम दोनों money return करेंगे

Mansi कुछ भी नहीं बोलती

Kajal: मैं कुछ बोल रही हूँ

Mansi: but मेरे पास all money नहीं है, Bali में काफी खर्च हुआ है

Kajal: It’s ok… वो मैं Paddy से बात कर लूँगी

Kajal Ankur को call करती है और सारी बात बताती है, उसको घर बुलाती है।

दोनों वहाँ से Harsh के साथ Pardeep के घर जाते हैं

Anita और Avantika दोनों सो रहे हैं

Related

Kajal: Mansi के behavior की तरफ से मैं Sorry बोलती हूँ, पता नहीं वो क्या फालतू सोच रही है

Pardeep: It’s ok.. And I am sorry too.. शायद आज कुछ ज्यादा react कर दिया… मेरे बारे में बोलती तो मैं सुन लेता, but Anita के लिए तो मैं stand लूँगा ही

Ankur: तू अपनी जगह सही है, But kajal यह problem sort करना चाहती है, इसलिए उसने decide किया है कि वो Money return करेगी, साथ में Mansi को भी return करने को कहा है, उसको लगता है कि all problem में money का भी role है

Pardeep: Kajal वो money तुम्हारी higher education के लिए है इसलिए return करना है यह बात भूल जाओ, रही बात reason की, तो reason हम सब हैं.. Mansi अपनी जगह सही है, उसको कभी importance मिली ही नहीं, Anita की life में problems थी इसलिए सभी का ध्यान सिर्फ़ उसके ऊपर ही रहा, beauty contest में उसको कोई beat नहीं कर सकता, but study में भी उसने zero से top करके दिखाया तो उसको लगता होगा कि बिना study किए वो top कैसे कर सकती है, क्यूंकि उसने तो Anita को कभी पढ़ते देखा ही नहीं,

Pardeep: इसलिए Mansi को wrong बोलने की जगह उसको भी support करो, study करने और hard work के लिए motivate करो, यह काम या तो Kajal तुझे या Harsh sir को करना होगा..

Pardeep: तुम लोगों की गलती यह है कि तुम्हें उसको समझाना चाहिए.. बातें ignore करने की बजाय clear करना चाहिए.. Time दो, उसको guide करो.. सब normal हो जाएगा

Kajal: सही कहा

Pardeep: बहुत दिन हो गए, सब कहीं बाहर नहीं गए, Harsh sir आप Mansi को ले आओ, eating point चलते हैं

Ankur: Great Idea

Harsh Mansi को लेने चला जाता है

Pardeep: Anita की Medicine का time हो गया है, उसको उठाने जा रहा हूँ, मैं उसको बाहर ले आऊंगा, उसके सामने यह सब discuss मत करना,

Kajal: Ok

Pardeep Anita को जगाता है, और Medicine खाने को देता है, Avantika को भी जगाता है, wheelchair पर बिठाने के बाद Anita को बाहर ले आता है, Avantika भी साथ आ जाती है

Anita: Ohh आप लोग कब आए

Kajal: बहुत दिनों से सभी कहीं बाहर नहीं घूमने गए तो सोचा plan करते हैं

Anita: Mansi और Harsh Sir कहाँ हैं

Kajal: वो direct वहीँ मिलेंगे, हम sure नहीं थे कि तुम आओगे या नहीं इसलिए हम दोनों पूछने आ गए

Anita Pardeep की तरफ देखती है

Pardeep: तुम्हें जाना है?

Anita: हाँ,

Pardeep: OK, but no फालतू की मस्ती

Pardeep: Avni तुम भी ready हो जाओ, हमारे साथ ही चलना

Avantika: ok

Avantika Anita को अंदर ले जाती है, अपने साथ Anita को भी ready होने में help करती है

Pardeep Anita को कार में आगे की seat पर बिठाता है, सभी market की तरफ निकल जाते हैं

Eating point खा पीकर, और मस्ती करते हुए रात को घर वापिस आते हैं, Anita को Medicine देने के बाद सो जाते हैं

Sessional exam start होने में दो दिन बचे हैं, सभी Exam preparation में लग जाते हैं, Pardeep Anita का daily test लेता है, जो Avantika लिखती है

उसके बाद Avantika भी अपनी presentation और self study पर focus करती है। Morning and noon time room में और evening time छत पर बैठ कर study करते हैं

Exam Day (Wednesday) , Pardeep Anita को car में बिठाता है, Wheelchair भी car में रखता है और Avantika के साथ college आ जाता है, Anita के लिए special sitting arrange की है, Anita को wheelchair की help से उसकी sitting तक लेकर जाता है, Avantika की identity conform करवाने के बाद अपना Exam देने चला जाता है

Exam finish होने के बाद Avantika Anita को canteen ले जाती है, college friends Anita को देख कर उसका हाल पूछने आते हैं,

Canteen में lunch करने के बाद Second exam देते हैं, 3 days में 5 exam scheduled हैं, second exam देने के बाद कार से घर वापिस आ जाते हैं, Thursday और Friday भी same schedule चलता है,

Friday college से घर आने के बाद,

Anita: Paddy आप Monday से college जाया करो,

Pardeep: Never.. मैं तुम्हें अकेले छोड़ कर कहीं भी नहीं जाने वाला

Anita: आपकी attendance short हो जाएगी, आपने sessional exam दिए हैं, अब सब जानते हैं कि आप Jhansi ही हैं और recovered हो गए हैं, leave नहीं चलेगी

Pardeep: कोई बात नहीं, but मैं नहीं जाऊँगा

Anita: OK तो मैं भी साथ college जाया करूंगी

Pardeep: बिल्कुल भी नहीं

Avantika: यह college continue कर सकती है, exams की तरह ही college wheelchair ले जाया करो, जैसे यहां छत पर जाते हो, college में class में बिठा कर अपनी class लगा लेना

Pardeep: But मैं यह risk नहीं ले सकता

Avantika: Risk नहीं है, इसको approx 3 week हो चुके हैं, college जाएगी तो muscle movement भी होगी,

Anita: Please ना

Pardeep: OK… But अभी clear कर दूँ, No masti

Anita: पक्का promise.. No masti.. Love you.. Muaahhhh.. You are so sweet

Pardeep: तुम्हारे Drame

Sunday Morning Avantika Delhi वापिस जाने के लिए निकल जाती है, ग्वालियर से उसकी Delhi के लिए flight है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here