चॉको चिप – Priya सही है या गलत (चौथा भाग)

Related

तीनों pizza खाने लगते हैं

Avantika (Tina): Please थोड़ा hard work करना, और daily घर या hostel practice करना

Priya: हाँ वो तो करना ही होगा.. अभी CV बनाते हुए पता चल गया कि हम कितने पानी में हैं.. अभी laptop नहीं है, next month कुछ money यहाँ से और कुछ घर से घर से ले लूँगी, कैसे भी laptop arrange कर लूँगी.. उसके बाद daily practice

Avantika (Tina): अरे अगर laptop नहीं है तो office से मिल जाता है with discount… थोड़ा थोड़ा salary से deduct होता रहेगा

Shivani: सही है फिर तो.. मेरे पास तो laptop है, Priya को दिलवा दो

Avantika (Tina): 1-2 दिन में हो जाएगा

Priya: ok

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Pizza खाने के बाद

Priya: Thanks for all

Related

Avantika (Tina): You’re welcome… Well मुझे कहीं जाना है, कुछ issue हो तो बता देना.. 2-3 दिन में मुझे Delhi के लिए निकलना है.. तुम दोनों अपना offer letter लेकर ही जाना

Shivani: Ok

Avantika वहाँ से चली जाती है, Pardeep भी वहाँ से Priya और Shivani की नजरों से बचते हुए चला जाता है

Avantika और Pardeep वहाँ से Hotel की तरफ चले जाते हैं

Avantika: देखा सब ठीक हो गया

Pardeep: ठीक? तुमने कुछ ज्यादा ही Offer कर दिया है, वो लोग अभी 7th semester में हैं, जो भी सुनेगा, doubt करेगा

Avantika: तो अब क्या कर करें?

Pardeep: यह अब नहीं पहले पूछना चाहिए था.. तब तो तुम 5 Star hotel की facility की तरह देते जा रहे थे

Avantika: क्या करती उसको देख कर Anita की याद आ जाती है, (emotional हो जाती है)

Pardeep Avantika के पास जाता है और उसको hug कर लेता है

Related

Pardeep: It’s fine.. मैं एक link send कर रहा हूँ, तुम आगे forward कर दो और उनको बोलना यह form fill कर देना, formalities के लिए

Avantika: link में क्या है

Pardeep: कल रात को और जब तुम office में उनसे बात कर रहे थे तब यह form design किया था.. यह form company website पर uploaded है.. Only reference पर ही access है… Form यहाँ job position apply करने के लिए है, उसमें specially यह mention किया है कि only for final year students, stipend जो offer किया है वो भी mention कर दिया है.. इससे इनको लगेगा कि Job Position थी और तुमने reference दिया था.. अगर अपने classmates या किसी और को बतायेंगे तो कोई फायदा नहीं होगा because without reference form login नहीं होगा.. उन दोनों के ID मैं create कर चुका हूँ.. ID और password चाहिए होंगे to fill that form.. वो details भी send कर देना

Avantika: सही है, problem के solution के लिए पहले से ready रहते हो

Pardeep: ready नहीं था तभी अपनी life खो दी है

Avantika: Paddy तुम्हारी गलती नहीं थी

Pardeep: leave it.. तुम link send करो.. शाम को घर देखने जाना है

Avantika: ok

Avantika link send करके form fill करने के लिए बोलती है

Evening दोनों mohali side घर देखने आते हैं और एक final कर देते हैं, Advance देने के बाद furnished करने के लिए बोल देते हैं

Related

Pardeep: तुम Priya को पूछ लो कि PG मिला या नहीं.. अगर नहीं मिला तो यहां का address दे देना.. (Address बताते हुए Avantika को बोलता है)

Pardeep: बोलना first floor available है, furnished है, activa भी रखी है और वह use कर सकते हैं, बोलना तुम्हारी aunty का है और वह foreign रहती हैं, कल Evening यहाँ बुला लेना, Saturday है और उनकी joining Monday से है तो आने में कोई Problem भी नहीं होगी

Avantika: ठीक है

Avantika Priya को call करती है, और वो सब बताती है जो Pardeep बोलता है

Call के बाद

Pardeep: अब तुम्हें एक काम करना होगा

Avantika: क्या

Pardeep: 1-2 दिन उनके साथ रहना होगा,

Avantika: No.. मैं medical student हूँ, computer का कुछ पूछ लिया तो

Pardeep: वैसे तो कुछ पूछेंगे नहीं, but अगर पूछा भी तो तुम बात घुमा देना… रहना जरूरी है

Avantika: क्यूँ जरूरी है

Pardeep: मुझे उसकी all activities का पता होना चाहिए.. क्या क्या करती है, कितने बजे उठती है, सोती है, किससे बात करती है

Avantika: OK.. Activa कब तक आएगी

Pardeep: Activa कल noon तक आ जाएगी,

Avantika: ok

Next evening Pardeep Avantika को घर drop कर देता है, Priya और Shivani 5 PM उस address पर आती हैं

Shivani: Tina, यह तुम्हारा घर है?

Avantika (Tina): मेरी Aunty का है, खाली था इसलिए मैं रहती हूँ, first floor रहने के लिए use करती हूँ, ground lock है.. but Delhi चली जाऊँगी तो खाली हो जाएगा..

Priya: बहुत अच्छा घर है.. और पूरा furnished भी है

Avantika (Tina): Yeah.. Kitchen का भी सब कुछ है.. Independent है… परसों मैं यहाँ से Delhi चली जाऊँगी, बीच बीच में कभी कभी आती रहूंगी.. So if you want.. मैं aunty से बात कर लूँगी

Priya: Rent कितना होगा?

Avantika (Tina): Electricity छोड़ कर मैं तो कुछ भी pay नहीं करती.. Aunty मुझसे पैसे नहीं लेती… तुम दोनों 5,000 pay कर देना.. बस यह sure करना होगा कि दोनों के अलावा कोई और ना रहे

Priya: Sure.. हम दोनों के अलावा कोई और नहीं रहेगा

Avantika (Tina): वैसे तुम लोग hostel का तो pay कर ही चुके हो, और यह भी fully furnished है, इसलिए यहाँ कुछ cloths के अलावा कुछ लाने की भी जरूरत नहीं है.. जब मन करे या weekend चाहो तो hostel भी रह सकते हो

Shivani: हमने भी यही सोचा था

Shivani: Tina जो link तुमने कल send किया था.. वो हमने तो fill कर दिया था.. But hostel में मेरी एक friend है वो fill कर रही थी तो sign up करने का link कहीं मिला नहीं

Avantika (Tina): वो reference based job थी and sign up office end से ही होता है, अपनी friend को बोलो कि company में कोई reference देखे.. वहाँ से sign up होगा.. उसके बाद job application का registration हो सकता है

Shivani: ok.. तू करवा दे.. तेरी friend का boy friend तो है

Avantika (Tina): Possible नहीं है, यह project US based है.. As per my knowledge 15 तक लोग चाहिए थे… तुम दोनों और मुझे मिलाकर 9 लोग हो चुके हैं.. क्यूंकि तुम दोनों के अलावा मैंने अपने college के 6 Friends का भी कराया है.. वो सब Delhi ही करेंगे.. और शायद 6 लोग किसी ना किसी ने करवा दिए हैं..

Avantika (Tina): कल मेरी बात हुई थी तो बता रहे थे कि all vacancies fill हो गई हैं

Shivani: ok..

Shivani: Next time कुछ हो तो बताना

Avantika (Tina): Sure

Avantika (Tina): Anyways.. घर पसंद आया? If it’s fine तो मैं aunty से बात कर लेती हूँ

Shivani: हाँ घर ठीक है

Avantika (Tina): OK,.. मैं Aunty को call करके बता देती हूँ

Avantika Pardeep को call करती है, और room से बाहर आ जाती है

Avantika (Phone पर): सब OK है, मैंने 5000 rent का बोल दिया है

Pardeep (phone पर): ठीक है,.. मैं एक address send कर रहा हूँ, Priya को लेकर वहाँ आ जाओ, Laptop का भी final कर देते हैं.. मैं shop में ही रहूँगा.. जो laptop अच्छा होगा वो मैं hint दे दूँगा, तुम अपने card से buy कर लेना

Avantika (Phone पर): OK.. Sure

Avantika phone disconnect कर देती है और Priya, Shivani के पास आ जाती है

Avantika (Tina): मुझे office से भी call आया, बोले कि laptop दिला दो, इसलिए market चलते हैं

Priya: Ok

तीनों market आ जाते हैं और sales person laptop दिखाने लगता है

Shop में Pardeep भी है, वो एक laptop पसंद करके Avantika की तरफ इशारा करता है

Avantika (Tina): यह final कर दो (card देते हुए बोलती है)

Priya: कितने का है?

Sales person: 65 k

Priya: Tina, बहुत costly है, मेर budget 30 K तक का है

Avantika (Tina): लगता है तुमने instructions अच्छे से Read नहीं की, first installment में salary से deduct होगा, second laptop का 50,000 तक office sponsor करेगा.. Means तेरे को 15,000 तक ही salary से कटवाना पड़ेगा

Shivani: सही है, फिर तो मैं भी एक laptop ले लेती हूँ, पुराने वाला घर दे दूंगी

Avantika (Tina): Registration form fill करते हुए क्या mention किया था laptop का

Shivani: वहाँ तो I have laptop पर yes लिखा था

Avantika (Tina): फिर तो तुम यह offer नहीं ले सकती, No के ऊपर ही office sponsor करेगा

Shivani: OK.. पहले पता होता तो No लिख देती

Avantika (Tina): Instructions पढ़नी चाहिए थी.. Anyways यह laptop final करो

Laptop की payment के बाद, laptop लेकर तीनों घर वापिस आ जाती हैं

Priya: मुझे तो यह सब एक dream की तरह लग रहा है

Avantika (Tina): सब कुछ real है

Avantika के पास Pardeep का sms आता है “StudyWarehouse website पर study scholorship का form link add किया है, academics के base पर कुछ students को 100% scholorship भी मिलेगी, वो Priya से fill करवा दो”

SMS Read करने के बाद

Avantika (Tina): मैंने observe किया है, तुम लोग market trend और job scholorship details देखते नहीं हो

Priya: हमारे college placement cell इतना strong नहीं है, इसलिए कुछ पता ही नहीं चलता

Avantika (Tina): placement cell पर dependant नहीं होना चाहिए, खुद active रहो.. Like last year मैंने scholorship form fill किया था, academics के base पर मुझे study पर 100% scholorship मिली थी, मैंने bank loan लिया था, इसलिए उन्होंने मेरा all loan clear कर दिया और यह Sem की fee with hostel charges भी pay किए

Priya: क्या कुछ check करते हैं

Avantika (Tina): Only Academics

Priya: हमें कोई idea ही नहीं है कि ऐसा कुछ भी होता है, पहले पता होता तो मैं भी apply करती,

Avantika (Tina): last year की बात है,.. वैसे यही july का time था जब मैंने Apply किया था, एक बार check करो शायद इस बार भी हो.. New Laptop की शुरुवात इसी काम से करो

Priya: OK..

Priya laptop on करती है, mobile Hotspot से Internet connect करती है

Avantika (Tina): studywarehouse.com open करो

Priya website open करती है, notification पर scholorship का link मिलता है

Avantika (Tina): यही link है, तुम form fill करो, मैं dinner के लिए कुछ market से लेकर आती हूँ

Priya: market क्यूँ जाना, kitchen में सब कुछ तो रखा है, हम घर सब कुछ बना देंगे

Avantika (Tina): Actually आज काफी late हो गए हैं, घर बनाएंगे तो और late हो जाएगा, इसलिए market का बोला

Priya: Don’t worry.. ज्यादा time नहीं लगेगा, जब तक तुम market तक जाओगे, उतने में तो बन जाएगा, veg पुलाव बना देती हूँ, form उसके बाद fill कर दूंगी

Priya उठ कर kitchen की तरफ जाती है

Avantika Pardeep को call करती है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here