हैशटैग – Preeti Straight है

Related

Preeti: कुछ ऐसा वैसा काम करने को तो नहीं कहोगे?

Abhey Preeti की eyes में देखता है

Abhey: Okie मैं हार गया.. बता देना क्या करना है

Present time

Oliver: Means Guess था

Eve: नही… Guess नहीं sure था

Natasha: ऐसा कैसे बोल सकते हो..

Flashback

Eve: waao.. Grand party देनी होगी.. With no limits और जहां हम बोलेंगे

Abhey: Done

Related

हैशटैग कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Puneet: तुमने सच में guess किया था?

Abhey: तुमने ही तो कहा था कि मैं guess करता हूँ

Puneet: पहले लगता था but now I want तुम सच बोलो

Puneet Abhey की eyes में देखते हुए बोलती है

Abhey: Eve अपनी jeans की पीछे की pocket check करो

Eve pocket देखती है उसमें एक paper चिट है

Abhey: cafe में जब तुम रो रही थी और मैंने तुम्हें hug किया था तब रखा था (Pocket में चिट रखते हुए दिखाया जाता है)

Preeti: क्या लिखा है?

Eve: “Preeti Straight है”

Related

Puneet: मतलब हम हारे

Abhey: कौन हारा यह तो नहीं पता.. But eve जीती है.. She accepted what she is.. इसलिए for Eve वो जहां बोलेगी जैसे बोलेगी मैं Party दूँगा

Present Day

Eve: That’s it.. वो किसी को भी manipulate कर सकता है.. पहले ही judge कर लेता है कि क्या होगा.. और यह भी बोल सकते हो.. वो वही सब करता है जिससे वो जो चाहता है वही सब हो

Oliver: उसने कहा था कि he knows someone जो तुमको like करती है

Eve: Yes.. एक बार Dad किसी case की investigation के लिए University आए थे.. उनके साथ उस दिन Ruby भी थी.. मुझे मिले भी थे.. तब..

Ruby: तब मैंने Eve को पहली बार देखा था.. उसको देख कर ऐसा लगा कि सब कुछ रुक गया हो.. Even आज भी ऐसा ही feel करती हूँ.. मुश्किल से वहाँ हम 5 minute रहे होंगे.. But वो 5 minute में ऐसा लगा जैसे मुझे सब कुछ मिल गया हो..

Ruby eve को देखती है और बोलते हुए उसके बालों को सहलाते हुए बोल रही है.. Eve Ruby की तरफ देखती है.. दोनों एक दूसरे को kiss करते हैं

Ruby: Abhey ने मुझे और Eve को मिलवाया था.. Same cafe house में.. I think next day ही था (Eve की तरफ देख कर बोलती है)

Eve हाँ में सर हिलाती है

Related

Ruby: जब Mark के साथ eve के college गई थी.. That time मैं department में newly appointed थी.. और शायद जैसे मैं Eve को देख रही थी.. Abhey ने notice किया हो..

Natasha: Okie..

Andy Abhey का लिखा हुआ paper Eve को दिखाता है जो उसने cell में Preeti को लिख कर दिया था

Andy: क्या तुम बता सकती हो कि यह क्या लिखा है?

Eve paper देखती है..

Eve: यह तो तुम preeti से पूछते वो भी बता देती कि यह क्या है

Andy: What!!! Preeti से पूछा था कि क्या लिखा है…. But she sid उसे नहीं पता

Eve: तुमने उससे पूछा क्या लिखा है? और मुझसे पूछा क्या है? दोनों different questions हुए ना.. Well यह क्या है I knw.. Even Preeti को भी पता है.. But क्या लिखा है.. वो मुझे नहीं पता और अगर Preeti ने कहा है कि नहीं पता तो yeah.. सही बोल रही है कि उसे नहीं पता होगा

Andy: Okie.. तो क्या है यह?

Eve: Language है… जो अगर Abhey ने लिखी है तो सिर्फ उसे पता होगा कि क्या लिखा है और अगर किसी को message देना है.. तो जिसने language discover की है वो जानता होगा

Oliver: Language discover की है?

Eve: yes.. Even एक मेरी language है.. जो मैं और Abhey Read कर सकते हैं.. Similarly Preeti की भी language है जो वो और Abhey Read कर सकते हैं..

Andy: Okie.. (Strange way से देखता है)

Oliver: Language?? Different one.. समझा नहीं

Flashback

Internet Awareness का first lecture है, Students अपनी seats पर बैठे हुए हैं.. शांत..

Abhey: इतना शान्त मैंने तुम्हें पहले कभी नहीं देखा.. क्या हुआ?

Sam: Sorry Abhey.. हम लोग test clear ही नहीं कर पाए

Abhey: किया है या नहीं किया है.. उसमें जाने से अच्छा है यह सोचना चाहिए कि कुछ तो reason होगा जो य़ह class चल रही है… तुम लोगों को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना चाहिए

Laureal: क्या reason है?

Abhey: वो तुम लोगों को खुद find करना चाहिए.. Answers पूछने पर झूठा answer मिल सकता है.. एक hacker answer पूछता नहीं.. खुद find करता है.. Last week मैंने तुम लोगों का brain test लिया था कि how you respond.. जैसा सोचा था वही तुम लोगों ने किया

Abhey: First test tricky था.. कोई encrypted question नहीं था.. Answer में जो तुम्हें दिखा वो word type करना था.. सिर्फ एक word.. But तुम लोगों ने question समझा ही नहीं.. इसलिए words को ध्यान से सुनना चाहिए.. And please अगर किसी को answer की hint मिली हो वो बोलेगा नहीं… कल तक लिख कर मुझे देगा

Abhey चलते चलते laureal की सीट के table पर बैठ जाता है

Abhey: तुम लोग always hack करके test clear करते हो.. Write Sam?

Sam: Yes

Abhey: Exactly.. जो मुझे server की log file से detail भी मिली.. तुम लोगों ने call किया.. बोला for a easy test.. Standard one.. जो always होता था.. Means मैं जानता था कि Next time जो test होगा वो hack करोगे.. जो हुआ भी.. One hour था.. Means answers को ढूंढना.. और उसके बाद समझना.. Time consuming है.. इसलिए Answers key को याद किया.. और मैंने क्या किया.. एक छोटा सा program लिखा Answers को shuffle कर दिया…. इसलिए जो answer key तुम लोगों ने याद की वो option ही change हो गई..

Abhey चलता हुआ Preeti के पास seat पर बैठ जाता है

Abhey: Preeti ने exam seriously दिया.. Paper lengthy था… मैं जानता था कि 50% से ज्यादा कोई attempt कर ही नहीं सकता.. I want कि तुम सब fail हो जाओ.. 10% का buffer था but इतना चलता है.. मैंने तुम लोगों के दिमाग को hit किया.. Confidence ही नहीं रहा.. तुम लोगों के डर ने दिमाग को corrupt कर दिया.. खुद को हारा feel किया.. जो third test की तरफ लेकर गया.. And i dont think so third test में कुछ discuss करने लायक है.. Because तुम्हारा brain हारा हुआ ही आया था..

Abhey: Top करना.. Marks के लिए लड़ना success नहीं देता.. Knowledge matters.. Hack करके cheat करके top तो कर लोगे but knowledge कैसे आएगी..

Sam: I promise आगे से कभी hack या cheat करके exam clear नहीं करूंगा

We promise” class के maximum students respond करते हैं

Abhey चलते हुए बात कर रहा है

Abhey: Result कैसा आया.. किसके कितने marks आए और कैसे clear किया.. इसको दिमाग से निकाल दो.. सिर्फ इतना सोचो तुम लोगों ने क्या gain किया.. (preeti से आँखें मिलाकर बात करता है)

Face को बाकी class की तरफ घुमाता है

Abhey: Marks matter करते तो मैं यहाँ नहीं होता.. Dropout.. Graduation भी नहीं है और post graduate students की class ले रहा हूँ

सभी हंसने लगते हैं

Abhey: Well enough.. आज कुछ ज्यादा off topic हो गया

Eve: नहीं.. यह topic चाहिए था

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

हैशटैग (Hashtag) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here