मुकुंद निधि – यह सब चल क्या रहा है

Related

Waiter food serve करता है

Shruti: Pasta??? But यह तो menu में था ही नहीं.. I mean to say यहाँ तो सिर्फ Indian dishes ही मिलती हैं

Shanaya: umm वो Sona Special Dish है, Menu में नहीं है सिर्फ special order या special occasion पर ही prepare होती है (Pasta खाते हुए बोलती है)

Iqra: हाँ but वो तो Sonal के लिए special होगा, but वो तो इसको taste भी नहीं कर रही

Sonal और Shanaya एक दूसरे को देखते हैं

Shanaya: Sona Special ही है, but मेरा खाने का मन था तो specially यह बनाने के लिए बोला

Shruti: but तुम लोगों ने तो कुछ order किया ही नहीं था तो how they know कि क्या खाने का मन है

मुकुंद निधि अगर आप लाइम सोडा कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Shanaya: अरे जब Jatin ने यहां का बोला.. तभी sonal ने यहां call करके बता दिया था..

Sonal: क्या फालतू बातों को लेकर बैठ गए.. Food enjoy करो

Related

सभी food खाने के साथ बातें भी करते रहते हैं

Shruti: Shanaya.. Job position के लिए जो apply कर रहे हो, उसका result कब तक आएगा?

Shanaya: Feb end तक बता देंगे

Shruti: OK.. तो अगर वहाँ हो जाएगा.. I am sure ज़रूर होगा.. तो join कब करोगे?.. I mean to say MBA तो April – May तक finish होगी

Shanaya: Ummm अरे joining date flexible होगी.. उसका issue नहीं है.. मैंने तो वैसे भी सोचा हुआ है कि August तक join करूंगी

Iqra: इतना late!!!

Shanaya: Yeah.. After MBA.. 2-3 month के लिए एक Adventure trip पर जाऊँगी..

Jatin: Cool… किसके साथ जा रही हो

Shanaya: अभी तो अकेली हूं.. उस time देखेंगे कि क्या होता है.. अभी तो trip planning stage पर है, but जाऊँगी for sure

Jatin: सही है

Related

Shruti: वैसे एक बात तो है कि यहाँ का खाना seriously awesome है (खाना खाते हुए बोलती है)

Shanaya: Thanks

खाना finish होने के बाद waiter table clean करता है और सभी को Ice-cream serve करता है

उसके बाद एक slip Shanaya को देता है, Shanaya slip Sonal को देती है, जो Sonal sign करने के बाद waiter को वापिस कर देती है

Iqra: कोई feedback from था?

Sonal: Food item listed थे जो हमने खाए, as हमारे table का bill generate नहीं होगा इसलिए confirmation के लिए sign करके दिया है

Iqra: OK

खाना खाने के बाद सभी बाहर आ जाते हैं

Jatin: मैं तुम दोनों को घर तक Drop कर देता हूँ (Shanaya को देख कर बोलता है)

Shanaya: Thanks Jatin, but मैं और Sonal, paddy के साथ चले जाएंगे, मतलब sona के boyfriend के साथ.. उसने भी dinner करने के बाद हमारे साथ ही जाना है

Related

Shruti: Ohh.. तुम लोगों को उन्हें हमारे साथ ही Dinner के लिए बुला लेना चाहिए था

Sonal: But तुम सब shaanu के guest हो और यहाँ first time आए इसलिए सबके लिए खुद food prepare कर रहे थे

Shanaya: Anyways.. तुम सब निकलो, कल college मिलते हैं.. Bye

एक दूसरे को Bye बोलकर सभी वहाँ से चले जाते हैं, Sonal और Shanaya restaurant में अंदर आ जाते हैं

Next morning in college

Shanaya class में enter करती है, बाकी सब already बैठे हैं

Shanaya: Hi Guys

सभी एक दूसरे को hello बोलते हैं

Class start होती है, after class सभी बाहर आते हैं

Shanaya: तुम लोग trip के लिए आज निकल रहे हो या कल morning ही निकलोगे

Jatin: आज, after college यहाँ से direct निकल जायेंगे

Shanaya: OK.. Wish you all a happy and safe journey

Iqra: तू भी होती तो मज़ा आता

Shanaya: I wish.. But month end का मेरा already fix होता है और मैं यह किसी भी situation में skip नहीं कर सकती

Iqra: OK.. कोई बात नहीं,

Shanaya: Anyways I am leaving now.. Monday मिलते हैं

Jatin: OK bye

Shanaya वहाँ से चली जाती है

Monday को सभी college मिलते हैं, Shanaya सभी के experience को सुन कर enjoy करती है

Thursday, job position के test से एक दिन पहले, college में

सभी group में बैठ कर बातें कर रहे हैं, तभी Shanaya को Sonal का call आता है

Shanaya (Phone पर): हाँ Sonal

Avantika (Phone पर): Avni बोल रही हूँ

Shanaya (Phone पर): तू यहाँ कब आई? बताया नहीं कि तू भी आ रही है

Avantika (Phone पर): अभी half an hour ही हुआ है, मैं, Sameer और Sonal साथ ही हैं,

Shanaya (Phone पर): OK.. Cool.. College के बाद मिलती हूँ

Avantika (Phone पर): हम सब Venice में हैं, तू भी कल test के बाद Paddy के साथ Venice आ जाना,

Shanaya (Phone पर): No way.. Parents आ रहे हैं, मैं उनके साथ ही रहूंगी, तुम लोग भी Berlin आ जाओ, फालतू में बिना पूछे program बना लेते हो

Avantika (Phone पर): तेरे parents, दादी सब यहीं पर हैं, मैं उनके साथ ही India से यहां आई हूँ

Shanaya (Phone पर): यह सब चल क्या रहा है? ज़रा मेरी mom से बात करवाना (गुस्से से बोलती है)

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

मुकुंद निधि (Mukund Nidhi) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here