शुगर कैंडी – पैडी सर मेरी लाइफ में कभी भी ना आए

Related

Lecture hall में

Mansi और Anita अपनी seat पर बैठे हुए हैं

लेक्चर चल रहा है, Anita फुसफुसाहट करते हुए बोलती है

Anita: कुछ senior तो हमारे कितने worst हैं। मुझे तो लगता था कि Mohit Sir ही ऐसे होंगे और अब यह Paddy Sir

Mansi: छोड़ ना, हमें क्या करना है, तेरा matter solve हो गया ना, अब फालतू का कुछ भी मत सोच

Anita: मुझे एक बात समझ नहीं आई, अगर Paddy Sir ने इतना बड़ा fault किया तो Neelam ma’am ने उसको protect क्यूँ किया

अगर आप शुगर कैंडी कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Mansi: पता नहीं

दोंनो लेक्चर सुनने लगते हैं

Last lecture Anita और Mansi का free होता है

Related

Mansi: कहाँ चलें?

Anita: भूख लगने लगी है But canteen में Mohit Sir ना मिल जाए

Mansi: भूख तो मुझे भी लगी है, आज assignment के चक्कर में lunch भी नहीं किया था

Mansi: Wait में Di को call करके पूछती हूँ। अगर वो भी Free होंगे तो उनके पास ही चलते हैं

Anita: Okie

Mansi Kajal को call करती है

Mansi: Anita, Di canteen में ही हैं, वहाँ ही बुलाया है

Anita: Seriously आज का दिन मेरे लिए अच्छा है, जो चाह रही हूँ वो हो रहा है, भूख लगी थी, और Di ने canteen ही बुला लिया

दोनों वहाँ से canteen की तरफ जाते हैं, वहाँ Kajal और Ankur बैठे हैं, दोनों उनके पास जाते हैं

Kajal: तुम लोगों का lecture free है?

Related

Mansi: हाँ

दोनों वहाँ बैठने लगते हैं,

Kajal: अब यहां बैठना नहीं है, घर चलते हैं, तब से हम लोग तुम दोनों के Free होने का ही wait कर रहे थे

Anita: OK Di

वहाँ चारों बात कर ही रहे थे कि Pardeep आ जाता है

Pardeep: मैंने Bill pay कर दिया है, चलें?

Kajal: yeah

Anita: Hello Sir!!! (Pardeep की तरफ देख कर बोलती है)

Pardeep: Hello (formality tone में बोलता है)

Anita: Mansi, यह sir ने ही मुझे Morning पढ़ाया था (Mansi की taraf देख कर बोलती है)

Related

Mansi: Hello Sir

Pardeep: Hello,

Pardeep: Ohh मैंने तुमको पढ़ाया था? Sorry मैं भूल गया था

Anita: Sir, आज morning ही पढ़ाया था और आपको याद नहीं

Pardeep: हाँ, actually में unimportant things याद नहीं रखता, इससे mental pressure नहीं होता

Pardeep: तुम सब Car की तरफ चलो में college gate पर मिलता हूँ

Pardeep वहाँ से canteen counter की तरफ चला जाता है

Anita: How rude!!! Sorry Di

Kajal: Anita Mansi… यह Ankur है, मेरा friend है, तुम दोनों इसके साथ चलो, मैं भी college gate पर मिलती हूं

Ankur: Hello (Anita और Mansi की तरफ Smile करते हुए बोलता है)

Kajal: Ankur (ज़ोर देते हुए बोलती है)

Kajal: मैं तुम लोगों को बाद में अच्छे से introduce करवा दूंगी, अभी इनको लेकर चलो, मैं college gate पर मिलती हूँ

Ankur: OK, आराम से भी बोल सकती हो

Kajal: अब जाओगे (गुस्से में बोलती है)

Ankur: चलो यहां से चलते हैं, वर्ना तुम्हारी Di अब मुझे खा जाएगी

Kajal: जाओ अब

Ankur, Mansi और Anita वहाँ से college parking की तरफ चल पढ़ते हैं और Kajal Pardeep के पीछे canteen counter की तरफ

Ankur, Anita और Mansi को car में बिठाकर बाहर की तरफ drive करने लगता है

College Gate के पास Kajal और Pardeep खड़े होते हैं

Kajal और Pardeep कार में बैठते हैं, Pardeep के हाथ में कुछ snacks होते हैं

Ankur: अभी तो इतना कुछ खाया है, तू यह सब ले आया, I am Full

Pardeep: तेरे लिए नहीं है

Ankur: Kajal, तेरे को कितनी बार कहा है कि कम खाया कर, मोटी होती जा रही है

Kajal: मुझे नहीं खाना, मैंने नहीं कहा यह लाने के लिए

Pardeep: यह उसके लिए भी नहीं है, इससे पहले तू कुछ और बोले, यह मेरे लिए भी नहीं है, इन दोनों लड़कियों को भूख लगी है, उनके लिए है

Pardeep सभी snacks दोनों को offer करता है, और बोलता है “तुम दोनों सुन चुके हो, यह लोग नहीं खाएंगे, इसलिए सब कुछ तुम दोनों finish कर देना, कुछ बचना नहीं चाहिए

Kajal: मगर यह कुछ ज्यादा है, तुम लोगों को जितना खाना है उतना ही खाना

Pardeep: उन दोनों को काफी भूख लगी है, खाने दो उनको, doubt मत डालो

Ankur: तेरे को बड़ा पता दोनों का, यह तो तेरे लिए unimportant है

Kajal: Ankur तू चुप हो जा

Pardeep: Ankur सुना ना, तेरी wife ने क्या बोला, अब चुप रहना

Ankur: अबे यार, देख तो ले साथ कौन बैठा है, ऐसा मज़ाक नहीं करना चाहिए

Pardeep: क्या कौन बैठा है, यह दोनों Kajal की sister ही हैं, thank you बोलो मुझे, तुम दोनों का आधा काम कर दिया है

Pardeep: Sister-in-law यह तुम्हारे जीजू हैं, जीजू यह दोनों तुम्हारी सालियां

सभी के बीच में Mansi बोलती है

Mansi: Di, हम खा लेंगे, हम दोनों को सच में बहुत भूख लगी है

Kajal: Really!!!

Mansi: Yes Di, सुबह से कुछ नहीं खाया, पहले सोचा था कि canteen में खा लेंगे, but हम सब उसी time घर के लिए निकल पड़े

Kajal: तुम दोनों पागल हो क्या? Canteen में बोलना चाहिए था

Kajal: Ankur, आगे किसी resturant के बाहर रोकना

Mansi: नहीं Di, यह snacks हम दोनों के लिए sufficient हैं, अब dinner कर लेंगे

Kajal: Are you sure?

Anita: Yes Di, its sufficient

Kajal: OK

Mansi: It’s your lucky day, भूख लगी थी, खाना भी आ गया (धीरे से Anita को बोलती है)

Kajal: क्या मतलब

Mansi: Di आज सुबह से सब कुछ अच्छा ही हो रहा है, पहले assignment की extension मिल गई, Mohit Sir की problem solve हुई, भूख लगी तो खाना भी आ गया

Dono snacks खा रहे हैं

Anita: Waise Di, आपको कैसे पता कि हमें भूख लगी है

Ankur: अपनी Di से नहीं, इस Rude sir से पूछो, वो लेकर आया है, अपनी Di को credit मत दो

Kajal: तू भड़का मत

Ankur: भड़का नहीं रहा, यह बता रहा हूँ कि यह Rude नहीं है, उस समय बात में जो unimportant word बोला था, वह तुमको जो पढ़ाया उसके लिए था, तुम्हारे लिए नहीं, तुमने उस बात को गलत ले लिया

Anita: Sorry

Ankur: शायद मुझे नहीं किसी और को बोलना चाहिए

Anita: Sorry Sir, (Pardeep को बोलती है)

Pardeep: सब फालतू की बातें हैं

Kajal: इसका मतलब, Sorry बोलना फालतू है, गलत मत लेना

Anita: Hmmm, वैसे Sir आपने बताया नहीं कि आपको कैसे पता कि हमें भूख लगी है

Pardeep: तुम लोगों की Body Language बता रही थी

Anita: Thanks for food

Anita: वैसे आप लोग कितने अच्छे हैं, काश सभी senior आप जैसे अच्छे होते

Pardeep: सब अच्छे ही हैं

Mansi: नहीं Di, वो Mohit Sir बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं

Anita: हाँ और एक Paddy Sir

Kajal: Paddy Sir!!!

Anita: हाँ Di, हमने सुना, उनको दो दिन के लिए suspend कर दिया है। अपने teachers से arguments करते हैं

Pardeep अपना mobile निकाल कर कुछ type करने लगता है, वो Kajal और अंकुर को message करके कुछ बताता है

Anita: मगर समझ नहीं आया, Neelam Ma’am ने उनको support क्यूँ किया?

Pardeep: वह paddy की मम्मी हैं

Anita: Really!!! तभी किसी से भी बहस कर लेते हैं,

Kajal: मम्मी नहीं है, Ma’am उसका support करती हैं, इसलिए Students as a comment paddy की मम्मी बोलते हैं

Anita: Ma’am को किसी wrong person को ऐसे support नहीं करना चाहिए, उनके support की वजह से गलत person को और भी ज्यादा गलत काम करने का मन करता है

Ankur: तुमने paddy को कभी देखा है?

Anita: नहीं, but I wish कभी देखूँ भी ना, मेरी college life में Mohit Sir और Paddy Sir ना आए, तो मैं college life बहुत Enjoy करूंगी, बहुत मुश्किल से एक frustration से निकली हूँ। आज का दिन मेरे लिए lucky है, जो चाह रही हूँ वो हो रहा है।

Anita: God, please Mohit Sir और Paddy Sir को मुझसे दूर रखना, आज मेरी यह wish भी पूरी कर दो

Pardeep: Okie, All the best, मैं भी यही wish करता हूँ कि ऐसा ही हो

Pardeep: Ankur, मुझे यहां ही drop करदे, कुछ काम है

Ankur car को side पर रोकता है,

Anita: Sir, जो आपने आज पढ़ाया था, वह सब अच्छे से समझ आ गया है, next topic के लिए कल same time पर ही आपके पास आऊँ?

Pardeep: Next Topic तुमको Kajal या Ankur पढ़ा देंगे, वैसे भी मैं दो दिन के लिए…

Kajal: हाँ, मैं पढ़ा दूंगी, Pardeep दो दिन के लिए अपने relatives के यहां जा रहा है (बीच में बोलती है)

Kajal: Mom ने special dinner बनाया है, Time पर आना

Pardeep: Answer तुम already जानती हो,

Pardeep car से उतर जाता है, Kajal भी emotional होकर नीचे उतर कर Pardeep को hug कर लेती है

Kajal: Mom ने तुम दोनों के लिए Specially तुम दोनों की favourite dishes बनाई हैं

Pardeep: मेरी aunty से phone पर बात करवाना, Ankur आ जाएगा, और उसको time से पढ़ा देना

Kajal: I know Ankur भी नहीं आएगा

Pardeep: Ankur 100% आएगा, trust me, अब तुम लोग जाओ और Enjoy करो

Kajal कार में Ankur के साथ आगे बैठ जाती है, Ankur Car drive करने लगता है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

शुगर कैंडी (Sugar Candy) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here