शाम के 6 बजे हैं। Priya Pardeep को hug करके सो रही थी। Priya की नींद खुलती है। वह Pardeep से समय पूछती है।
Pardeep: Khushi अभी 6 PM हुआ है।
Priya/Khushi: मैं fresh हो जाती हूँ। Yukti भी आने वाली होगी।
Valentine’s Week Special स्टोरी को Starting से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Please Note: SALT स्टोरी में Pardeep ने Priya Sharma को Khushi Sharma और Shivani Thakur को Yukti Thakur के नाम से secret idendity दी थी। इसलिए इस ब्लॉग में Priya को ख़ुशी और शिवानी को युक्ती के नाम से बुलाया जा रहा है।
Pardeep: अभी थोड़ी देर पहले उसका मैसेज आया था। She said “उनकी कोई मीटिंग आ गयी है। थोड़ा टाइम लग सकता है। May be 8 PM तक आएगी। उसने यह भी बताया कि वह लोग Best Performer हैं और next week की official leave मिली है। “
Priya/Khushi: That is nice
Pardeep: सुनो एक काम करते हैं
Priya/Khushi: क्या?
Pardeep: हम तीनों कहीं vacation पर चलते हैं
Priya/Khushi कहाँ? मगर तुम्हारे कॉलेज में छुटियाँ नहीं है।
Pardeep: तुम उसकी फ़िक्र मत करो। वह मैं manage कर लूंगा।
Priya/Khushi: Are you sure Paddy
Pardeep: Yes
Priya/Khushi: Yukti के आने के बाद हम plan बनाएंगे कि कहाँ जाना है।
Pardeep: हम उसको surprise देंगे। अभी निकलते हैं। मैंने तुम्हारे mobile से उसको मैसेज किया है। जब भी free होगी मैसेज करना। हम लोग बाहर ही हैं। तेरे को pick कर लेंगे। बाहर डिनर करेंगे।
Priya/Khushi: ओके
Pardeep: तुम अपना और Yukti का सामन pack करो। मैं online बुकिंग करता हूँ।
Priya/Khushi: ओके
Priya शिवानी के रूम में जाती है और पहले उसका Bag Pack करने लगती है।
Priya/Khushi: Paddy, if you do not mind तुम मेरा बैग पैक कर दो।
Pardeep: ओके, क्या क्या रखना है।
Priya/Khushi: 2 Pair of Jeans, 1 pair nightdress, 2 warm Jackets, 2 pair socks and 3 pair undergarments रख देना। यह one-week के लिए enough होंगे।
Pardeep: ओके
Half an hour बाद शिवानी का बैग पैक करने के बाद Priya अपने रूम में आ जाती है।
Priya/Khushi: मेरा बैग पैक हो गया?
Pardeep: हाँ, मगर मैं कुछ important सामन देख रहा हूँ। I do not want की कुछ भी miss हो। मुझे अपनी vacation खराब नहीं करनी।
Priya/Khushi: कुछ important नहीं है। सब हो गया है।
Pardeep: तुम आराम से बैठो। मैं एक बार अपनी तरफ से देख लेता हूँ।
Priya/Khushi: ओके देख लो
Pardeep पूरा घर देखता है। वह Priya अपने और शिवानी के सारे ATM कार्ड, Credit कार्ड, बैंक पासबुक और अपने सभी ID proof को साथ रखने को बोलता है
Priya/Khushi: इन सबकी क्या need है?
Pardeep: वही same issue, I do not want की पीछे से कुछ गड़बड़ हो जाये। Just Precautions
Priya/Khushi: ओके
Priya वह सब कुछ अपने बैग में रख लेती है।
Pardeep: अपना laptop भी रख लो।
Priya/Khushi: No, मुझे वहां कोई काम नहीं करना। तुम्हारे साथ time spend करना है।
Pardeep: हम साथ ही है। वह मुझे कुछ काम है इसलिए बोल रहा हूँ
Priya/Khushi: Yukti के पास लैपटॉप है।
Pardeep: नहीं, मैं उसका लैपटॉप use नहीं करना चाहता। तुम्हारे लैपटॉप के साथ मैं comfortable रहूँगा
Priya/Khushi: ओके जी
Priya अपना लैपटॉप भी बैग के साथ रख लेती है। Pardeep सारा सामान कार में रखता है।
Priya/Khushi: कब निकलना है?
Pardeep: अभी
Wait, मैं yukti को बता दूँ कि हम लोग घर से निकल रहे हैं।
Pardeep: नहीं, उसको surprise देंगे
Pardeep और Priya कार में बैठ कर ऑफिस की तरफ निकल पड़ते हैं। Office के बाहर पहुँचने पर Pardeep Priya को बोलता है “Yukti को कॉल करो और बाहर बुलाओ। Meeting खत्म होने वाली है। “
Priya/Khushi: How do you know कि meeting खत्म होने वाली है।
Pardeep: क्यूंकि तुम्हारे manager और office के कुछ staff members की video conferencing के through दिल्ली टीम के साथ मीटिंग है।
Priya/Khushi: How do you know this?
Pardeep: Yukti ने बताया था।
Priya/Khushi: ओके
Priya शिवानी को कॉल करती है और बाहर आने को बोलती है।
5 मिनट बाद शिवानी बाहर आ जाती है।
शिवानी/Yukti: अच्छा हुआ तुम लोग मुझे लेने आ गए
Priya/Khushi: क्यों क्या हुआ?
शिवानी/Yukti: मीटिंग थी। Headache भी हो रहा था। Rest नहीं हुआ, जिससे headache काफी बढ़ गया है।
Priya/Khushi: तुझे तो rest की ज़रुरत है।
शिवानी/Yukti: मैं घर जाकर rest ही करुँगी
Priya/Khushi: Paddy, Program cancel करना पड़ेगा
शिवानी/Yukti: कोनसा Program?
Priya/Khushi: Actually तूने जब बताया कि official leave है तो Paddy ने कोई trip प्लान किया था। तेरे को surprise देना था इसलिए पहले बताया नहीं। हम सब आज ही निकल रहे थे। मैंने तेरा बैग पैक कर लिया था।
शिवानी/Yukti: ओके, कोई बात नहीं। मैं कार में ही पीछे सो जाउंगी। Plan change मत करो।
Pardeep: नहीं yukti, उसकी ज़रुरत नहीं है। अभी तुमको rest करना चाहिए। पहले डिनर करते हैं। घर खाना बनाने में time लगेगा। इसलिए बाहर ही खाएंगे।
Pardeep: यहाँ से 30 minute के distance पर एक होटल है। काफी अच्छा है। वहां चलते हैं। अच्छी जगह है।
शिवानी/Yukti: यह ठीक रहेगा। मैं शिखर को भी वहां बुला लुंगी।
Pardeep: उसको क्यों बुलाना है?
शिवानी/Yukti: Lunch time वह मेरे पास आया था। उसने मुझसे पूछा था कि khushi क्यों नहीं आई। मैंने उसको बताया कि कल से khushi की तबियत ठीक नहीं है। तब वह बोला कि शाम को मेरे साथ उसको देखने जाएगा।
Priya/Khushi: मैंने उससे नहीं मिलना। जो भी plan है हम तीनों का है।
शिवानी/Yukti: अभी hotel तो चलो। अभी वह मीटिंग में है। जब free होगा तब कॉल करेगा। तब देखा जाएगा कि क्या करना है।
Pardeep: ओके
Half an hour baad तीनों hotel पहुँच जाते हैं। शिवानी को शिखर का फ़ोन आता है।
शिवानी/Yukti: शिखर का फ़ोन आ रहा है। बताओ क्या करना है?
Pardeep: अभी कॉल पिक मत करो। बाद में SMS के through inform कर देंगे। जैसा Priya चाहती है वैसा ही करेंगे।
शिवानी/Yukti: ओके, I have no issue
Priya/Khushi: I have to go to the washroom, Yukti तू भी चलेगी?
शिवानी/Yukti: हाँ
Pardeep: Yukti अपना phone मुझे दे जाओ। मैं तब तक उसको message करके बता देता हूँ।
शिवानी अपना फ़ोन Pardeep को दे देती है। Priya और शिवानी वाशरूम चले जाते हैं। Pardeep shikhar को message करने लग जाता है।
Priya/Khushi (वाशरूम में): Yukti, please Paddy के सामने Shikhar के बारे में कुछ बात मत करना। आज वैसे भी एक गड़बड़ हो गई है।
शिवानी/Yukti (वाशरूम में): क्या हुआ?
Priya/Khushi (वाशरूम में): आज shikhar ने मुझे मैसेज में “Miss you लिखा था” जो Pardeep ने पढ़ लिया था।
शिवानी/Yukti (वाशरूम में): Pardeep कुछ बोला?
Priya/Khushi (वाशरूम में): बोला तो कुछ नहीं। मगर उसने मुझे बोला कि वह पुराने मैसेज read करना चाहता है।
शिवानी/Yukti (वाशरूम में): ओके मैं ख्याल रखूंगी
Priya और शिवानी वापिस आ जाते हैं।
तीनो खाना खाते हैं। Pardeep बोलता है “मैंने यहाँ two रूम बुक किये हैं। आज रत यहाँ ही रुक जाते हैं। Yukti को भी आराम मिलेगा। सुबह देखते हैं कि Trip plan करना है या घर वापिस जाना है।“
शिवानी/Yukti: हाँ यह अच्छा idea है।
शिवानी रूम में चली जाती है। Pardeep Priya को बोलता है “तुम भी Yukti के साथ जाओ। उसको तुम्हारी ज़रूरत होगी। मैं भी अपने रूम में जा रहा हूँ। सुबह मिलते हैं। “
Priya/Khushi: ओके Good Night Paddy
Pardeep: Good Night Khushi
अगले दिन सुबह 6 बजे, Priya Pardeep के रूम की तरफ जाती है। Priya door knock करती है। Pardeep दरवाजा खोलता है।
Priya/Khushi: Good Morning Paddy
Pardeep: Good Morning Khushi
Pardeep: अब Yukti कैसी है?
Priya/Khushi: पहले से बेहतर है। नहा रही है। मैं यही बताने आई हूँ कि We are ready to go for Trip
Pardeep: सिर्फ यह बताने आये थे? मुझे Phone करके बता देते। यहाँ पर आने की क्या ज़रुरत थी।
Priya/Khushi: वही करना था। मगर यह जगह इतनी बेकार है कि Network ही नहीं है।
Pardeep: ओके। Breakfast करने के बाद हम लोग यहाँ से निकल जायँगे।
Priya/Khushi: अगर कुछ पूछना चाहते हो तो पूछ सकते हो।
Pardeep: कुछ नहीं पूछना।
Pardeep: तुम अपने रूम में जाओ। मैं भी नहा लेता हूँ।
Pardeep: मुझे 7 बजे reception पर ही मिलना। मैं वहां wait करूँगा। Breakfast बाहर करेंगे।
Priya को feel होता है कि Pardeep उसको ignore कर रहा है।
Priya वहां से चली जाती है।
Priya और शिवानी 6:50 AM reception पर आ जाते हैं।
तीनों वहां से निकल जाते हैं।
शिवानी/Yukti: हम लोग कहाँ जा रहे हैं।
Pardeep: अभी ऊना जा रहे हैं। वहां Breakfast करने के बाद Chandigarh जायेंगे।
Hotel से निकलने के लगभग 5 मिनट बाद Priya और शिवानी के मोबाइल पर काफी notifications आती हैं।
Pardeep: लगता है कोई तुम दोनों को काफी miss कर रहा है।
शिवानी/Yukti: ऐसी बात नहीं है। मैंने morning देखा था। हमरे रूम में मोबाइल का network नहीं आ रहा था। अब फ़ोन नेटवर्क मैं आया इसलिए missed कॉल और message की notification अब आ रही हैं।
Pardeep: ओके
शिवानी/Yukti: Pardeep तुमने कल Shikhar को क्या message किया था?
Pardeep: क्यों क्या हुआ?
शिवानी/Yukti: उसका message आया। उसका भी पहले से Triund का प्लान था। वह भी आ रहा है। वहां ही मिलेगा।
Pardeep: मैंने तो general way से bola था। वह बार बार मिलने को बोल रहा था। इसलिए बोल दिया कि हमारा आज का दिन busy है। कहीं जा रहे हैं। मुझे क्या पता था कि वह वहां आ जाएगा।
शिवानी/Yukti: यह बताओ कि अब उसको बोलना क्या है ?
Priya/Khushi: कोई reply करने की ज़रुरत नहीं। उसका प्लान था तो घूमने दो।
Priya शिवानी का फ़ोन लेकर स्विच ऑफ कर देती है।
10 बजे Pardeep कार को ऊना पहुँचने से थोड़ा पहले ही किसी ढाबे के बाहर रोकता है।
Pardeep: हम लोग यहाँ Breakfast करेंगे।
Pardeep दोनों को वहां बैठने को बोलता है और कहता है “तुम लोग आर्डर करो, मैं 5 मिनट में आ रहा हूँ“
शिवानी और Priya दोनों अंदर चले जाते हैं। Pardeep बाहर shop के पास जाता है।
शिवानी/Yukti: तुझे हुआ क्या है ? ऐसे react क्यों कर रही है?
Priya/Khushi: Paddy कल shikhar का message read करने के बाद से मुझे ignore कर रहा है। बोल कुछ नहीं रहा मगर मुझे feel हो रहा है जैसे वह यहाँ है ही नहीं।
शिवानी/Yukti: सब ठीक हो जायेगा। तू एक बार shikhar को कॉल करके बता दे कि कुछ दिन कोई SMS या कॉल ना करे।
Priya/Khushi: नहीं, मुझे कुछ hide नहीं करना
Priya/Khushi: वैसे Pardeep ने उसको क्या मैसेज किये थे ?
शिवानी/Yukti: पता नहीं। सब मैसेज deleted थे।
तभी वहां Pardeep आ जाता है। वह दोनों को Chocolates देता है।
Pardeep: Happy Chocolate Day
Pardeep: तुम दोनों मेरी लाइफ के सबसे Sweet Friend हो।
शिवानी/Yukti: Thanks, Happy Chocolate Day
शिवानी Pardeep को hug कर लेती है। Priya भी Pardeep को Chocolate Day wish करती है।
- Valentine’s Day Special
- Valentine’s Week special
- Chocolate Day
आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें
वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें
इस ब्लॉग को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें