वेलेंटाइन वीक – टेडी डे, मीठी तकरार

Related

Breakfast करने के बाद वह लोग चंडीगढ़ के लिए निकल जाते हैं।

Yukti: Pardeep, हम लोग कहाँ जा रहे हैं।

Pardeep: वैसे मैंने नेपाल जाने का प्लान किया है। उसके लिए हम लोगों को flight दिल्ली से मिलेगी। मगर तुम लोग अगर कहीं और जाना चाहते हो, I never mind

Yukti: मुझे कहीं भी जाने में कोई Problem नहीं है।

Valentine’s Week Special स्टोरी को Starting से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Please Note: SALT स्टोरी में Pardeep ने Priya Sharma को Khushi Sharma और Shivani Thakur को Yukti Thakur के नाम से secret idendity दी थी। इसलिए इस ब्लॉग में Priya को ख़ुशी और शिवानी को युक्ती के नाम से बुलाया जा रहा है।

Khushi: Problem मुझे भी नहीं है। मगर Yukti एक बार Paddy से पूछ लो कि वहां जाना क्यों है। उसने वहां बहुत कुछ प्लान किया होगा।

Pardeep: Told you, अगर कहीं और जाना है तो वहां चल सकते हैं। मैं यहाँ सिर्फ तुम्हारे लिए आया था। इसलिए जहाँ तुम बोलोगे वहां चलेंगे।

Khushi: दिख रहा है। कबसे देख रही हूँ तुम मुझे ignore कर रहे हो।

Pardeep: मैं ऐसा ही हूँ। एक काम करो, तुम Drive करो। जहाँ मन करे कार ले जाओ।

Khushi: तुम तो सब possibilities देखते हो। Guess कर ही लिया होगा, अगर मैंने Drive की तो कहाँ जाउंगी।

Related

Pardeep: मैं कभी कोई Guess नहीं करता।

Pardeep कार रास्ते में ही रोक देता है और बोलता है “I am not driving now, जहाँ मन करे कार ले जाओ।

Yukti: दोनों चुप करो।

Yukti: Khushi, तुम कहाँ जाना चाहती हो?

Khushi: मुझे कहीं भी जाने में कोई Objection नहीं है।

Yukti: ठीक है मैं Drive करुँगी

Yukti: Khushi, तू मेरे साथ आगे बैठ। Paddy को पीछे बैठने दे। काफी देर से Drive कर रहा है। पीछे आराम से सो सकता है।

Khushi आगे आ जाती है। Yukti कार Drive करने लग जाती है। करनाल पहुँच कर वह लोग Lunch करते हैं। Lunch करने के बाद Drive Khushi करती है।

कार को एयरपोर्ट की Parking Lot में लगाने के बाद तीनों Kathmandu के लिए फ्लाइट लेते हैं।

Late Evening Kathmandu पहुँच कर एक Hotel में 2 रूम book करते हैं। Pardeep और Khushi आपस में कोई बात नहीं करते।

Related

Yukti: मुझे लगता है कि आज हम लोग Rest करेंगे। कल Kathmandu घूमेंगे।

Khushi: मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। Paddy से एक बार कंफर्म करले। पूछ लो उसका कोई प्लान ना हो।

Yukti: तेरे को शायद रूम में जाना चाहिए। तू रेस्ट कर। डिनर के time तेरे को बुला लुंगी। मुझे अभी Paddy से कुछ important बात करनी है।

Khushi बिना कुछ बोले वहां से चली जाती है।

Yukti: Paddy यह सब क्या हो रहा है।

Pardeep: I don’t have any idea

Yukti: Really?

Pardeep: हाँ

Pardeep: मैं सच में सिर्फ उसके लिए ही आया हूँ।

Yukti: जब उसके लिए आए हो तो उसको time भी तो दो

Related

Pardeep: मैं उसको पूरा time दे तो रहा हूँ।

Yukti: मुझे एक बात बताओ।

Pardeep: पूछो

Yukti: तुमको Khushi पर trust नहीं है?

Pardeep: I do

Yukti: अगर trust करते हो तो Shikhar के मैसेज की वजह से Odd react क्यों कर रहे हो?

Pardeep: यार Obviously react करूँगा ही। जबसे मैसेज read किए हैं, समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ

Yukti: मैसेज उसने किया मगर Khushi ने तो कोई reply नहीं किया। अगर वह भी करती तो react करते तो मुझे समझ भी आता।

Pardeep: कौन से मैसेज की बात कर रहे हो ?

Yukti: Miss you वाला मैसेज

Pardeep: Ohh God, ऐसा कुछ नहीं है

Yukti: अगर वह बात नहीं है तो ऐसा behave क्यों कर रहे हो?

Pardeep: मुझे सिर्फ एक दिन का time दे दो। एक बार Situation समझने दो। मैं Explain कर दूंगा।

Yukti: मगर Khushi को यही लग रहा है कि उस message को read करने के बाद से तुम उसको ignore कर रहे हो।

Pardeep: ऐसा कुछ नहीं है।

Yukti: पक्का?

Pardeep: हाँ, trust me

Yukti: मैं Khushi को समझा दूंगी

Pardeep: आज नहीं। पहले मुझे situation समझने दो। Please अभी उसको कुछ मत बताना।

Yukti: ओके कोई बात नहीं। मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगी।

Pardeep: Thanks

Yukti: अभी डिनर करते है।

Pardeep: Khushi को intercom पर कॉल करके यहाँ बुला लो। यहाँ dinner order कर देते हैं।

Yukti दूसरे रूम में कॉल करती है।

Khushi (फ़ोन पर): Hello

Yukti (फ़ोन पर): Khushi, यहाँ आ जा। साथ बैठ कर dinner करेंगे।

Khushi (फ़ोन पर): मुझे भूख नहीं है। तुम दोनों खा लो।

Khushi फ़ोन कट कर देती है।

Yukti: Pardeep, उसने मना कर दिया है। बोल रही है कि भूख नहीं है।

Pardeep: उसने lunch भी नहीं किया था।

Yukti: एक suggestion दूँ?

Pardeep: हाँ बोलो

Yukti: मैं डिनर order करती हूँ। तुम अपनी Khushi को लेकर आओ।

Pardeep दूसरे रूम में Khushi के पास जाता है।

Khushi: Paddy, मुझे भूख नहीं है।

Pardeep: मैंने कब कहा कि dinner करने जाना है।

Khushi: क्या काम है?

Pardeep: मेरे साथ चलो। Dinner के लिए नहीं कहूंगा।

Khushi: I swear Paddy, मैं डिनर नहीं करुँगी

Pardeep: I Promise, मैं नहीं बोलूंगा

Khushi: जब डिनर करना ही नहीं है तो मैंने जाकर भी क्या करना है। मैं नहीं जाउंगी। मुझे नींद आ रही है। Good Night

Pardeep: तुम Girls बहुत unpredictable होती हो। डिनर ना करने की बात रख दी। जब वह मैं मान गया तो अब जाने को ही मना कर रहे हो।

Khushi: मुझे नींद आई है।

Pardeep: Fine, अब मुझे Blame मत करना

Khushi: क्या मतलब

Pardeep: पता नहीं

Pardeep Khushi को गोदी में उठा लेता है और अपने रूम में ले जाता है।

Yukti: क्या बात है। यह best way था इसको लाने का

Pardeep: तुमने डिनर order कर दिया?

Yukti: हाँ

Khushi: मुझे डिनर नहीं करना

Pardeep: हाँ Yukti, मैंने Khushi को Promise किया है। वह डिनर को हाथ नहीं लगाएगी

Khushi: मुझे नीचे उतारो

Pardeep: अगर Promise करो कि यहाँ से वापिस नहीं जाओगे, तभी उतारूंगा

Khushi: ओके, नहीं जाउंगी Promise

Pardeep Khushi को नीचे उतार देता है। Khushi वहां सोफे पर बैठ जाती है।

थोड़ी देर बाद खाना आ जाता है। Yukti बोलती है “Khushi, तू सच में नहीं खायेगी?

Pardeep: क्या बात है Yukti, यह सब तो Khushi का favorite खाना है

Khushi: जो भी हो मैं नहीं खाउंगी, Paddy ने मुझसे Promise किया है

Pardeep: हाँ Promise किया है। मगर खाने को हाथ ना लगाने के लिए Promise किया है

Khushi: एक ही बात है।

Pardeep Khushi के लिए डिनर की प्लेट लगता है और Khushi के पास जाता है।

Pardeep: एक बात नहीं है। डिनर को तुम हाथ नहीं लगाओगे। मैं खुद तुम्हे अपने हाथों से खिलाऊंगा।

Pardeep: मैं Promise पूरा कर रहा हूँ। तुम अब पीछे नहीं हटोगे।

Khushi स्माइल करती है। Pardeep Khushi को अपने हाथों से खाना खिलाता है। डिनर करने के बाद Yukti बोलती है “Khushi अपने रूम में चलते हैं, कल सुबह घूमने चलेंगे

Khushi: हाँ, चलो

Pardeep: Yukti, वैसे Khushi ने भी यहाँ से ना जाने का Promise किया था। बाकी Khushi की मर्ज़ी है। अगर वह मुझे दिए Promises Break करना चाहती है तो I never mind

Khushi: तू जा, मैं नहीं आउंगी।

Yukti: So Sweet, So Romantic, मैं जाती हूँ यहाँ से

Yukti वहां से चली जाती है।

Pardeep: मैं मज़ाक कर रहा था। तुम चले जाओ

Khushi: मुझे तुमको दिए कोई Promises break नहीं करने।

Khushi: Paddy, कुछ पूछना चाहते हो तो पूछ सकते हो। मैं कुछ hide नहीं करुँगी।

Pardeep: मुझे उसकी ज़रूरत नहीं है। अभी सिर्फ इतना बोलना चाहता हूँ कि I Trust You, तुम जो सोच रही हो वैसा नहीं है।

Pardeep: मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही यहाँ आया हूँ।

Khushi Pardeep को hug करती है।

Khushi: कल से मुझे ignore क्यों कर रहे थे?

Pardeep: पागल हो तुम। मैंने कब तुमको ignore किया। मैं तो यह सब प्लान करने के लिए सोच रहा था कि कहाँ जाना है।

Pardeep: तुम अब Yukti के पास जाओ। कल घूमने चलेंगे

Khushi: मैं नहीं जाउंगी। मैंने तुमको Promise किया है

Pardeep: अरे मैं मज़ाक कर रहा था

Khushi: मैं मज़ाक नहीं कर रही हूँ। तुमको बोला कुछ भी fake नहीं है

Pardeep: I Trust you

Pardeep को Khushi के tears feel होते हैं

Pardeep: तुम रोती क्यों हो?

Khushi: तुम्हारी Khushi के ख़ुशी के आँसूं हैं।

Pardeep: Please, थोड़ा hard बनो। मुझे डर लगता है।

Khushi: मुझे डर नहीं लगता। तुम हो मेरा ख्याल रखने के लिए

Pardeep Khushi को गोदी में उठा कर Bed पर लिटा देता है। Khushi के forehead पर kiss करता है और बोलता है “अब सो जाओ, Good Night. मैं सोफे पर सो जाऊंगा

Khushi: ओके, Good Night

Pardeep सोफे पर सो जाता है।

Khushi रात 2 बजे पानी पीने के उठती है। वह देखती है कि उसके Bed के पास एक Teddy Bear रखा है। Teddy के पास एक Paper भी रखा है। Khushi paper read करती है “I am your Teddy, you can share any secret with me, Happy Teddy Bear Day

Khushi खुश हो जाती है। वह Pardeep के पास जाती है। सोफे पर Pardeep को hug करके लेट जाती है। Pardeep की आँख खुलती है और बोलता है “क्या हुआ?

Khushi: अपने Teddy Bear के पास आई हूँ। उसको hug करने का मन कर रहा था तो आ गई। Khushi Pardeep के cheeks पर kiss करती है और बोलती है “Happy Teddy Day

दोनों एक दूसरे को Hug करके सो जाते हैं।

  • Valentine’s Day Special
  • Valentine’s Week special
  • Teddy Day

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें 

इस ब्लॉग को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here