चॉको चिप – Priya सही है या गलत (आठवां भाग)

Related

घर आकर दोनों dinner करते हैं

Dinner करने के बाद Priya laptop पर excel में कुछ entries करने लगती है

Avantika (Tina): Loan application send करदी?

Priya: हाँ

Avantika (Tina): क्या कर रही है?

Priya: ऐसे ही expenses calculate कर रही थी, आज excel सीखा, तो सोचा all expense details यहाँ डाल दूँ

Avantika (Tina): OK.. (Priya के पास आकर बैठ जाती है)

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Priya: तू तो बाहर ही रहती है, और मैं first time बाहर रहने लगी हूँ, देखना कुछ miss तो नहीं किया

Avantika (Tina): OK.. तू साथ साथ Brief करती जा

Related

Priya: OK.. देख यह monthly calculation है.. stipend 15,000 मिलेगा.. 5,000 rent जाएगा, 2,000 activa का fuel college office up down के लिए, 500 maximum electricity because पूरा दिन तो College ही रहना है, 1,000 food का

Avantika (Tina): Food का ज्यादा लगेगा

Priya: नहीं.. Breakfast और lunch hostel mess से friend pack करवा कर college ले आएगी, सिर्फ dinner यहाँ बनाना है, और weekend hostel ही रहूंगी तो dinner वहीँ होगा

Avantika (Tina): OK.. Mobile.. Etc

Priya: हाँ, 500 maximum उनका.. Means total 9,000 expense होगा.. 6,000 monthly saving हो जाएगी.. अगर shivani होती तो all divide हो जाता, वो better रहता

Avantika (Tina): चलो कोई बात नहीं, मैं aunty से बात कर लूँगी.. Rent कम के लिए

Priya: नहीं नहीं.. Rent perfect है, बाकी तो single room का 6-7 K लेते हैं, और यह तो पूरे first floor का है, वो भी fully furnished

Avantika (Tina): अपने hostel friends से बात कर ले, free training के लिए, rent divide हो जाएगा..

Priya: Neah.. बाकी लोगों का भी boys का चक्कर पड़ेगा.. Its fine.. 6000 saving भी enough है

Avantika (Tina): अकेले रह लोगे?

Related

Priya: सिर्फ सोना ही तो है, बाकी दिन तो College में या office में निकल जाएगा.. Don’t worry i’ll manage

Avantika (Tina): Ok

Priya: अच्छा rent कैसे pay करना है?

Avantika (Tina): month में मैं आती रहूँगी, तब दे देना

Priya: Ok

Priya अपनी pocket से 5,000 money Avantika को देती है

Priya: यह इस month का है

Avantika (Tina): Don’t be silly.. जब stipend आएगा तब आराम से देना.. और next month से देना.. अभी तो मैं कुछ दिन और रहूँगी.. मैं aunty को rent नहीं देती.. यह समझ लो इस month तुम मेरी guest हो

Priya: ऐसे अच्छा नहीं लगता

Avantika (Tina): सब अच्छा लगता है, तुम रहोगे तो घर की care भी तो होगी.. Anyways मुझे नींद आ रही है.. Good night

Related

Priya: OK Good night.. मैं hostel friends को बता देती हूँ.. कल वो लोग आ जाएंगे, अगर करनी होगी तो

Avantika सो जाती है, Priya अपने कुछ friends को call करके training का बताती है, और थोड़ी देर में वो भी सो जाती है

Next evening दोनों one hour पहले office पहुंच जाते हैं

वहाँ hostel की और कुछ local friends भी आई हैं

Reception पर registration करवाने के बाद सभी training लगाने लगती हैं, hostel friends 7 PM office से निकल जाती हैं, local friends वहीँ रहती हैं

Training finish होने के बाद Avantika और Priya घर वापिस आ जाती हैं,

Priya Shivani को call करती है, but वो pick नहीं करती

Priya कुछ सोचने लगती है

Avantika (Tina): क्या हुआ?

Priya: Shivani आज भी नहीं आई, call कर रही हूँ but pick भी नहीं कर रही.. वो साथ रहती तो अच्छा रहता

Avantika (Tina): But अब तो hostel की काफी friends ने join कर लिया है,

Priya: हाँ but Shivani के साथ मैं ज्यादा comfortable रहती हूँ, वो तो Amit की वजह से उसका nature ऐसा हो गया है otherwise she is so nice and protective.. मेरी अच्छे से care करती है

Avantika (Tina): OK..

Avantika: Ice-cream खाने चलेगी?

Priya: अभी.. कहाँ से?

Avantika: Activa है.. Market चलते हैं, कहीं से तो मिलेगी

Priya: Ok

दोनों activa से market जाते हैं और shop से ice cream खाते हैं

वहाँ से वापिस आने पर दोनों सो जाते हैं

Morning Priya test की preparation करने लगती है, Evening office training के लिए आ जाते हैं

ऐसे ही one week निकल जाता है, Priya के college start हो जाते हैं.. Hostel students college में बात करके अपना time table one month पहले free करवा लेते हैं.. training का time start 6 PM से 5 PM करवा लेते हैं, But priya mohali में रहना continue रखती है और अपना पूरा ध्यान office work और Subject preparation में लगा लेती है.. Training में shivani की absense की वजह से उसे वहाँ से relieve कर देते हैं

Pardeep: Avni अब तुम Delhi जाओ, तुम्हारा college भी start होने वाला है, मैं 3-4 दिन में आकर तुम्हें Delhi मिलता हूँ

Avantika: साथ चलेंगे

Pardeep: अरे अभी तक तो तुम उसके साथ रह रहे थे, अब तुम जाओगे तो Priya अकेली हो जाएगी, 3-4 मैं देखूँगा कि कोई Problem ना हो, सब smooth होगा तो मैं आ जाऊंगा

Avantika: Its fine.. मैं Priya के लिए Delhi निकल जाऊँगी but in real तुम्हारे साथ hotel रहूंगी… Because I don’t trust you.. तुम Priya के साथ ज्यादा harsh हो

Pardeep: OK.. मर्ज़ी है

Next Day early morning (Saturday) Nikhil कार लेकर आता है, Priya Avantika को छोड़ने नीचे आती है,..

Avantika (Tina): अपना ख्याल रखना, और कोई भी Problem आए तो call करना.. जब भी time मिलेगा मैं आ जाऊँगी

Priya: Ok.. पहुंच कर बता देना

Avantika (Tina): अब hostel जाएगी?

Priya: Scholorship test के बाद weekend hostel रहना शुरू करूंगी.. वहाँ study नहीं हो पाएगी, सब मस्ती करते करेंगे और मुझे पढ़ने भी नहीं देंगे

Avantika (Tina): OK.. See you soon.. Bye

Priya: Bye

Avantika car में बैठ कर वहाँ से चली जाती है.. Nikhil कार को main road की तरफ लेकर जाता है, वहाँ Pardeep एक दूसरी कार में बैठा है.. Nikhil पास ही कार Park कर देता है

Nikhil: अब उसमें जाना है

Avantika अपना सामान लेकर दूसरी कार में बैठ जाती है, Pardeep भी सामान shift करने में Avantika की help करता है

Nikhil वहाँ से चला जाता है

Avantika: कार क्यूँ बदली?

Pardeep: क्यूँकी हमें वापिस जाना है, और Priya ने वो कार अभी अभी देखी है.. इस shirt को ऊपर से पहन लो (एक shirt देते हुए बोलता है)

उसके बाद shades भी देता है

Avantika: यह सब किस लिए,

Pardeep: वैसे तो तुम्हें कोई देखेगा नहीं, but chance क्यूं लेना

Avantika: क्या बोल रहे हो, साफ साफ बोलो

Pardeep चुप रहता है और drive करने लगता है

Avantika: you know what.. Anita बोलती थी, कि Paddy suspense रखता है और मुझे गुस्सा आता है.. Now I feel कि कैसा लगता होगा

Pardeep break लगाता है, ज़ोर से साँसें लेने लगता है

Avantika समझ जाती है कि Anita का नाम लेने की वजह से Paddy disturb हो गया

Avantika: I am sorry

कुछ moments के बाद

Pardeep: For what.. I am 100% fine

Pardeep फिर से drive करने लगता है और कार को वापिस घर के पास सामने की तरफ ले जाता है, अपना mobile देखने के बाद बोलता है

Pardeep: घर open ही है, यहाँ से सीधा ऊपर चले जाओ, मैं bag लेकर आता हूँ, और अभी room में ही रहना.. बाहर मत निकलना

Avantika अंदर चली जाती है, Pardeep भी bag लेकर आ जाता है

Avantika देखती है कि अंदर Room में Pardeep का सामान रखा होता है

Avantika: वैसे तू यहाँ रहकर हमारी कितने दिन से जासूसी कर रहा था

Pardeep: मैं जासूसी नहीं करता,…

Avantika: जो भी हो,.. अगर Priya ने मुझे यहाँ देख लिया तो गडबड हो जाएगी

Pardeep: तुम ध्यान रखोगे तो कोई गडबड नहीं होगी, मैं तो यहाँ तब से रह रहा हूँ, जबसे Priya की training start हुई हैं.. तुमने कभी गौर किया?

Avantika: तब से रह रहे हो, और मुझे बताया भी नहीं..

Pardeep: यह तो एक experiment था कि मैं छुप सकता हूँ या नहीं

Avantika: OK.. और अगर अभी आते हुए Priya balcony से देख लेती तो

Pardeep: वो walk के लिए गई है, Daily जाती है.. और shirt change उसके लिए नहीं.. आसपास के लोगों के लिए करवाइ थी.. So that किसी को भी doubt ना हो

Pardeep: Priya घर वापिस आ गई है.. मैं अब shower लेने जा रहा हूँ.. तुम balcony की तरफ मत जाना.. घर की entry पर एक CCTV पहले से लगा हुआ है, वो तुम laptop पर देख सकती हो,

Pardeep shower लेने चला जाता है

Priya पूरा दिन घर पर ही रहती है, Saturday है तो office भी off है

Avantika: Paddy.. Priya अब क्या कर रही होगी..

Pardeep: Laptop on है.. Training पर जो कराया है उसकी practise कर रही है..

Avantika: तूने रूम में भी camera लगाया है

Pardeep: No.. क्या बोली जा रही है.. Laptop activity का पता चलता है Software की वजह से.. मैं उसका mobile.. Laptop.. Activa को ही track और Monitor करता हूँ.. CCTV main gate पर लगा है और एक Motion sensor भी installed है.. इसके अलावा और कुछ भी नहीं है… और यहां जाने से पहले track करना बंद कर दूँगा

Avantika: OK.. कहा था ना.. Priya innocent है

Pardeep: for you… not for me

Avantika: एक reason तो दो.. जो तेरे को priya पर trust नहीं है

Pardeep: तुम्हें trust क्यूँ है?

Avantika: वो एक open book है, उसने सब कुछ तो बताया है आपने बारे में

Pardeep: Are you sure कि सब कुछ सच सच बताया है

Avantika: बिल्कुल..

Pardeep: Ranbir और Priya के बारे में जो Shivani ने कहा था वो?

Avantika: हाँ तो तुम Shivani की बातों पर trust कर रहे हो और Priya को झूठा समझ रहे हो.. Paddy भूल रहे हो कि वो Anita की sister है

Pardeep: मैं आँख बंद करके किसी पर भी Trust नहीं करता..

Pardeep laptop पर Avantika को Priya और Ranbir की साथ में कुछ pics दिखाता है

Pardeep: Ranbir so called boyfriend नहीं था, दोनों का commitment था… तुम झूठ और सच जाने बिना किसी का favour नहीं कर सकती

Avantika pics देख कर shocked हो जाती है

Pardeep: Shivani Priya को छोड़ कर इसलिए गई है क्यूंकि Shivani जानती है कि दोनों का affair था, और वो सिर्फ patch up कराने की कोशिश कर रही थी

Priya किसी को call करती है, Pardeep के पास notification आती है, वो call सुनता है.. Call सुनने के बाद

Pardeep: मैं बाहर जा रहा हूँ.. Bye

Avantika: कहाँ जा रहा है, मैं भी चलती हूँ

Pardeep: Priya Shivani से मिलने जा रही है, उसके पीछे जा रहा हूँ.. तुम घर ही रहो.. वहाँ किसी ने पहचान लिया तो गडबड हो जाएगी

Avantika: तुम्हें भी तो पहचान सकते हैं

Pardeep: मुझे कोई भी नहीं जानता.. Bye.. तुम सो जाओ या TV देखो

Pardeep वहाँ से चला जाता है

Priya activa से market की तरफ जाती है, Pardeep भी bike से उसके पीछे जाने लगता है

Priya Shivani से market में मिलती है.. कुछ देर बात करने के बाद Priya Shivani को अपने साथ activa पर बिठाती है और घर ले आती है, Shivani अपने साथ एक bag लेकर भी आई है

Pardeep भी घर आ जाता है

Avantika: क्या हुआ?

Pardeep: Priya Shivani को अपने साथ घर लेकर आई है

Avantika: क्यूँ?

Pardeep: मुझे क्या पता.. तुम पूछो.. Call करो.. बताओ कि Delhi पहुंच गए हो, थोड़ा सामान settle कर रहे थे इसलिए late हो गया .. Shivani की बात अगर वो खुद बताए तो ही बात छेड़ना

Avantika: ok

Avantika Priya को call करती है

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here