चॉको चिप – Priya सही है या गलत (सातवाँ भाग)

Related

Pardeep का SMS आता है “Scholorship application request accept हो चुकी है, terms and conditions read कर लेना

Avantika (Tina): Scholorship का कोई reply आया?

Priya: Check नहीं किया.. Wait

Priya mobile पर email check करती है

Priya: हाँ, एक email आया तो है, conditional approved बता रहा है, कुछ terms send की हैं

Avantika (Tina): मैं देख सकती हूँ?

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Priya: Sure.. (Avantika को mobile देती है)

Avantika (Tina): It’s approved.. Congrats.. एक बढ़िया चाय तो बनती है

Priya: hahaha.. अभी बना कर लाती हूँ

Related

Priya चाय बनाने चली जाती है

Avantika link Priya को message करती है और app install कर देती है, उसके बाद terms read करने लगती है

Avantika kitchen में आती है

Avantika (Tina): Terms के according after one month एक test होगा.. वो देना होगा.. और एक research paper बनाना होगा.. Test clear करने के बाद payment release हो जाएगी.. मेरे में भी यही condition थी.. आज से ही पढ़ना शुरू कर दे..

Priya: हाँ.. Serious होकर पढ़ना है

Avantika (Tina): Loan approval letter की copy send करने के लिए बोला है

Priya: वो hostel रखी है, जब जाऊँगी ले आऊंगी

Avantika (Tina): Delay क्यूँ कर रही है, आज time है अभी hostel चली जाओ, loan copy लेकर कल evening तक आ जाना और office Join कर लेना.. चाहे तो activa ले जा

Priya: OK, कल वहाँ से कुछ कपड़े भी ले आऊंगी

Avantika (Tina): ध्यान से जाना, अगर तू आज पक्का वापिस नहीं आएगी तो मैं Puneet के पास जा रही हूँ.. और अगर आ सकती है तो यहीं रुक जाऊँगी

Related

Priya: आज ही वापिस आना तो मुश्किल है.. Late हो जाएगा.. कल direct office ही आऊंगी

Avantika (Tina): Ok.. मैं puneet को call कर देती हूँ, वो मुझे यहाँ से ले जाएगा

Priya Activa लेकर hostel चली जाती है, और Avantika pardeep को call करके घर बुला लेती है

Pardeep: Shivani और Priya के बीच में ऐसा क्या हुआ जो Shivani यहां से चली गई

Avantika: Shivani अपने Boyfriend Amit को लेकर काफी possessive दिखी

Avantika morning में हुई उनकी conversation बताती है

Avantika: But तुम इतने excited क्यूँ हो गए

Pardeep: मैंने Inspector Khan को call किया था, उन्होंने बताया कि वो अपनी team भेज रहे हैं, Amit मुझे rod मार कर वहाँ से भाग गया, वहाँ Morning walk कर रहे कुछ लोग इकठ्ठा हो गए.. मैंने लोगों को बताया कि नशे की हालत में दो लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था.. कार में भी drugs रखे हुए हैं.. Police आती दिखी तो मैंने लोगों को कहा कि rod लगी है मैं अपनी कार से first aid box लेकर आता हूँ.. जब police आई तो लोगों ने Ranbir को police वालों को दे दिया.. Ranbir को police वालों ने police station लेकर जाने की बजाय कुछ local गुंडों को दे दिया.. मैं उनका पीछा कर रहा था… गुंडों ने Ranbir को shoot किया और पीछे डिक्की में डाल दिया

Pardeep: मैंने उसी time inspector Khan को call किया तो उन्होंने अपनी team को call करके पूछा, तो उन्होंने बताया कि local police पहले पहुँच गई थी… जो बाद में local police वालों ने conform किया कि कुछ बदमाशों ने रास्ते में attack किया और Ranbir वहाँ से भाग गया.. Drugs team ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और यह भी बताया कि Ranbir Yuven के लिए ही काम करता था

Pardeep: मैंने inspector Khan को जो सच में हुआ वो सब बताया और कहा कि मैं अब आपको call नहीं करूंगा.. मुझे sure होना पड़ेगा कि किस पर trust करूँ और किस पर नहीं.. अब जो करना है मैं अकेले ही करूँगा.. चाहे वो आपको legal लगे या illegal और मैंने call disconnect कर दिया

Related

Avantika: Ohh god.. Priya activa से hostel अकेली गई है.. Call करके पूछती हूँ, कहीं गुंडे अब उसके पीछे ना जाएं

Pardeep: She is safe.. Don’t worry… बाकी अगर तुम्हें देखना ही है तो Activa में tracking device लगा है, जो मैंने Priya के hostel जाने से पहले ही लगाया था,

Avantika: Hostel जाने से पहले.. मतलब तुम जानते थे कि वो hostel activa से जाएगी

Pardeep: बिल्कुल.. I know you.. तुम उसके comfort का पूरा ख्याल रख रहे हो, इसलिए Activa के लिए मना ही लोगे… Loan application hostel है यह मुझे पहले से पता था, उसने जब scholorship application form fill किया था तब उसने remarks में mention किया था.. और तुम उसको delay नहीं करने दोगे

Pardeep: Terms में मैंने इसलिए mention किया क्यूंकि मुझे तुम्हारे पास आना था, तुम्हारी safety मेरे लिए अभी first priority है

Avantika: तुम ना.. और अगर गुंडे उसके पीछे गए तो.. उसको तुमने risk में डाल दिया

Pardeep: She is safe उसको कभी कुछ हो ही नहीं सकता

Avantika: तुम यह कैसे sure हो सकते हो

Avantika के Mobile पर Priya का message आता है “Reached

Avantika: पहुंच गई

Pardeep: Well tracking में भी यही दिखा रहा है.. Anyways Anita और Priya property से connected हैं.. Anita is dead.. Priya को कुछ होने का मतलब 15,000 crore किसी को भी नहीं मिलेंगे… इसलिए जो भी yuven है वो Priya को कुछ होने ही नहीं देगा.. मुझे priya की कोई tension नहीं है

Avantika: जो भी हो.. अगर priya yuven के plan में included है तो हमें Priya को उससे दूर करना ही होगा

Pardeep: अभी नहीं.. We have time और मुझे कोई जल्दबाजी नहीं करनी.. Before 25 property transfer हो ही नहीं सकती.. इसलिए वो भी hard step नहीं लेगा.. और वैसे भी अभी Priya final year में आई है.. Degree finish होने वाली है, जैसे ही degree finish होगी मैं अपने moves चलूंगा.. तब तक मुझे सिर्फ उसके plan को समझना है.. और उससे पहले यह sure होना है कि Priya पर trust कर सकते हैं या नहीं

Avantika: तुम पागल हो चुके हो, Priya पर भी trust नहीं है..

Pardeep: Obviously.. Priya को तो नहीं पता कि Anita उसकी sister थी.. 15,000 crore बहुत बड़ी amount होती है, क्या पता Yuven के plan में Priya पहले से ही उसका साथ दे रही हो

Avantika: यह impossible है, वो दोनों एक जैसे हैं, कभी उसके साथ बात तो कर

Pardeep: मैं दिल से नहीं सोचता.. Anyways मेरी कुछ theories हैं.. अभी main point यह है कि Ranbir को क्यूँ मारा, 1) Ranbir का drug connection है, narcotics वाले उसको लेने आ रहे थे.. मतलब वो Police की नज़र में आ चुका था.. आज नहीं तो कल वो Priya के नाम जाने अनजाने ले सकता था, इसलिए Priya के सामने आने से पहले ही Ranbir को मरवा दिया.. क्यूँकी Priya को वो लोग छुपाना चाहते हैं… अब इसके base पर mind में आता है कि may be Ranbir का काम Priya को जब ज़रूरत होगी Anita की family के साथ link करना और Ranbir के through Priya से money लेना

Avantika: हाँ हो सकता है but वो app क्यूँ install करवाई?

Pardeep: Second theory यह भी है कि Priya already plan में हो, Ranbir का Yuven के साथ link तो होगा मगर उस plan का part ना हो.. इसलिए priya ने Ranbir को मरवा दिया हो

Avantika: You are sick paddy.. तुम कुछ ज़्यादा सोच रहे हो, और यह फालतू है.. Morning के incident के बाद वो पूरा time साथ थी.. ना किसी को call किया ना कोई message.. तो कैसे बताती

Pardeep: told you यह मेरी theory है.. मैं sure नहीं हूं.. I know Priya ने नहीं बताया.. But वो plan में ना हो इसके बारे में तुम sure हो सकते हो?

Avantika: पता नहीं.. But तुम सिर्फ negative सोच रहे हो

Pardeep: ऐसा नहीं है.. कुछ चीज़ें जो मुझे positive feelings देती हैं.. उसका behavior.. Job और training का effort.. Scholorship पाने के लिए भी वो serious है.. वो money की value जानती है.. उसको earn भी करना चाहती है.. और अगर उसको Anita की property का पता होता तो वो यह सब के लिए serious ना होती.. But again यह सब theory है.. मैं जब तक 100% sure नहीं होता.. मैं trust नहीं करूंगा

Avantika: Paddy एक बार उससे बात कर… वो हमारी Anita की तरह ही है

Pardeep: I don’t care.. उसकी वजह से मेरी Anita की death हुई है (उठ कर दूसरे room में जाने लगता है)

Avantika: ऐसा भी तो हो सकता है कि सच में वो एक accident ही हो

Pardeep रुकता है

Pardeep: वो accident नहीं था, अगर होता तो मैं unconcious ना होता

Pardeep वहाँ से चला जाता है

Avantika पीछे पीछे रूम में आ जाती है..

Avantika: Paddy situation से भाग कर क्या होगा, anyways भूख लगने लगी है, Dinner करने कहीं बाहर चलो

Pardeep: क्या खाना पसंद करोगे.. Indian, Chinese या कुछ और

Avantika: कुछ special.. Punjabi

Pardeep: OK.. I know a place “Haveli”.. यहाँ से 10-15 KM तक distance होगा

Avantika: OK..

दोनों Haveli dinner करने जाते हैं,

Next day afternoon Avantika और Pardeep office में हैं

Avantika के पास Priya का call आता है

Priya (Phone पर): Tina अभी कहाँ हो?

Avantika (Tina – Phone पर): Office.. क्या हुआ

Priya (Phone पर): कुछ नहीं, मैं hostel से निकल रही थी, तो सोचा पहले पूछ लूँ

Avantika (Tina – Phone पर): OK ok.. Direct office ही आ जा

Priya (Phone पर): OK.. एक बात पूछनी थी, laptop लाना जरूरी है? Because वो mohali घर पर ही है and I don’t have keys..

Avantika (Tina – Phone पर): अरे वो तो मैं अपने साथ ही office ले आई थी,

Priya (Phone पर): मेरे पास एक bag भी है.. कुछ कपड़े रखे हैं,

Avantika (Tina – Phone पर): तू आराम से office आ जा.. कोई Tension की बात नहीं है

Priya (Phone पर): OK.. 30-40 minute लगेंगे

Avantika (Tina – Phone पर): Ok

Avantika phone disconnect कर देती है

Avantika: Paddy mohali घर पर priya का laptop रखा है, वो जल्दी लेकर आओ

Pardeep: कोई बात नहीं… Laptop पर कल से काम कर लेगी

Avantika: मैं already बोल चुकी हूँ कि laptop office लेकर आई हूँ

Pardeep: तुम ना..

Pardeep वहाँ से घर जाकर laptop ले आता है, थोड़ी देर में Priya भी आ जाती है

Avantika (Tina): Loan letter की copy ले आई?

Priya: हाँ.. वैसे मैंने baba को बताया.. वो बहुत खुश हुए.. बस अब test clear हो जाए

Avantika (Tina): वो भी हो जाएगा.. तू hard effort करना

Priya: बिल्कुल, सब कुछ अच्छे से prepare करूंगी

तभी वहाँ instructor आती है और Microsoft Office पढ़ाना शुरू करती है

Instructor basic से start करती है, useful notes और stationary provide करती है, end of the day दोनों को बोलती है

Instructor: MD sir ने बोला है कि अगर कोई student free training करना चाहता है तो company website पर registration करने को बोल देना.. But इस बार stipend नहीं है, only free training.. And performance के base पर 8th semester free training मिल जाएगी.. और उसकी performance के base पर job offer.. But यह सिर्फ girls के लिए ही है, और laptop होना चाहिए

Priya: OK.. मैं अपनी friends को बता दूंगी, Thanks.. Free training भी अच्छी option है

Instructor: OK.. अब आज का एक बार all देख लो, कोई doubt हो तो जाने से पहले पूछ लेना..

Priya: Ok

Instructor वहाँ से बाहर आ जाती है

Avantika (Tina): मैं एक मिनट में आई (Priya को बोलती है)

Priya: ok

Avantika वहाँ से Pardeep के पास जाती है

Avantika: यह free training का क्या चक्कर है

Pardeep: After 15 days तुम्हारी classes start हो जाएंगी, Shivani आज आई नहीं और 1-2 नहीं आई तो उसका contract cancel कर दूँगा.. अब priya को company मिल जाए उसके लिए कुछ hostel girls join कर लेंगी तो अच्छा रहेगा

Avantika: but वो लोग Hostel का कैसे manage करेंगी

Pardeep: अगर कुछ अच्छी strength आई तो college बात कर लेंगे

Avantika: Hmmm priya की फिक्र.. Good.. चलो मैं जा रही हूँ, Bye.. Priya wait कर रही होगी

Pardeep: Dinner मैंने मंगवा लिया है, वो ले जाना, 1-2 दिन settle होने में लगेंगे तो burden नहीं होगी

Avantika: Ok

Avantika वहाँ से Priya के पास आ जाती है

कुछ देर बैठने के बाद

Avantika (Tina): घर चलें? या कोई doubt है?

Priya: सब clear है, चलो चलते हैं, Ma’am को बता देते हैं

Priya instructor को बताती है कि वो लोग जा रहे हैं

Peon आकर Avantika को एक packet देता है

Priya: यह क्या है?

Avantika (Tina): मैंने dinner order किया था, वो है

Priya: मंगवाने की क्या ज़रूरत थी, मैं घर बना देती

Avantika (Tina): 1-2 दिन settle होने में लगेंगे, इसलिए मंगवा लिया.. Anyways अपना bag और laptop उठा ले.. घर चलते हैं

दोनों वहाँ से activa से घर आ जाते हैं,

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here