चॉको चिप – Priya सही है या गलत (छठा भाग)

Related

Avantika (Tina): तू tension मत ले.. यह बता वो था कौन?

Priya: ज़बरदस्ती वाला मेरा boyfriend था.. जब college join किया, तो यह मेरा दो साल सीनियर था.. College fest में थोड़ी बहुत बातचीत शुरू हुई तो Friendship हो गई, time के साथ साथ rumours फैली कि यह मेरा boyfriend है, पहले मैंने ध्यान नहीं दिया.. क्यूंकि rumours की वजह से कोई मुझे परेशान नहीं करता था, 5th semester में मुझे पता चला कि यह drugs लेता है, और all rumours इसने ही फैलाई हैं, तो इससे बात करनी बंद कर दी.. तभी से मुझे परेशान कर रहा है

Avantika (Tina): But इसको कैसे पता चला कि तू यहाँ है

Priya: Shivani से पता चला होगा, Shivani का boyfriend Amit इसका friend है

Avantika (Tina): OK..

Avantika (Tina): मैं एक call करके आती हूँ

Priya: Ok

अगर आप चॉको चिप कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Avantika Pardeep को call करती है

Avantika: तू ठीक है?

Related

Pardeep: हाँ

Avantika: पक्का ना? और Ranbir का क्या

Pardeep: उसको पकड़ कर रखा है, Inspector Khan को call किया है, वो अपनी टीम को भेज रहे हैं, उसकी गाड़ी में drugs थे, साथ में कोई Amit नाम का एक लड़का भी था.. But वो वहाँ से भाग गया.. हमने पुलिस में यही बोला है कि रास्ते में बहस कर रहे थे नशे में थे तो हमने कॉल किया.. तुम दोनों का नाम नहीं आएगा

Avantika: OK.. मुझे मिलना है

Pardeep: Free होकर बता दूँगा and don’t worry I am fine.. और उनको clear बोलो कि boys का आना जाना यहाँ रखना है तो यह घर नहीं मिल सकता

Avantika: Ok

Pardeep: Please strictly.. और इनके पीछे मैं तुम्हें risk में नहीं डाल सकता

Avantika: OK baba

Pardeep phone disconnect कर देता है

Avantika (Tina): तुम्हारे so called boyfriend को narcotics वाले पकड़ने आ रहे हैं, उसके साथ Amit भी है, कार में काफी drugs हैं

Related

Priya: उनको कुछ भी नहीं होगा, police के साथ उनकी dealing है इसलिए तुम अपने boyfriend को बोलो कि यहाँ से चले जाएं

Avantika (Tina): Dealing का तो मुझे पता नहीं.. But उन दोनों ने अब बहुत बड़ी गलती कर दी है… और वैसे भी no body knows कि वो मेरे known थे.. Police में यही report होगी कि यह drugs के नशे में झगड़ा कर रहे थे, हम दोनों का तो नाम ही नहीं आएगा पुलिस में, Amit वहाँ से भाग गया है… सिर्फ हम दोनों जानते हैं कि कौन थे, अब तेरे ऊपर है तू क्या बोलना चाहती है, मेरी तरफ से तो वो लोग road पर परेशान कर रहे थे, रास्ते में किसी ने आते जाते देखा और उनकी बहस हो गई

Priya: OK..

थोड़ी देर में Shivani भी उठ जाती है

Shivani: क्या हुआ तुम दोनों इतने serious क्यूँ हो?

Priya: आज सुबह सुबह Ranbir आया था, हमेशा की तरह मुझसे बहस कर रहा था.. साथ में Amit भी था, दोनों नशे में थे, Tina भी नीचे आई तो उससे भी बहस करने लगा, रास्ते में कुछ लोगों से देखा तो आ गए.. उनका झगड़ा हुआ, अब सुना है पुलिस Ranbir को पकड़ कर लेकर जा रही है और Amit वहाँ से भाग गया है

Shivani: I am sorry.. मैंने amit को मना किया था कि Ranbir को मत बताना

Avantika (Tina): देखो अगर यह सब होना है तो मैं यह घर rent पर नहीं दे सकती, Aunty ने strictly बोला है कि लड़कों का चक्कर नहीं होना चाहिए

Shivani: I am sorry Tina.. मुझे नहीं पता था कि वो ऐसा करेंगे

Priya: तेरे को बताने की जरूरत ही क्या थी.. Shivu.. मुझे यह job, PG, Scholorship seriously चाहिए….Baba ने मेरे लिए बहुत सी Money loan ली है इसलिए इन सब से मुझे दूर रख.. तुझे पहले भी कहा था कि मेरा Ranbir में कोई interest नहीं है, जबरदस्ती की setting मत करवा

Related

Shivani: I am sorry Priya मैं तो सिर्फ तुम दोनों के बीच की misunderstanding दूर करना चाहती थी, तुझे ऐसा लगता है कि वो drugs लेता है but ऐसा कुछ भी नहीं है

Priya: कोई misunderstanding नहीं है, Ranbir Drugs लेता है और मैं 100% sure हूँ

Shivani: तो तूने उसकी pics अपने Mobile में क्यूँ सम्भाल कर रखी हैं

Priya: कोई pic नहीं है… Check कर ले

Shivani: कोई जरूरत नहीं.. मुझे पता है कि वो हैं

Priya: देख मुझे इस topic पर कोई बहस नहीं करनी.. अभी मेरे लिए मेरा कैरियर important है.. Baba ने बहुत कुछ किया है.. और मुझे सिर्फ उनको support करना है..

Priya: Sorry Tina for everything… You are right,.. मैं PG कहीं और देख लूँगी.. Really sorry

Shivani: मैं Amit को call कर रही हूँ

Shivani Amit को call करती है और उससे पूछती है

Amit (Phone पर): Shivu मैं नहीं था, Ranbir ने drugs लिए हुए थे, मैं उसको झगड़ने के लिए मना कर रहा था.. But वो माना ही नहीं.. उसको police पकड़ कर ले गई है.. मैं वहाँ से पहले ही चला गया था

Shivani (phone पर): अब यह PG छोड़ना पड़ेगा, यहाँ काफी हंगामा हो गया है.. मैं तेरे पास आ रही हूँ, वहीँ से office जाऊँगी

Amit (Phone पर): OK.. मुझे 7 phase की market मिलो, मैं वहीँ आ रहा हूँ

Shivani phone disconnect कर देती है

Shivani: तू Amit को बिना बात के बदनाम करती है, उसने बोला कि Ranbir ने drugs लिए थे उसने नहीं.. मैं उसके पास ही जा रही हूँ, वहीँ से office आऊंगी और college भी

Shivani वहाँ से जाने लगती है

Priya: Shivu.. रुक Shivani

Shivani वहाँ से चली जाती है

Priya रोने लगती है

Avantika (Tina): अब तू क्यूं रो रही है.. तूने तो कुछ भी नहीं किया

Priya: सब गडबड हो गई.. मुझे लगा अब सब ठीक हो जाएगा.. But मेरी किस्मत ही खराब है

Avantika (Tina): कुछ गडबड नहीं हुई, बस तुझे यह समझना होगा कि क्या करना चाहती है और क्या नहीं

Priya: Shivani के बिना.. मैं अकेली नहीं रह सकती, और यह time slot में Hostel से up down करना impossible है

Avantika (Tina): Activa चलानी आती है?

Priya: हाँ, क्यूँ?

Avantika (Tina): नीचे activa खड़ी है, यहाँ से office का रास्ता पता है तो drive पर चलते हैं

Priya: OK, but आज तो Sunday है, office close होगा

Avantika (Tina): चल तो सही, फिर बताती हूँ

दोनों Activa से office की तरफ जाते हैं, Priya drive करती है

Avantika (Tina): Hardly 15 minute लगे.. एक काम कर वहीँ पर रह, Activa से updown कर लेना.. मैं aunty से बात कर लूँगी…

Priya: But आज जो हुआ

Avantika (Tina): उसमें तेरा तो कोई fault नहीं था, ना तूने बताया ना तूने बुलाया

Priya: But अकेले कैसे रहूँगी

Avantika (Tina): Life में कुछ पाने के लिए hard effort तो करना ही पड़ता है

Priya: सही कहा

Pardeep का Avantika के पास call आता है

Pardeep (Phone पर): तुम कहां हो?

Avantika (Phone पर): क्या हुआ?

Pardeep (Phone पर): क्या क्या हुआ?.. मैं घर आया तो बाहर ना activa खड़ी है और gate भी lock है

Avantika (Phone पर): मैं office की तरफ हूँ

Pardeep (Phone पर): OK मैं वहाँ आ रहा हूँ

Avantika (Phone पर): यहाँ नहीं, hotel आओ. मैं वहीँ मिलूँगी

Pardeep (Phone पर): OK..

Avantika (Phone पर): जब पहुंच जाओ तो बता देना.. मैं आ जाऊँगी

Avantika phone disconnect कर देती है

Priya: सब ठीक है

Avantika (Tina): आज जो हुआ उसकी वजह से Puneet भी परेशान है, अब ludhiana जाने से मना कर रहा है.. तो मैंने उसको बोला है कि यहाँ रुकना है तो hotel में stay करो,… अगर ऐसा ना बोलती तो कल की तरह कार में ही सोता

Priya: मैंने देखा है वो आपकी बहुत care करते हैं और आपकी बात भी मानते हैं

Avantika (Tina): Care तो करता है.. No doubt.. But बात मनवाने के लिए खुद भी बात माननी पड़ती है, मैं उसकी बात समझती हूं और वो मेरी.. Arguments सिर्फ एक conversation होता है, वो बात दिल पर नहीं लेते

Priya: सही है.. Morning के incident के बाद वो ठीक तो हैं

Avantika (Tina): हाँ सब ठीक है

Priya: तुमने ऐसा क्यूँ बोला था कि अब कुछ नहीं कर सकती

Avantika (Tina): Puneet मेरी बात तब तक मानता जब तक situation control में रहती.. But जैसे ही मुझे धक्का मारा, मुझे अब puneet की बात माननी थी..

Pardeep का call आता है

Pardeep (Phone पर): Reached

Avantika (Phone पर): 5 Minute में आई (phone disconnect कर देती है)

दोनों वहाँ से hotel जाते हैं, hotel पहुंचने के बाद

Avantika (Tina): Priya तुम यहीं reception पर बैठो मैं 5 मिनट या maximum 10 minute में वापिस आ जाऊँगी

Priya: Ok

Avantika room में जाती है और देखती है Pardeep के Face हल्के से scratches होते हैं

Avantika: यह कैसे हुआ?

Pardeep: मैं कोई hero तो हूँ नहीं, जो कुछ भी नहीं होगा.. एक मारूंगा तो एक खाऊँगा भी

Avantika: दिखाओ मुझे

Pardeep: सब ठीक है

Avantika: चुप करो, मैं doctor हूँ, देखने दो अच्छे से.. Tshirt उतरो..

Pardeep: अरे ठीक है

Avantika गुस्से से देखती है और खुद tshirt उतारने लगती है, देखती है Pardeep के left shoulder के पास swelling होती है और निशान पड़ा होता है

Avantika: यह कैसे हुआ?

Pardeep: Amit पीछे से आया और rod मारी थी

Avantika: Jeans उतारो

Pardeep: Jeans उतार देता हूँ but trust me.. और चोट नहीं है

Avantika: Ok

Avantika: क्या जरूरत थी वहाँ लड़ने की

Pardeep: फालतू का question

Avantika: Pain killer ली?

Pardeep: मुझे कोई medicine नहीं लेनी

Avantika: नीचे priya बैठी है

Pardeep: उसको यहाँ से भेज दो और कल तुम Delhi वापिस जा रही हो

Avantika: मैं atleast one week कहीं भी नहीं जाने वाली,

Pardeep: not possible.. मैं इतना risk नहीं ले सकता.. मैं already काफी कुछ खो चुका हूं.. अब और नहीं (Avantika का हाथ पकड़ कर बोलता है)

Avantika: Paddy मैं always रहूंगी, तू खुद को सम्भाल

Pardeep: I am 100% mentally fit.. Don’t worry

Avantika: नीचे priya wait कर रही है.. रात को ground floor पर जो rooms हैं वहाँ सो जाना

Pardeep: देखते हैं

Avantika: चुप चाप वहाँ आ जाना, Shivani वहाँ से Amit के पास रहने चली गई है.. Priya अकेली है

Pardeep: Seriously?

Avantika: हाँ

Pardeep: Morning से किसी को call या sms किया?

Avantika: That incident के बाद से मेरे साथ ही थी, किसी को भी call नहीं किया.. अभी hotel आने के बाद किसी को किया हो तो पता नहीं

Pardeep: OK bye.. तुम Priya के पास जाओ.. एक link send कर रहा हूँ, वो link उसको forward करके एक छोटी app download होगी, उसको install कर देना..

Avantika: OK bye.. Scholarship approve करो उसकी.. उसके बहाने mobile लूँगी.. Also मैं यहां से shopping के लिए जा रही हूँ

Pardeep: Ok

Avantika नीचे Priya के पास आ जाती है

Avantika (Tina): I am sorry.. थोड़ा ज्यादा time लग गया

Priya: It’s fine.. सब ठीक है?

Avantika (Tina): Yeah.. Delhi की joining one week extend हो गई है.. इसलिए one week तेरे साथ ही chandigarh office जाऊँगी

Priya: OK..

Avantika (Tina): Shopping के लिए चलें?

Priya: हाँ

दोनों वहाँ से sector 17 की तरफ निकल जाते हैं, lunch करने के बाद shopping करते हैं और घर वापिस आ जाते हैं

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

चॉको चिप (Choco Chip) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here