साल्ट – अभय एक चोर है

Related

Priya paper पढ़ती है “तुमको अपनी बात Proof करने के लिए यह लिख रहा हूँ। तुम मुझे मानाने नीचे ज़रूर आओगे और बाद में जब मैं explain करूँगा तुमको मेरी बात पर यकीन नहीं होगा। एक बात और वह condom तुम्हारे लिए नहीं थे। Condom मैंने buy सिर्फ उनको दिखने के लिए किये कि जो भी window के पास देखा होगा वह सब natural है। क्यूंकि यह probability पूरी है कि उसकी नज़र हमारे रूम की window पर ही होगी। इसलिए मैंने तुमको ऐसे ही देखने को मना किया था।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Priya: यह तुमने कब लिखा? मैंने तुमको कुछ लिखते देखा नहीं।

अभय: जब तुम सो रहे थे या बोल सकते हो कि जब मैं pizza लेकर आया था। उस समय यह लिख कर पेपर drawer में रख दिया था।

Priya: मतलब तुमको पता था कि जब हम market जाएंगे, मुझे follow करने वालों का पता नहीं चलेगा?

अभय: Obviously इतनी भीड़ में तुम उनको कैसे पहचानते। तुमने कोनसा उनको कभी देखा था।

Priya: OMG मैं इतनी ज्यादा predictable हूँ

अभय: ऐसी बात नहीं है। तुमको बताया था, मैं all possibilities देखता हूँ। जो बेस्ट लगता है वह करता हूँ।

Priya: फिर तो कल जो होगा वह भी guess कर लिया होगा?

अभय: मैं Guess पर काम नहीं करता। Plan करता हूँ और कोशिश करता हूँ कि वही सब हो।

Related

Priya: ओके, लेकिन अगर जो प्लान किया था वह न हो तो

अभय: मैं जितने possible moves हो सकते हैं वह सब सोचता हूँ। सबके लिए एक प्लान होता है। तुम यह बात समझ लो कि यह सब chess की तरह है। तुमको सामने वाले की हर move का प्लान होना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए सामने वाला हमारे प्लान के according चले।

Priya: आज जो कुछ हुआ उसका backup प्लान क्या था?

अभय: जो हुआ नहीं उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए। क्या होगा और आगे कैसे करना है सिर्फ यही सोचो।

अभय: गीता में लिखा है “जो निकल गया या हो सकता था वह नहीं सोचना चाहिए”

Priya: गीता में तो यह भी लिखा है की क्या होगा वह कोई नहीं जानता

अभय: बिलकुल, मगर हमारे आज के कर्मा कल का भविष्य बनायेगें।

अभय: अपने कर्मा करते रहो।

Priya: Oh hello, तुम यह सब कैसे बोल सकते हो? आशीष और गौरव ने मुझे बताया था कि तुम नास्तिक हो।

अभय: मैंने कब कहा कि मैं नहीं हूँ।

Related

Priya: तो यह सब…

अभय: छोड़ो इन बातों को, काफी रात हो गयी है। तुम अब rest करो।

Priya: शिवानी ने बताया था कि you have some tattoo, मुझे वह देखने हैं

अभय Priya को अपने tattoos दिखता है।

Priya: You do belive इन GOD ..

अभय: रात हो गयी है। सो जाओ

Priya: वैसे शिवानी ने मुझे कुछ और भी बताया था

अभय: क्या?

Priya: यही कि you too have some feelings for me

अभय: You too have का मतलब?

Related

Priya: कोई too नहीं, वह गलती से बोला गया। I mean to say you have some feelings for me

अभय: काफी रात हो गयी है। तुम वहां bed पर सो जाओ। मुझे थोड़ा काम है। उसके बाद मैं वहां सोफे पर सो जाऊंगा।

Priya: क्या काम करना है तुमको? मुझे अभी नींद नहीं आ रही है। तुम अपना काम करलो। तुम खड़ूस हो।

अभय: ओके थैंक्स

अभय अपने लगेज बैग को ओपन करता है। उसमें से एक लैपटॉप निकालता है।

Priya: क्या तुम लैपटॉप हमेशा अपने साथ carry करते हो?

अभय: यह लैपटॉप मेरा नहीं है

Priya: तुम्हारा नहीं है तो क्या रस्ते से चोरी किया है? (यह बोलकर हसने लगती है। )

अभय: बिल्कुल सही। यह लैपटॉप चोरी किया है।

Priya: अच्छा मज़ाक करते हो

अभय: मज़ाक नहीं है। यह लैपटॉप अमनदीप का है।

Priya: कौन अमनदीप

अभय: तुम्हारी memory बहुत वीक है। अरे जिसका लैपटॉप आज बस में चोरी हुआ था।

Priya: What??? वह लैपटॉप तुमने चोरी किया था ?

अभय: जी बिल्कुल

Priya: OMG तुम चोर हो!!! तुमने किसी और को फंसा दिया।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here