साल्ट – प्रदीप और प्रिया की आखिरी किस

Related

तभी Pardeep वहां आ जाता है।

पूजा: Pardeep, Priya युवेन को जानती है।

Priya: हाँ मैंने यह नाम पहले सुना हुआ है। मगर याद नहीं कि कहाँ सुना या कौन है।

Pardeep: कोई बात नहीं, तुम इस बात को मत सोचो।

Pardeep सबको ready होने के लिए बोलता है और कहता है “हम लोगों को 2 hours में यहाँ से निकलना है। सब रेडी हो जाओ। ज्यादा time नहीं है। हम लोग breakfast करने के बाद जाएंगे।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

पूजा: Priya, हम दोनों तो Ready हैं। तुम अपने रूम में जाकर ready हो जाओ।

Priya अपने रूम में चली जाती है।

पूजा रूम का दरवाजा बंद करती है और Pardeep को बोलती है “हम लोगों को plan बदलना चाहिए, Priya युवेन को जानती है। हम लोगों को उसकी ज़रूरत है।

शिवानी: पूजा सही कह रही है। प्लान के बारे में एक बार फिर से सोच लो। वह तुम्हारे साथ रहेगी तो तुम्हारी help कर सकती है।

Related

Pardeep: नहीं, तुम लोगों की safety ज्यादा important है। इसलिए plan में कोई change नहीं होगा।

पूजा: एक बार सोचो तो सही।

Pardeep: मैं नहाने जा रहा हूँ। तुम लोग breakfast order करो। Priya को इस प्लान का पता नहीं लगना चहिये।

Pardeep नहाने चला जाता है।

आधे घंटे के बाद Priya वापिस आ जाती है। सब breakfast करते हैं।

Breakfast करने के बाद Pardeep पूजा और शिवानी को बोलता है कि उसको Priya से अकेले में कुछ बात करनी है।

शिवानी और पूजा दूसरे रूम में चले जाते हैं।

Pardeep: Priya मैं तुमको explain करना चाहता हूँ।

Priya: आगे का प्लान?

Pardeep: हाँ

Related

Priya: प्लान के अलावा कभी कुछ बोला करो।

Pardeep: अभी situation…

Priya: मज़ाक कर रही हूँ। तुम अपना प्लान बताओ

Pardeep: तुम और शिवानी यहाँ से अपने घर जाओगे। कुछ टाइम उनके साथ रहो। मैंने तुम्हारे college से तुम्हारा record गायब कर दिया है। तुमने घर जाकर अपने पेरेंट्स का मोबाइल नंबर बंद करके उनको New Phone और सिम कार्ड दोगे। मोबाइल नेटवर्क सर्विस provider के यहाँ से भी तुम्हारा और parents का रिकॉर्ड change कर दिया है। बैंक से भी details change कर दी है।

Pardeep: मैं नहीं चाहता कि वह लोग अब तुमको ढूंढने के लिए तुम्हारे Parents के पास जाएँ। शिवानी के लिए हम यह सब पहले से कर चुके हैं। यही reason था कि तुम किसी से बात नहीं कर पा रहे थे।

Priya: मुझे वहां कितने दिन रहना है।

Pardeep: जब तक तुम चाहो।

Priya: मैं one वीक से ज्यादा नहीं रह सकती। वह लोग मुझसे reason पूछेंगे। उन लोगों को मैं क्या बोलूंगी जॉब का।

Pardeep: कितने दिन रह सकते हो?

Priya: Maximum one वीक

Related

Pardeep: तुम वहां से शिवानी के साथ धर्मशाला जाओगे। जब तक मैं नहीं बताऊंगा तुम वहां ही रहोगे।

Pardeep Priya को एक पैकेट देता है और बोलता है “इस पैकेट में तुम्हारी new idendity है और joining letter भी है। शिवानी तुमको सब कुछ समझा देगी।

Priya: ओके

Pardeep Priya को एक credit card और debit card देता है और बोलता है “यह अपने पास रखो

Priya: मुझे यह नहीं चाहिए

Pardeep: New city है, तुमको इनकी ज़रूरत पड़ेगी। क्यूंकि अब तुम अपना old ATM card use नहीं कर सकते।

Priya: इन cards की कोई लिमिट भी है?

Pardeep: तुम उसकी tension मत लो

Pardeep: एक बात और बोलनी थी

Priya: हाँ बोलो, मैं सुन रही हूँ

Pardeep: I am Sorry for Everything. पिछले 2-3 दिन शायद तुम्हारी लाइफ के सबसे worst day थे।

Priya: शायद सबसे अच्छे दिन थे।

Pardeep: अब हमें निकलना चाहिए

Priya: कुछ और नहीं कहोगे?

Pardeep: नहीं

Priya रूम से जाने लगती है। Pardeep Priya का पीछे से हाथ पकड़ता है और अपनी तरफ खींचता है।

Pardeep: वैसे तुमको हेयर कट करवाना चाहिए। Medium Hair अच्छे लगेंगे। बालों के नीचे से brown कलर

Priya: कुछ और नहीं बोलोगे?

Pardeep: क्या?

Priya: जो तुम्हारी आंखें बोलती हैं, मगर lips नहीं

Pardeep: हर बात को बोलकर बताना ज़रूरी नहीं होता

Priya Pardeep को hug कर लेती है।

Priya: वैसे तुमने मुझे मेरी new idendity में क्या नाम दिया है ?

Pardeep: ख़ुशी, ख़ुशी शर्मा

Priya: ख़ुशी क्यों?

Pardeep: क्यूंकि तुमको देख या तुम्हारे बारे में सोच कर मुझे ख़ुशी मिलती है

Priya: मुझे धर्मशाला नहीं जाना। तुम्हारे साथ रहना है। जहाँ तुम चलोगे।

Pardeep: जल्दी ही साथ होंगे। तुम्हारे पास मेरा नंबर तो है ही। जब मन करे बात कर लेना।

Priya रोने लगती है।

Pardeep: रो क्यों रहे हो

Priya: तुम्हारी ख़ुशी की ख़ुशी के आंसू हैं

दोनों एक दूसरे को kiss करते हैं।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here