साल्ट – बड़ा Distraction

Related

Sector 17 पहुँच कर अभय Priya को cloakroom के बहार wait करने को बोलता है और खुद अंदर luggage submit करने चला जाता है। कुछ देर के बाद अभय बाहर आता है।

अभय: Priya हमको रोड की दूसरी तरफ sector 22 से PGI के लिए बस मिलेगी, वह हमें यूनिवर्सिटी के बाहर drop करेगी

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Priya: ओके

दोनों अंडरपास use करके रोड कोर्स करते हैं और PGI जाने वाली बस में बैठ जाते हैं। यूनिवर्सिटी आने पर दोनों वहां उतर जाते हैं और walk करते हुए StuC की तरफ जाते हैं।

रास्ते में अभय किसी को एक message करता है

वहां पहुँच कर अभय Priya का हाथ पकड़ कर अपने पास बुलाता है और दूसरे हाथ से उसके बालों को सेट करते हुए पूछता है “sweetheart क्या खाओगे?

Priya: अभी तो कुछ नहीं। I just need a cup of coffee

अभय: ओके wait

अभय Priya के लिए coffee और अपने लिए एक प्लेट लंच आर्डर करता है

Related

लंच और कॉफ़ी receive करने के बाद दोनों वहां पास ही एक बेंच पर बैठ जाते है और कुछ जनरल बातें करते हैं।

अभय अपना मोबाइल निकलता है और किसी को मैसेज करता है

Priya: किसको मैसेज कर रहे हो?

अभय: Just wait 5-10 मिनट। खुद पता चल जायेगा

लगभग 5 मिनट बाद, जहाँ अभय और प्रिया बैठे थे, वहां से थोड़ी दूर किसी की verbal बहस start हो जाती है। बहस काफी सीरियस लग रही थी। कुछ ही मिनट्स में वहां काफी भीड़ हो जाती है।

अभय Priya को बोलता है “जल्दी चलो यहाँ से

Priya: क्या हुआ?

अभय: यही वह distraction है जो मुझे चाहिए था। जल्दी करो। हम लोगों के पास ज्यादा टाइम नहीं है। सब कुछ बाद में explain कर दूंगा।

दोनों वहां से भागते हुए कार पार्किंग की तरफ जाते हैं।

अभय एक कार की तरफ इशारा करता है और उसको key से unlock करता है। दोनों कार में बैठ जाते हैं। अभय कार को university से बाहर की तरफ drive करने लगता है।

Related

Priya: यह कार किसकी है?

अभय: मेरी

Priya: यह तुमने यहाँ कब park की?

अभय: 31 July को। जब तुमको शिवानी के नंबर से मैसेज आया था उस समय मैं यहाँ ही बैठा था और आज 2 August है। मैसेज करने के बाद मैं यहाँ से दिल्ली चला गया था।

Priya: मतलब मेरे दिल्ली से निकलने से पहले ही तुमको पता था कि हम लोग यहाँ आएंगे।

अभय: हाँ, मैंने सब कुछ plan किया था

Priya: ओके

अभय: अभी अपना फ़ोन स्विच ऑफ करो। जब तक मैं नहीं बोलूंगा तुम इसको ON नहीं करोगे

Priya: ओके

Priya अपना फ़ोन switch off कर देती है और फ़ोन को अपनी पॉकेट में रख देती है।

Related

अभय: मैंने फ़ोन switch off इसलिए करवाया….

Priya बीच में ही बोलती है “I know, so that हम लोगों को कोई track ना कर सके। मैं duffer नहीं हूँ

अभय: Thank God you are not duffer

Priya: हम अभी कहाँ जा रहे हैं?

अभय: शिमला

Priya: Waao शिमला, मगर वहां क्यों? वैसे I am not your girlfriend जो मुझे वहां लेकर जा रहे हो।

अभय: Very funny, वैसे परसों वहां शिवानी मिलेगी

Priya: परसों क्यों? आज या कल क्यों नहीं?

अभय: क्यूंकि तुम मेरी girlfriend नहीं हो।

Priya: बताओ परसों क्यों?

अभय: Actually अगर आज distraction ना मिलता, तो एक backup प्लान था। मगर वह आज नहीं कल का होता। इसलिए मेरे दिल्ली निकलने से पहले ही मैंने शिवानी को 4 August को शिमला आने को बोला था। अब एक दिन की वजह से आगे का प्लान मुझे change नहीं करना था।

Priya: ओके, वैसे क्या शिवानी शिमला में है?

अभय: I said परसों मिलेगी। मतलब वहां नहीं है।

Priya: ओके

Priya: Ohh hello cloakroom तो चलो। हमारा सामन, उसको तो लेलो।

अभय: हमारा सामन cloakroom में नहीं है। वैसे भी हम लोग वहां नहीं जा सकते। वह लोग हम दोनों को ढूंढने के लिए अब वहां ही जायेंगे।

Priya: अगर सामन वहां नहीं है तो कहाँ है?

अभय: मेरे घर रखा है। सामन आशीष ले गया था। वह क्लॉक रूम में पहले से खड़ा था। मैं सिर्फ क्लॉक रूम में सामन लेकर गया, मगर submit नहीं करवाया। सारा सामन आशीष को दे दिया था। यह भी एक distraction ही है। वह लोग हम लोगों को यहाँ वहां ढूंढने की बजाये क्लॉक रूम के बाहर wait करेंगे।

अभय: तुम कपड़ों की टेंशन ना लो। वह हम शिमला से ले लेंगे।

Priya: बात सामन की नहीं है। उसमें कुछ और भी था। उसको मैं हमेशा अपने पास रखती हूँ।

अभय: मैंने तुमसे पूछा था, कुछ ज़रूरी है तो बता दो।

Priya: मुझे लगा शाम तक हम यह सामन ले लेंगे।

अभय: क्या था उसमें?

Priya: मैंने दिल्ली में तुम्हारे लिए कुछ लिया था। एक गणेशा की मूर्ति। कभी देने का मौका नहीं मिला। उस दिन के बाद से उसको मैं हमेशा अपने पास रखती हूँ।

Priya थोड़ी upset हो जाती है।

अभय पंचकूला में एक restaurant पर कार रोकता है और वहां से खाने के लिए कुछ pack करवा लेता है।

अभय: तुमने StuC में कुछ नहीं खाया था। रास्ते में भूख लगेगी। यह खाना है। जब भी तुमको भूख लगे इसको खा लेंगे।

Priya: ओके। वैसे एक बात बताओ, तुम कभी कभी इतने खड़ूस क्यों हो जाते हो?

अभय: कभी कभी नहीं, मैं हमेशा खड़ूस रहता हूँ।

Priya: नहीं, सिर्फ कभी कभी। Otherwise you are a nice person

अभय कार को चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर ले जाते हैं और दोनों शिमला के लिए निकल जाते हैं।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here