साल्ट – प्रदीप या अभय?

Related

उसने बताया की 25 फरवरी को वह वापिस दिल्ली आएगा तब मिलुंगा।

शिवानी ने उसको बोला “Priya और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं। हम लोगों की कॉलेज में Mid Term Evaluation है। कुछ दिन घर भी रहेंगे। शायद 15 मार्च तक वापिस आएंगे।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

17 मार्च मैं और शिवानी वापस दिल्ली आ गए। मैंने शिवानी को बोला कि “मुझे प्रदीप से मिलना है।

शिवानी: वह लोग कल ही झाँसी गए हैं। उनके कॉलेज में उन लोगों की evaluation है।

Me: वापिस कब आएंगे?

शिवानी: पता नहीं, शायद 1-2 वीक तक।

Me: ओके

One week के बाद प्रदीप को छोड़कर उसके सभी फ्रेंड्स वापिस दिल्ली आ गए। मैंने उनसे पूछा प्रदीप क्यों नहीं आया। मगर किसी को वजह मालूम नहीं थी। बस उनलोगों ने इतना बताया कि वह basically चंडीगढ़ से ही है और अभी वहां ही गया है।

मैं, शिवानी, पूनम, पूजा, आशीष और गौरव free time साथ बिताने लगे।

Related

उस दिन (जब प्रदीप मुझे pics का पूछने ऑफिस में मिलने आया था) के बाद से मैंने प्रदीप को कभी नहीं देखा।

हम सबका प्लेसमेंट हो गया। हम लोगों को mid of july (16 जुलाई) office join करने को बोला गया। जून month में मैं और शिवानी कॉलेज अपना final viva देने आये। हमारा viva 4 june को था।

After viva शिवानी ने मुझे कहा की “वह अपने किसी relative के यहाँ जा रही है। वहां से direct अपने घर चली जाएगी। शिवानी ने बताया कि वह अपने parents को लेकर nepal का trip प्लान कर रही है। इसलिए हो सकता है कि उसका और पेरेंट्स का फ़ोन न लगे।

मैंने शिवानी को कहा “ओके, अपना ख्याल रखना

जब मैं जॉब करने दिल्ली गयी। शिवानी ने ज्वाइन नहीं किया। वह दिल्ली आई ही नहीं। मैंने उसको कॉल किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ था। उसके पेरेंट्स का फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। मुझे यही लगा कि अभी वह वापिस आई नहीं होगी। 31 july जब मैं ऑफिस में काम कर रही थी कि मुझे शिवानी के नंबर से एक SMS आया

Priya, Emergency… अपना ईमेल check कर। एक बस टिकट send की है। उसका print ले लेना। बस miss मत करना। बस में तुझे एक जाना पहचाना चेहरा दिखेगा। जब देखेगी पता चल जायेगा। चंडीगढ़ पहुंचने से पहले या जब तक वह खुद न बोले उससे बात मत करना। मैं भी चंडीगढ़ ही हूँ। मैसेज read करने के बाद और टिकट print लेने के बाद डिलीट कर देना।

जब मैंने कॉल किया तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। कुछ समझ नहीं आ रहा था यह क्या हो रहा था। मैंने शिवानी से आखरी बार कॉलेज viva टाइम बात की थी। मुझे लगा वह out of country है। मगर मैसेज पढ़ने के बाद ऐसा कुछ नहीं लगा।

जैसा मैसेज में लिखा था मैंने वैसा ही किया।

टिकट 1 अगस्त (चंडीगढ़ से दिल्ली) का था। जब मैं बस में थी तो जाना पहचाना सिर्फ एक चेहरा था। यह वही था जिसने भाग भाग कर बस को पकड़ा था। सिर्फ चेहरा ही जाना पहचाना था नाम नहीं।

यह कौन है प्रदीप या अभय?

Related

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here