साल्ट – नष्ट करना ही बेहतर है

Related

मैंने शिवानी को सब कुछ बताने को बोला।

शिवानी: जैसा मैंने बताया कि मैंने उसको all process आज ही करने को बोला और मैं प्रदीप के साथ उसके घर आ गई।

उस समय तुम्हारा कॉल आया था कि मैं कहाँ हूँ।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

वहां पहुंच कर प्रदीप ने मुझे Milk ऑफर किया। फिर वह बोला “शिवानी मुझे तुम्हारी कुछ pics लेनी है। इससे पहले तुम मुझसे reason पूछो मैं बता देता हूँ कि उन pics के साथ एक computer program hide कर दूंगा।

शिवानी: ओके

प्रदीप: हम वह modified pics अमित को सेंड करेंगे। जैसे ही अमित वह pics download करेगा। Hidden program उसके मोबाइल में download हो जायेगा। उस Program की हेल्प से मैं अमित के मोबाइल को यहाँ से access कर सकूंगा।

शिवानी: Is it possible?

प्रदीप: Yes

शिवानी: ओके

Related

उसके बाद प्रदीप ने मेरी कुछ pics capture की। जैसा उसने बोला था उसने pics के साथ कुछ modification की और साथ में एक program hide कर दिया।

उसके बाद वह बोला “पहले तुम उससे बात करना स्टार्ट करो। मैं बता दूंगा file कब सेंड करना है।

शिवानी: ओके

मैंने अमित को मैसेज किया, मगर उसका कोई रिप्लाई नहीं आया। हम दोनों ने 1 hour तक वेट किया। मगर कोई रिप्लाई नहीं। अमित online नहीं आया।

मैंने प्रदीप को कहा कि “direct pics send कर देते हैं। जब भी online आएगा, वह डाउनलोड कर लेगा।

प्रदीप: नहीं, हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। अगर शक हुआ तो गड़बड़ हो जाएगी।

प्रदीप: शिवानी मेरी बात ध्यान से सुनो। जब भी बात होगी तुम natural behave करोगी। जैसे पहले उसके साथ बात करती थी।

शिवानी: ओके, मैं इस बात का ध्यान रखूंगी।

हम लोगों ने half hour और wait किया मगर वह online नहीं आया। तब प्रदीप ने मुझे उसको कॉल करने को कहा।

प्रदीप: शिवानी तुम उसको कॉल करो। मगर अपनी उन pics के बारे में मत बोलना। जब तुम लोग साथ थे और जैसी बात करते थे। Same उसी way से बात करना।

Related

प्रदीप: अगर उसको लगता है कि उन pics की वजह से तुम उसके साथ रोमांटिक हो रही हो तो उसको लगने दो। क्यूंकि अमित भी यही चाहता है। तभी उसने तुम्हारी pics ली हैं। इसलिए उसने तुमको बोला था कि मिलकर बताएगा कि क्या न कैसे करना है।

अमित को कॉल करने से पहले प्रदीप ने मुझे तुमको कॉल करने को बोला कि मैं तुमको बता दूँ कि काफी लेट हो सकता है। इसलिए wait मत करे और यहाँ stay कर ले।

उसके बाद मैंने अमित को कॉल किया और कुछ पुरानी मगर अच्छी बातें की।

हम दोनों ने लगभग आधा घंटा बात की। फ़ोन रखने से पहले मैंने उसको online आने को बोला।

फिर जैसा जैसा pardeep ने कहा मैंने किया। कुछ देर online chat करने के बाद अमित को प्लान के according pics send की। अमित ने instant वह pics download कर ली।

प्रदीप ने मुझे chat करते रहने को बोला और खुद कुछ computer पर काम करने लगा लगभग 20 मिनट बाद प्रदीप ने अपने लैपटॉप पर मुझे वह सारी pics दिखाई और कहा “मैं अब उसको मोबाइल में दूसरा program activate कर रहा हूँ। इसलिए तुम उसको बोलो कि तुमको नींद आ रही है। अब कल बात करोगे।

मैंने वैसा ही किया और अपने फ़ोन का इंटरनेट ऑफ कर दिया।

मैं प्रदीप के पास आकर बैठ गयी। प्रदीप computer पर कुछ activities करता रहा। लगभग 2 hour बाद प्रदीप बोला कि उसका फ़ोन corrupt हो गया है।

प्रदीप ने मुझे उसको कॉल करने को कहा और बोला फ़ोन अब switch off आना चाहिए।

मैंने काल किया, अमित का फ़ोन switch off था।

Related

मैंने प्रदीप से पूछा “Are you sure कि अमित के मोबाइल मैं कोई pic नहीं है।

प्रदीप: Yes, मगर मुझे अभी चेक करना है कि pics कहीं ओर भी तो नहीं है।

शिवानी: वह पता कैसे करोगे?

प्रदीप: मैंने उन pics की properties description को check किया है। वह सारी pics उसके mobile से ही capture हुई हैं।

शिवानी: ओके

प्रदीप: पहले डिनर करते हैं। बहार चलते हैं डिनर करने। वहां से मैं तुमको तुम्हारे घर drop कर दूंगा। मैंने उसके मोबाइल का बैकअप एक pendrive में लिया है। घर आकर उसकी log files को चेक करूँगा कि कहीं उसने उन pics को किसी और के साथ शेयर तो नहीं किया।

शिवानी: If you dont mind मैं अभी साथ रुक सकती हूँ। वरना रात भर टेंशन रहेगी कि pics किसी और के पास हुई तो।

प्रदीप: ओके no issue मगर पहले डिनर करते हैं।

शिवानी: ओके

हम दोनों ने बहार डिनर किया।

डिनर करने के बाद हम घर आए, उसने मुझे अमित के मोबाइल की सभी log files दिखाई। उसने बताया कि उसने यह pics सिर्फ तुमको ही send की थी।

प्रदीप ने मुझसे मेरा मोबाइल लिया और उसको अपने लैपटॉप के साथ कनेक्ट किया। प्रदीप ने मुझे बताया कि जो pics अमित ने मुझे send की थी वह memory card में save थी।

मैंने उसको बताया कि मैंने default location को change करके external storage की हुई है।

प्रदीप ने उन pics को delete किया और memory card की बाकी files को दूसरे memory कार्ड में कॉपी कर लिया।

Files कॉपी करने के बाद प्रदीप ने मोबाइल को लैपटॉप से disconnet किया। फ़ोन से memory card को निकाला और new कार्ड insert किया।

फिर उसने मेरे फ़ोन के memory कार्ड और अपनी pendrive जिसमें अमित का data बैकअप था उसको hammer से damage करने के बाद जला दिया।

मैंने प्रदीप से पूछा कि “क्या हुआ?

प्रदीप: Data डिलीट होने के बाद भी recover हो जाता है। अभी फिलहाल तुम्हारी pics तीन जगह थी। अमित का मोबाइल फ़ोन, तुम्हारा मोबाइल फ़ोन और मेरी pendrive में।

प्रदीप: अभी हमारे पास जो था वह damage हो गया है। यहाँ से अब information रिकवर नहीं होगी। वैसे अमित के mobile से भी data recover नहीं होगा मगर सेफ्टी के लिए उसका mobile भी damage करना होगा।

शिवानी: ओके thanks. हम लोग जब चंडीगढ़ मिलेंगे तब मैं उसका मोबाइल ले लुंगी।

प्रदीप: इतना wait नहीं करना चाहिए। मैं कल या परसों राजस्थान जाऊँगा और चुरा लूंगा।

मैंने भी उसके साथ राजस्थान जाने को बोला। तब प्रदीप ने कहा “नहीं, वहां जाओगे तो गड़बड़ हो सकती है। तुम सिर्फ इतना करो जब तक मैं नहीं बोलूंगा तुम अमित के साथ normal way से बात करते रहो जैसे कुछ हुआ ही न हो। उसको यही लगना चाहिए कि pics की tension तुमको अब भी है।

शिवानी: ओके ठीक है।

प्रदीप: अब सो जाओ, काफी रात हो गई है।

उसके बाद लंच टाइम मैं तुझे ऑफिस मे मिली।

पूनम: Thank God सब ओके हो गया।

मैंने शिवानी को hug किया और कहा “अब हम लोग सो जाते हैं।

After 3 days प्रदीप का शिवानी को कॉल आया और बोला कि “अब अमित का फ़ोन भी डैमेज कर दिया है। अब चाहो तो तुम अमित से बात करना बंद कर सकती हो।

शिवानी ने जब प्रदीप से पूछा कि वह वापिस कब तक आएगा तब प्रदीप ने कहा “अभी कुछ दिन यहाँ रहेगा, कुछ काम है। जैसे ही आया बता दूंगा।

शिवानी ने उस दिन के बाद अमित से बात करना बंद कर दी।

After two week प्रदीप ने शिवानी को कॉल करके बताया की अमित की death हो गयी है। प्रदीप ने आगे बताया कि अमित drug mafia के साथ जुड़ा था और पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here