साल्ट – शिवानी ठाकुर – मुझे कुछ याद नहीं (दूसरा भाग)

Related

शिवानी के बार बार पूछने के बाद भी मैं चुप रही। उससे बात करना चाहती थी मगर समझ नहीं आ रहा था की उससे कैसे बात करूँ। मगर उससे बात करना भी ज़रूरी था।

तभी शिवानी बोली “Priya, बहुत हो गया अब, कबसे देख रही हूँ तू बात ignore कर रही है।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Me: मैं क्यों इग्नोर करुँगी? मुझे यह बात इग्नोर करना भी नहीं है। मैं सिर्फ यह चाहती हूँ कि पहले तू अच्छे से ठीक हो जा। क्यूंकि यह बात important है और मुझे तेरी full attention चाहिए।

शिवानी: (गुस्से मैं बोली) मैं अब ठीक हूँ। बता मैं यहाँ कैसे आई ?

Me: तेरे को कल पुलिस छोड़ कर गई थी। उनको तू साउथ एक्सटेंशन की मार्किट के पास नशे की हालत में मिली थी।

शिवानी: What? Police!!!

Me: जी मैडम, तू पहले मुझे यह बता की तू कल गई किसके साथ थी और कहाँ गई थी।

शिवानी: यार मैं अमित के साथ थी।

Me: कौन अमित ? अपने कॉलेज वाला ?

Related

शिवानी: हाँ (sorry)

Me: तू पागल है क्या? तेरे को कितनी बार समझाया है कि उस नशेड़ी से दूर रहा कर। तेरे को समझ क्यों नहीं आता।

शिवानी: यार प्लीज गुस्सा मत कर। मैं सच में बहुत परेशान हूँ। कब से दिमाग में wrong thoughts आ रहे हैं।

Me: तुम दोनों ने all sort out कर लिया है क्या ?

शिवानी: यार तू गुस्से में कुछ भी मत सोच। ऐसा कुछ नहीं हैं जैसा तूने सोच लिया है।

Me: तो और क्या सोचू? वह चंडीगढ़ से दिल्ली यहाँ सिर्फ घूमने तो आया नहीं होगा। तुझे क्या लगता है मैं सब भूल गई हूँ?

शिवानी: यार प्लीज!!! मैं पहले ही बहुत परेशान हूँ।

Me: कम से कम बता कर तो जाना था।

शिवानी: अगर बताती तो तू मुझे जाने ना देती। अमित ने मुझे बोला था वह सिर्फ एक बार मिलना चाहता है।

Me: क्या मतलब था उसका कि एक बार मिलना चाहता है।

Related

शिवानी: यार तू फालतू भड़क रही है।

Me: शिवानी यह फालतू भड़कना नहीं है। जिस हालत में कल तू थी उसे देख कर किसी का भी दिमाग खराब हो जायेगा।

शिवानी: Sorry , प्लीज calm हो जा।

Me: तू यह बता कि कबसे उससे मिल रही है ?

शिवानी: सिर्फ कल ही मिली उससे। 28 जनवरी को उसका कॉल आया था। वह पिछली सब बात के लिए सॉरी था। मुझे बोल रहा था कि उसने सब छोड़ दिया है। बस एक बार मिलना चाहता है।

शिवानी: मैंने उसको मना कर दिया था। बस एक बार बात मिल ले मेरे से। चाहे तो Priya को अपने साथ ले आना।

Me: जब वह बोल रहा था कि Priya को साथ ले आना तो मुझे बताया क्यूँ नहीं ?

शिवानी: तू पहले पूरी बात तो सुन

Me: हाँ बोलो। मैं सुन रही हूँ।

शिवानी: तेरे को याद होगा कल हमारा डिनर का प्लान था। मैंने सोचा था कि डिनर के टाइम उसको कहीं बुला लेंगे और मिल लेंगे।

Related

शिवानी: मगर प्लान डिनर से लंच हो गया और after movie तू काफी tired feel कर रही थी तो मुझे ठीक नहीं लगा तेरे को साथ लेकर जाना। सोचा सिर्फ एक बार ही तो मिलना है। अगर वह कुछ ज्यादा बोलेगा तो वापिस आ जाउंगी।

Me: Ok ठीक है मगर जब जा रही थी तब तो बता सकती थी की कहाँ और किसके साथ जा रही है।

शिवानी: अगर मैं तेरे को बताती, तू मुझे अकेले जाने नहीं देती।

शिवानी: प्लीज Calm हो जा। मुझे सच में बहुत डर लग रहा है।

Me: यह बता तुम लोग कहाँ गए थे ?

शिवानी: साउथ एक्सटेंशन में एक रेस्टोरेंट बार है। वहां गए थे।

Me: बार??? तूने वहां ड्रिंक भी की ?

शिवानी: नहीं। वहां हम सिर्फ डिनर के लिए गए थे। वह रेस्टोरेंट बार था। मुझे अच्छे से याद है कि हम वहां डिनर ही कर रहे थे। ड्रिंक ना उसने की और ना मैंने। मगर जब सुबह उठी तो अपने बेड पर थी। मुझे बाकी कुछ याद नहीं आ रहा है।

Me: प्लीज अब कुछ छुपा मत। बता exactly क्या हुआ था।

शिवानी: कसम से Priya मैं झूठ नहीं बोल रही। मुझे कुछ याद नहीं है। जो कुछ भी याद था बता दिया है।

शिवानी: प्लीज trust me (वह रो रही थी)

Me: Ok शिवानी। तू रो मत (यह बोलते हुए शिवानी को hug कर लिया)

शिवानी: I am sorry Priya. मुझे बहुत डर लग रहा है।

Me: डरने की बात नहीं है। जो मुझे बताया वही पुलिस को बता देना। शाम को जाना है। तब तक तू रेस्ट कर। कुछ और याद आता है तो बताना।

शिवानी: पुलिस ?? उनको क्यों बताना है।

Me: मैंने बताया नहीं क्या अभी तक। तेरे को शाम को पुलिस स्टेशन जाना है। उन्होंने कुछ पूछना है। वह बोल रहे थे कल रात कि तुम नशे की हालत में थे और symptoms drugs के थे।

शिवानी: तेरे को पता है मैं ड्रग्स नहीं लेती। ड्रग्स की वजह से ही अमित को छोड़ा था मैंने।

Me: मुझे पता है शिवानी। मैंने उनको भी यही बताया कि शिवानी ड्रग्स नहीं लेती। They said “हम समझ सकते हैं, डरने की बात नहीं है।

Me: उन्होंने सिर्फ कुछ सवाल पूछने है। तू कहे तो घर discuss कर लेते हैं।

शिवानी: नहीं प्लीज, घर नहीं। बड़ी मुश्किल से दिल्ली के लिए माने हैं। अगर कुछ भी गड़बड़ लगा तो वापिस बुला लेंगे। 4 months में Degree complete होने वाली है।

Me: ओके, तू बता क्या करना है।

शिवानी: मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है।

Me: तू अभी सोने की कोशिश कर। Rest की ज़रूरत है तेरे को। बाद में डिसकस करते है कि क्या करना चाहिए।

शिवानी: मेरी पूरी लाइफ खराब हो गयी है।

Me: तू डर क्यों रही है? बताया तो है पुलिस वाले कुछ questions पूछेंगे। तू सब कुछ बता देना। डरने की बात नहीं है। सब ठीक होगा।

शिवानी: यार एक बात और भी है, जिसको सोच सोच कर बहुत डर लग रहा है।

Me: क्या बात है ?

शिवानी: जब सुबह मैं fresh होने वाशरूम गई उस समय मैंने feel किया और देखा कि मैंने BRA wear नहीं की है। डर लग रहा है कि कुछ गलत तो नहीं हुआ।

Me: What!!! तू मुझे अमित का नंबर दे। मैं बात करती हूँ उस BC से।

शिवानी: सुबह से बहुत बार फ़ोन किया मगर उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।

शिवानी: I am really sorry Priya. मेरी वजह से तू भी suffer कर रही है।

Me: मैं उस अमित को छोडूंगी नहीं।

तभी शिवानी अपने फ़ोन को देख कर रोने लगती है।

Me: क्या हुआ शिवानी ?

शिवानी: अमित का मैसेज आया है। उसने लिखा है अगर किसी को कुछ भी बताया तो मेरे पास तुम्हारी कुछ pics हैं वह इंटरनेट पर डाल दूंगा और तेरे घर भी बता दूंगा।

Me: What!!! कोनसी pics?

शिवानी: मुझे नहीं पता। कोई idea नहीं है कि कोनसी pics की बात कर रहा है।

Me: उसको message कर, पूछ उससे।

शिवानी: wait पूछती हूँ।

शिवानी अमित को मैसेज करने लग जाती है।
..
अमित का reply आता है।

शिवानी: अमित ने कुछ pics send की हैं।

शिवानी pics को देख कर रोने लग जाती है। मैं शिवानी का फ़ोन ले लेती हूँ। उसमें शिवानी की कुछ टॉपलेस pics थी।

Me: मैंने अमित को मार देना है।

Me: तू यह सब मैसेज पुलिस को दिखाना।

शिवानी: नहीं!!!

शिवानी मुझसे फ़ोन ले लेती है और वह messages डिलीट कर देती है।

शिवानी: मुझे यह बात पुलिस को नहीं बतानी। Because जो उसने बोला है अगर किया तो बहुत problem हो जाएगी।

Me: तो उससे डरती रहेगी क्या हमेशा।

शिवानी: नहीं, कुछ सोचूंगी क्या करना है। मगर आज नहीं। Please तू कुछ मत बताना। मुझे तेरे support की ज़रूरत है।

Me: ओके

शिवानी: हमने पुलिस स्टेशन कब जाना है, अभी चल सकते हैं क्या ?

Me: मेरे पास इंस्पेक्टर का नंबर है, wait मैं उनको कॉल करके पूछती हूँ।

मैंने पुलिस को कॉल लगाया।

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here