साल्ट – शिवानी ठाकुर ने कहानी बदल दी (दूसरा भाग)

Related

मैंने इंस्पेक्टर दीप को अंदर आने को कहा।

Me: thanks for coming.

Inspector deep: अब आपकी friend की तबियत कैसी है ?

Me: उसको headache हो रहा है। मगर पहले से थोड़ा बेटर फील कर रही है। हम आज बाहर lunch करने गए थे। वहां से वापिस आने के बाद वह सो गई।

अगर आप साल्ट कहानी पहली बार पढ़ रहे हैं तो इस कहानी को शुरुवात से पढ़ने के लिए यहाँ click करें।

Me: आप please बैठे। मैं उसको बुलाती हूँ।

Inspector deep: ओके

मैं शिवानी को बुलाने बैडरूम आई। उसको जगाया और कहा।

Me: शिवानी , इंस्पेक्टर दीप आए हैं।

शिवानी: ओके मैं 5 मिनट में आ रही हूँ।

Related

Me: ओके हम लोग बाहर wait कर रहे हैं। वैसे मैंने अभी यह बताया कि हम लंच के लिए बहार गए थे।

शिवानी: ओके कोई issue नहीं है। मैं 5 मिनट में आ रही हूँ।

मैं main hall आ गई और इंस्पेक्टर दीप को कहा “Sir, वह 5 मिनट में आ रही है। आप प्लीज wait करें मैं कॉफ़ी लेकर आती हूँ।

Inspector deep: नहीं प्लीज। Formalities की ज़रूरत नहीं है।

Me: यह formalities नहीं हैं।

Me: सब कुछ ready है। बस serve ही करना है। मैं 5 मिनट में आ रही हूँ।

मैं यह बोल ही रही थी तभी शिवानी भी बहार आ गई।

Me: शिवानी तू यहाँ sir के साथ बैठ मैं 2 मिनट में आ रही हूँ।

शिवानी ने इंस्पेक्टर दीप को हेलो कहा और वहां बैठ गयी।

मैं किचन मैं कॉफ़ी और spring rolls लेने चली गयी।

Related

मैंने कॉफ़ी serve की और spring roll की प्लेट टेबल पर रख दी।

इंस्पेक्टर दीप ने शिवानी से पूछा “अब आप कैसा feel कर रहे हो?

शिवानी: I am fine.. थोड़ा सा headache है बस।

इंस्पेक्टर दीप: आपको आपकी फ्रेंड ने बता दिया होगा कि मैं यहाँ क्यों आया हूँ।

शिवानी: Yes Sir. I am really sorry for yesterday night. आपको मेरी वजह से काफी परेशानी हुई।

इंस्पेक्टर दीप: परेशानी वाली बात नहीं है। It’s my duty.

शिवानी: So kind of you

Me: Sir आप प्लीज spring roll लीजिये मैंने खुद बनाये हैं।

इंस्पेक्टर दीप: yeah sure.. Tasty दिख रहे हैं

Me: खाकर देखो sir, खाने में भी tasty हैं।

Related

इंस्पेक्टर दीप ने snacks खाए और कहा यह बहुत tasty हैं।

Me: thanks sir

हम तीनो ने कॉफ़ी फिनिश की

इंस्टेक्टर दीप ने शिवानी को बोला “मुझे आपसे कुछ questions पूछने हैं।

शिवानी: yeah sure

इंस्पेक्टर दीप: क्या आप कल के बारे मैं बता सकती हैं?

शिवानी: Sir, मुझे ज्यादा कुछ तो याद नहीं है बस इतना याद है कि मैं south extension की मार्किट के पास के एक street food corner में कुछ स्नैक्स खा रही थी। जब सुबह उठी तो खुद को अपने bed पर लेटे देखा।

इंस्पेक्टर दीप: आपको कुछ याद नहीं है?

शिवानी: नहीं sir

इंस्पेक्टर दीप: क्या आपको पता है कि आप ड्रग्स के नशे में थी।

शिवानी: हाँ sir, मुझे मॉर्निंग priya ने बताया था।

इंस्पेक्टर दीप: आप वहां किसके साथ थी?

शिवानी: मैं वहां अकेली थी।

इंस्पेक्टर दीप: आप कहना चाहती हैं कि आप अकेले इतना दूर सिर्फ स्नैक्स खाने गयी थी?

शिवानी: नहीं sir, ऐसा नहीं है। मैंने वहां किसी से मिलना था। मगर वह आया नहीं तो अकेले खाने लगी थी।

इंस्पेक्टर दीप: आप वहां किससे मिलने गए थे?

शिवानी: अमित

इंस्पेक्टर दीप: कौन अमित?

शिवानी: कॉलेज में हमारा सीनियर था।

इंस्पेक्टर दीप: आप उससे मिलने क्यों गए थे?

शिवानी: पर्सनल है

इंस्पेक्टर दीप: आप मुझे बताओ

शिवानी: बताना ज़रूरी है?

इंस्पेक्टर दीप: हाँ बिलकुल

शिवानी: वह मेरा Ex Boyfriend है। कुछ महीने पहले हम दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गयी थी। हमने breakup कर लिया था। वह उस बात को sortout करना चाहता था। मुझे कॉल किया और मिलने को बोला। बस यही बात थी। (शिवानी यह बोलते हुए थोड़ी इमोशनल हो गई थी)

मैं शिवानी के पास ही बैठी थी और उसको hug कर लिया

इंस्पेक्टर दीप: आप प्लीज अपने आपको सम्भालो।

शिवानी: I am ok sir. आप प्लीज continue कीजिये।

इंस्पेक्टर दीप: जब उसने खुद मिलने के लिए कहा था तो वह मिलने क्यों नहीं आया?

शिवानी: पता नहीं। बस उसका कॉल आया कि आज मिलने नहीं आ सकता। कुछ काम था उसको। यह बोलकर उसने फ़ोन रख दिया। मैंने भी ज्यादा कुछ नहीं पूछा।

इंस्पेक्टर दीप: अमित कहाँ रहता है?

शिवानी: वह चंडीगढ़ से मिलने आया था मगर दिल्ली में कहाँ रुका है इसका मुझे कोई idea नहीं है।

इंस्पेक्टर दीप: ओके। क्या आप मुझे अमित का contact number दे सकते हैं?

शिवानी: Yes (शिवानी ने अमित का नंबर इंस्पेक्टर दीप को बताया और इंस्पेक्टर दीप ने उसको note कर लिया )

इंस्पेक्टर दीप: कल शाम घर से निकलने के बाद आपको जितना भी याद है , मुझे detail में बता सकते हो?

शिवानी: Yeah Sure. मुझे एक गिलास पानी पीना है। May I?

इंस्पेक्टर दीप: Ohh please be comfortable. I am here to help you. Torture नहीं कर रहा हूँ। आप आराम से पानी पीजिये। Take your time

शिवानी ने dining table पर रखे जग से पानी लिया और पीने लगी

इंस्पेक्टर दीप: आपका घर काफी अच्छा है (मुझसे बात करने लगे)

Me: Thanks but हम लोग तो rent पर रहते हैं। Lucky थे कि fully furnished मिल गया। Owner Canada रहते हैं। किसी फ्रेंड ने रेफर किया था।

पानी पीने के बाद शिवानी ने हम लोगों के पास आकर सोफे पर बैठ गयी।

इंस्पेक्टर दीप: Are you OK? (शिवानी से पूछा)

शिवानी: Yeah Thanks. continue करें?

इंस्पेक्टर दीप: Yeah

शिवानी: कल Priya का बर्थडे था इसलिए हम लोगों ने साथ lunch करने और movie देखने का प्लान बनाया। हमने ऑफिस से second half की leave ले ली थी। Movie देखने के बाद हम सीधा घर वापिस आ गए थे। थोड़ा tired feel कर रहे थे इसलिए priya घर आकर rest करने लगी। मुझे अमित से मिलना था मगर Priya को इस बात का कोई idea नहीं था। वह मिलने को मना करती इसलिए मैंने उसको कुछ नहीं बताया था।

शिवानी: मैं बहाना बनाकर घर से south extension मार्किट की तरफ निकल गयी। Priya को इस बात का भी कोई idea नहीं था कि मैं कहा जा रही हूँ। उसको सिर्फ इतना बोला कि घर वापिस आकर सब बता दूंगी। South Extension मार्किट मेरी well known place है। मैं अपने ऑफिस के batch mates के साथ वहां अक्सर जाती रहती हूँ।

शिवानी: वहां एक street food corner है। मैंने अमित को मिलने के लिए वहां बुलाया था। मेरे पहुँचने के कुछ समय बाद उसका call आया कि वह आज मिलने नहीं आ सकता। कुछ ज़रूरी काम है।

आप चाहो तो मेरे कॉल रिकार्ड्स चेक कर सकते हो (शिवानी ने थोड़ा ज़ोर देते हुए बोला)

शिवानी: मैं उससे मिलना चाहती थी। मगर वह आया नहीं इसलिए थोड़ा अपसेट हो गयी थी। सोचा कुछ खाउंगी तो mind divert हो जायेगा। मुझे रोना आ रहा था।

शिवानी: वहां एक आदमी था। पता नहीं कौन। पहले कभी देखा नहीं। मुझे upset देख कर मुझे बोला “Are you OK ma’am?

मैंने कहा “yes I am fine, थोड़ा सा headache है, thanks

उस person ने कहा “क्या मैं आपके पास बैठ सकता हूँ

कुछ समझ पाती उससे पहले मेरे मुँह से हाँ निकल गया। शायद मैं किसी से बात करना चाहती थी। वह मेरे पास बैठा और मेरा मूड ठीक करने के लिए कुछ jokes सुना रहा था। मुझे अच्छा लग रहा था। उसने मेरे लिए नीम्बू पानी आर्डर किया। मुझे टाइम का idea नहीं कि कितने बज रहे थे। मैंने नीम्बू पानी के लिए मना किया था मगर उसने कहा कि “it’s fine, थोड़ा relax feel होगा

मैं नीम्बू पानी पीने लगी। उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है।

इंस्पेक्टर दीप: क्या आप उसको पहचान सकते हो?

शिवानी: हाँ शायद। मतलब अगर सामने आया तो sure

इंस्पेक्टर दीप: उसका स्केच बनवा सकते हो?

शिवानी: Not Sure … Actually काफी common face था। Medium Beard थी। Specs wear किए हुए थे। सर पर कैप पहनी थी। Means face इतना एक्सपोज़ नहीं था।

इंस्पेक्टर दीप: I Understand. मेरे according उसने आपके नीम्बू पानी मे ड्रग्स मिला दी होगी। You are lucky आप हम लोगों को ठीक ठाक मिल गए। वरना कुछ भी हो सकता था। वैसे आप लोगों को अनजान लोगों से खाने पीने की कोई चीज़ नहीं लेनी चाहिए। ऐसे लोग इन मौकों का फायदा उठाते हैं।

शिवानी: आगे से हम इस बात का धयान रखेंगे। Thanks

इंस्पेक्टर दीप: क्या आप मुझे वह प्लेस दिखा सकते है। जहाँ आप गए थे।

शिवानी: Yeah Sure. एक request है कि आप उन लोगों से ज्यादा query न करें। Actually मैं अपने ऑफिस के friends के साथ वहां जाती रहती हूँ। वह लोग मुझे जानते है। I don’t want कि ऑफिस में किसी को इन बातों का थोड़ा सा भी idea लगे। पता नहीं यह सब पता चलेगा तो मेरे बारे में क्या सोचेंगे। Please

इंस्पेक्टर दीप: आप फ़िक्र न करें। आप मुझे वह प्लेस दिखा दो। जितना ज़रूरी होगा उतना ही पूछेंगे। देखते हैं शायद कुछ मिल जाए।

शिवानी: ओके… अभी चलें?

इंस्पेक्टर दीप: Yeah

हम दोनों इंस्पेक्टर दीप के साथ वहां के लिए निकल जाते हैं। शिवानी ने इंस्पेक्टर दीप को same प्लेस दिखाई जहाँ हम दोनों ने आज लंच किया था।

इंस्पेक्टर दीप: आप दोनों अंदर ही बैठें मैं 5 मिनट में आया।

Me: ओके Sir (हम दोनों पुलिस कार में बैठे रहे)

इंस्पेक्टर दीप वहां से street food corner गए। थोड़ा observe किया और शायद कुछ पूछा भी। हम दोनों काफी दूर थे इसलिए कुछ idea नहीं था। लगभग 10 मिनट बाद इंस्पेक्टर दीप वापिस आ गए।

इंस्पेक्टर दीप: यहाँ कोई कैमरा नहीं है। आस पास भी कुछ कैमरा नहीं लगे जिससे hint मिल सके कि वह कौन था।

इंस्पेक्टर दीप: आप लोग एक FIR लिखवा दो। हम लोग कोशिश करेंगे उसको पकड़ने की।

शिवानी: Sir हमको कोई कम्प्लेन नहीं करनी। हम इन सब में नहीं पढ़ना चाहते।

इंस्पेक्टर दीप: अगर आप लोग official complain नहीं करोगे तो मैं कुछ नहीं कर सकूंगा।

शिवानी: हम लड़कियों के लिए यह सब बहुत मुश्किल होता है।

इंस्पेक्टर दीप: मैं आप लोगों को घर drop कर देता हूँ। उसके बाद मुझे पुलिस स्टेशन भी जाना है।

Me: Its ok sir, हम लोग अपने आप चले जाएंगे। कुछ घर का सामन लेना है इसलिए मार्किट में रहेंगे थोड़ा टाइम।

इंस्पेक्टर दीप: ओके… but प्लीज अगर कुछ भी याद आये तो मुझे बताना। आज कल ड्रग्स के cases बहुत हो रहे हैं।

शिवानी: sure sir

इंस्पेक्टर दीप वहां से चले गए। मैंने शिवानी से कहा “कॉल डिटेल्स का क्यूं बोला। अगर उन्होंने check किया तो गड़बड़ न हो जाए।

शिवानी: कॉल details तो वह लोग वैसे भी चेक करेंगे। वैसे कोई issue नहीं है। मैंने सच में अमित से मिलने से पहले यहाँ बैठी थी। Double minded थी कि उससे मिलने जाना ठीक रहेगा या नहीं। थोड़ी देर में उसका कॉल आया था यह बताने के लिए कि वह घर से मिलने के लिए निकल रहा है।

Me: काश तू मिलने को मन कर देती।

शिवानी: हाँ मुझे भी अब यही लग रहा है। मगर अब जो हो गया उसको बदल नहीं सकती। यह भी है कि मैं अमित को अब छोडूंगी नहीं।

थोड़ी देर बाद हम लोग भी मार्किट से घर आ गए।

Me: शिवानी अब रेस्ट कर।

शिवानी: हाँ

शिवानी Bed पर लेट गयी और थोड़ी देर बाद वह रोने लगी।

मैं उसके पास गयी और पूछा “क्या हुआ शिवानी?

आगे की कहानी के लिए यहाँ क्लिक करें

साल्ट (SALT) के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click करें

इस कहानी को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

लाइम सोडा – Nisha Don’t do this

Nisha: Hi.. Nisha Nisha Avantika की तरफ हाथ बढ़ाते हुए बोलती है Avantika: मैंने आपको कहीं...

लाइम सोडा – Bharat Kapoor ने भी case लेने से मना कर दिया

Avantika (on phone): Lawyer ने case लेने से मना कर दिया.. बोल रहा है...

लाइम सोडा – Lawyer ने case लेने से मना कर दिया

Anita car drive करते हुए एक घर में जाती है, घर में रखे New...

- A word from our sponsor -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here